PM Kisan Yojana Update Process: आई बड़ी अपडेट

PM Kisan Yojana Update Process: आज की डेट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पोर्टल अपडेट के कारण अब आप घर बैठे किसी भी प्रकार का संसोधन कर सकते है | दोस्तों आपको बता दूं की पीएम किसान योजना की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से पहली क़िस्त ट्रान्सफर करके की थी जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दो गुनी करना था |

इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को प्रतिवर्ष 6000/- रुपये तीन बराबर किस्तों में दिए जाते है जिसके लिए प्रत्येक किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है | कभी-कभी ऑनलाइन में गलत सूचना दर्ज करने के कारण आवेदकों के एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो जाते है जिसका मुख्य कारण दस्तावेजों की कॉपी क्लियर अपलोड न होना |

आज हम आपको पीएम किसान योजना के रिजेक्टेड एप्लीकेशन फॉर्म को घर बैठे कैसे संसोधन कर सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड न होने के कारण निरस्त हुए फॉर्म में पुनः डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें, पहले से रजिस्टर्ड एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें आदि | PM Kisan Yojana Update Process

आज के समय में आप घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल से आप कई सुविधाओं का लाभ एक साथ ले सकते है जैसे_

  • ई-केवाईसी |
  • न्यू रजिस्ट्रेशन |
  • एप्लीकेशन स्टेटस |
  • अपडेट रिजेक्टेड एप्लीकेशन |
  • मोबाइल नंबर अपडेट |
  • ऑनलाइन रिफंड |
  • बेनेफिसिअरी लिस्ट आदि |

PM Kisan Yojana Update Process

यह भी पढ़ें:- PM Kisan Mobile Number Update: आ गया नया प्रोसेस

यदि आपका भी एप्लीकेशन फॉर्म डॉक्यूमेंट मैच न होने के कारण निरस्त हो गया है तो आप प[पोस्ट के माध्यम से नीचे बताये प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और पुनः घर बैठे क्लियर डॉक्यूमेंट संलग्न करके योजना का लाभ प्राप्त करें | PM Kisan Yojana Update Process

How to Update PM Kisan Application

  • https://pmkisan.gov.in/
  • संसोधन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Updation of Self Registered Farmers के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Search पर क्लिक करें |
  • मोबाइल OTP दर्ज करके Get Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार ओटीपी दर्ज करके Submit for Authentication के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Authentication करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा जिसमे आप भर बैठे कुछ भी संसोधन कर सकते है जैसे_
    • अपने गाँव का नाम
    • राशन कार्ड संख्या
    • मोबाइल नंबर
    • लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी आदि |

How to Complete Land Seeding Process

  • सबसे पहले अपनी खतौनी को डाउनलोड कर के रख लें |
  • खाता संख्या, गाटा संख्या व क्षेत्रफल दर्ज करें |
  • लैंड ट्रान्सफर स्टेटस की डेट सेलेक्ट करें |
  • लैंड ट्रान्सफर का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे_
    • पिता की मृत्यु के बाद
    • पति की मृत्यु के बाद
    • विरासत
    • खरीदी(Purchase)
    • उपहार(Gift)
    • सरकार द्वारा Allotment
  • लैंड विजिटिंग डेट दर्ज करें |
  • यदि जमीन पट्टे पर है तो पट्टा नंबर दर्ज करें |
  • खतौनी की कॉपी अपलोड करें(फाइल का प्रकार PDF में और फाइल का साइज़ 200KB से अधिक नहीं होना चाहिए) |

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के बाद भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है?
  2. एक से अधिक खतौनी को कैसे ऐड करें?
  3. लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कैसे पता करे ?
  4. PM किसान योजना में डॉक्यूमेंट कैसे अपडेट करें?
  5. डॉक्यूमेंट अपडेट होने के कितने दिन बाद आवेदन अप्रूव हो जाता है?