PM Shram Yogi Mandhan Yojana: ऐसे मिलेंगे सभी को 3,000/- रूपये हर माह

PM Shram Yogi Mandhan Yojana: दोस्तों आपको बता दें की भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के श्रमिक जिनकी मासिक आय 15,000/- रुपये से कम है इस योजना के तहत पात्र माने जायेंगे |

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक बीमा आधारित योजना है जिसके अन्दर आपको प्रतिमाह अपनी उम्र के अनुसार कंट्रीब्यूट करना होता है फायदे की बाद यह है की आप जितना कंट्रीब्यूशन करेंगे उतना ही केंद्र सरकार आपके अकाउंट में कंट्रीब्यूट करेगी और 60 वर्ष की उम्र पूर्ण होने पर प्रति माह 3,000/- रुपये की दर से आपको पेंशन दी जाएगी |

इस पोस्ट में हम आपको इस योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराएँगे, जिसमे इसकी पात्रता की शर्ते, उम्र के अनुसार कॉन्ट्रिब्यूशन रेट लिस्ट व कॉन्ट्रिब्यूशन के बाद इससे मिलने वाले फायदे के बारें में बताएँगे |

पीएम श्रम योगी मानधन योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना जिसके अनुसार श्रमिक की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर उसके अकाउंट में ऑटोमेटिक DBT के माध्यम से प्रति माह 3,000/- रुपये हस्तांतरित कर दिए जाते है | यदि किसी कारणवश ग्राहक की मृत्यु हो जाती है उस स्थिति में लाभ का 50% पति या पत्नी को ही दिया जायेगा | PM Shram Yogi Mandhan Yojana

PM Shram Yogi Mandhan Yojana

यह भी पढ़ें:- Shramik Card Benefits 2024: कार्ड एक, लाभ अनेक

कौन होगा पात्र?

जैसा की हम सब जानते है की प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लिए बनाई गयी है इसलिए इस योजना के तहत निम्न प्रकार के ही लाभार्थी पात्र हो सकते है | असंगठित क्षेत्र के ऐसे श्रमिक जो अधिकतर घर से काम करने वाले जैसे_ रेहड़ी-पटरी वाले, मिड-डे मील वर्कर, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्टा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर, स्वयं का खाता रखने वाले, कृषि मजदूर, निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, हथकरघा मजदूर, चमड़ा मजदूर, ऑडियो-विजुअल कामगार और इसी तरह के अन्य व्यवसायों में लगे हुए व्यक्ति इस योजना के तहत पात्र होंगे |

कौन होगा अपात्र?
  • लाभार्थी आयकर दाता न हो |
  • लाभार्थी की मासिक आय 15,000/- रुपये से अधिक न हो |
  • कोई अन्य नई पेंशन योजना (NPS), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत पहले बीमा न हो |
  • 18 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिक इस योजना के तहत पात्र नहीं है |

How much contribution will be required

प्रवेश आयु पेंशन आयु सदस्य मासिक अंशदान (रु.) केन्द्र सरकार का मासिक अंशदान (रु.) कुल मासिक अंशदान (रु.)
(1) (2) (3) (4) (5)= (3)+(4)
18 60 55 55 110
19 60 58 58 116
20 60 61 61 122
21 60 64 64 128
22 60 68 68 136
23 60 72 72 144
24 60 76 76 152
25 60 80 80 160
26 60 85 85 170
27 60 90 90 180
28 60 95 95 190
29 60 100 100 200
30 60 105 105 210
31 60 110 110 220
32 60 120 120 240
33 60 130 130 260
34 60 140 140 280
35 60 150 150 300
36 60 160 160 320
37 60 170 170 340
38 60 180 180 360
39 60 190 190 380
40 60 200 200 400

How to Apply for PM Shram Yogi Mandhan Yojana

  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन के लिए सर्विस के सेक्शन में जाकर New Enrollment के आप्शन पर क्लिक करें |
  • स्वयं से आवेदन करने के लिए Self Enrollment के आप्शन पर दर्ज करें |
  • दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
  • लॉग इन पेज के अन्दर Service के सेक्शन में जाएँ और Enrollment के आप्शन पर क्लिक करें |
  • योजना के सिलेक्शन में PradhanMantri Shram Yogi Mandhan Yojana का सिलेक्शन करें |
  • यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड पहले से है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ हम आपको ई-श्रम कार्ड से पीएम श्रम योगी मानधन योजना में कैसे आवेदन कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |

1. Enrollment Form

👉Personal Detail

  • ई-श्रम कार्ड संख्या/ UAN Number दर्ज करें |
  • आवेदक की जन्मतिथि दर्ज करें |
  • आवेदक अपना आधार संख्या दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आपका नाम व जेंडर आधार कार्ड के माध्यम से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएँगी |
  • ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करें |

👉Address Detail

  • आवेदक अपने राज्य व जनपद का सिलेक्शन करें |
  • पिनकोड दर्ज करें |
  • क्या आप पूर्वोत्तर राज्यों से है? Yes या No में सिलेक्शन करें |

👉Other Detail

  • E-Shram Card से आपकी केटेगरी का सिलेक्शन ऑटोमेटिक हो जायेगा |
  • अपने व्यवसाय का सिलेक्शन करें |
  • क्या आप ई पेंशन योजना (NPS), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) योजना या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य है? Yes या No में उत्तर दें |
  • क्या आप आयकर दाता है Yes या No में उत्तर दें |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • सबमिट करने के बाद आपको आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन करना होगा |
  • OTP या फिंगरप्रिंट के माध्यम से आपको आपका आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन कर लेना है |
  • ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस कम्पलीट हो जाने पर आपका पेंशन अकाउंट नंबर जनरेट होकर आ जायेगा |
  • आपको पेंशन कब से मिलेगी व प्रति माह कितना कॉन्ट्रिब्यूशन करना होगा यह सब आपको स्क्रीन पर देखने को मिल जायेगा |

2. Fill Bank & Nominee Detail

  • पेंशन के लिए किया जाने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन आप कितने माह पर जमा करना चाहते है सिलेक्शन करें जैसे_
    • प्रति माह
    • तीन माह पर
    • छः माह पर
    • 12 माह पर
  • आपकी बैंक डिटेल आपके eShram Card से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी |
  • अपनी बैंक का IFSC कोड वेरीफाई करें |
  • बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें |
  • बैंक का अकाउंट का प्रकार दर्ज करें |
  • नॉमिनी के डिटेल में नॉमिनी का नाम दर्ज करे |
  • नॉमिनी का आवेदक के साथ सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
  • नॉमिनी की डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें |
  • यदि नॉमिनी नाबालिक है तो अभिभावक का नाम दर्ज करें |
  • नॉमिनी की वैवाहिक स्थिति दर्ज करें |
  • यदि नॉमिनी विवाहित है तो पति या पत्नी का नाम दर्ज करें |
  • ध्यान रहे की पहले महीने की क़िस्त आपको ऑनलाइन आवेदन करने के समय ही जमा करना होना है और बाकी सभी किस्ते आपके अकाउंट से स्वतः काट ली जाती है; यदि किसी कारणवश अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता हो तो 10/- रुपये पेनल्टी के रूप अतिरिक्त काट लिए जाते है |
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Submit & Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |

3. Download Mandate Form

  • सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म भरा हुआ आ जायेगा उसको डाउनलोड कर लें और उस पर अपने डिजिटल साइन कर लें |
  • पीडीऍफ़ पर डिजिटल साइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
https://www.sarkaridna.com/tools/

4. Upload Mandate Form

  • मैंडेट फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उस पर आवश्यक जगहों पर अपने डिजिटल सिग्नेचर करने के बाद पुनः वेबसाइट पर जाकर अपलोड करें व Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

5. Payment

  • पेमेंट के सेक्शन में यहाँ आपको अपनी पहली मासिक क़िस्त का पैसा ऑनलाइन ही जमा करना होगा उसके बाद की किस्तों का पैसा आपके अकाउंट से सीधे काट लिया जायेगा |
  • पेमेंट करने के लिए Pay Using Payment Getaway के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यहाँ पर आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग व किसी UPI से पेमेंट कर सकते है |

6. Download Card

  • जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जायेगा आपका प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का कार्ड स्वतः जनरेट होकर आ जायेगा |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. PM श्रम योगी मानधन योजना में कब तक कॉन्ट्रिब्यूशन करना होता है?
  2. मानधन योजना में मिनिमम और अधिकतम कितना कॉन्ट्रिब्यूशन करना होता है?
  3. कितने वर्षों बाद इस योजना के तहत पेंशन प्रारंभ हो जाती है?
  4. पीएम मानधन योजना की पात्रता की शर्ते क्या है?
  5. यदि किसी कारणवश आवेदक की मृत्यु हो जाती है इसका पैसा किसको मिलेगा?
  6. क्या आवेदक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बकाया किस्ते जमा करना अनिवार्य है?