PM Kisan Yojana की 13 वीं किस्त जारी , इस किस्त में खुशियों की बौछार

PM Kisan Yojana 13th Installment

PM Kisan Yojana 13th Kist :  प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बार होली में किसानों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है ! 27 फरवरी 2023 को 13 वीं किस्त का पैसा किसानो के खाते में ट्रांसफर कर दिया है ! साथ में यह भी कहा है कि यह किस्त किसानों के लिए भरपूर खुशियाँ लेकर आयी है ! इससे किसानो की आय में बढ़ोत्तरी आएगी ! और उन्हें कृषि कार्य करने में सुविधा मिलेगी ! 

इस बार भारत के 8 करोड़ किसानों को 13 वीं किस्त भेजी गयी है ! यह किस्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से 16 करोड़ रुपये किसानों के सीधे खाते में भेजे गए हैं ! जैसा की आप सभी को पता है कि पीएम किसान योजना की किस्त हर बार की भांति एक नयी फसल की शुरुआत में ही भेज दिया जाता है ! जिससे सभी किसान फसलों की समय से बुवाई , कटाई आदि काम कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : Pm kisan 13th Installment Date 27 Feb 2023, किस्तों के साथ यह भी फायदे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सबसे खाश बात यह है कि यह किस्त किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती है ! जिससे किस्तों के कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! तथा एक नयी फसल की शुरुआत करने से पहले ही किसानों के खाते में पैसा भेज दिया जाता है! 

 पीएम किसान योजाना बिग अपडेट 

सभी किसान भाइयों को पता है कि यह केंद्र सरकार किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजाना चला रही है ! किसानों के कृषि कार्यों में कोई दिक्कत न आये! जिसके लिए प्रति चार महीने पर 2 -2 हजार रुपये की किस्त किसानों के सीधे खाते में भेजती है ! यानि प्रति वर्ष 6000 रुपये भेज कर किसानों की आर्थिक मदद करती है ! 

किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गयी ! इस बार योजना के चार वर्ष पूरे होने पर होली के उपलक्ष्य में 27 फरवरी 2023 को 13 वीं किस्त DBT माध्यम से जारी कर दी है ! इस बार 8 करोड़ किसानों कोPM Kisan Yojana 13th Kist से लाभान्वित किया गया है !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसानों के लिए होली में खुशियों की बौछार लेकर आयी 13 वीं किस्त 

इसी के साथ सबसे बड़ी अपडेट यह है कि इस बार बहुत से किसानों की किस्त रुक गयी हैं!  जिसका कारण उनके आवेदन स्टेटस में गड़बड़ी होना है ! किस्त के अटकने से बहुत से किसान परेशान हैं ! उनको बताना चाहूँगा कि परेशान होने की जरुरत नहीं है ! आज हम आपको इस पोस्ट में जिस कारण से किस्त रुकती है उसे कैसे साल्व किया जा सके, इसका प्रोसेस बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फालो करें ! 

इन किसानों को नहीं मिल पायी 13 वीं किस्त 

जैसा की कृषि मंत्रालय ने पहले ही यह सूचना जारी किया था कि जिन किसानों के आवेदन स्टेटस में Land seeding तथा KYC की जगह पर NO दिख रहा है ! उनकी किस्त नहीं आएगी , ऐसे सभी किसान अपने स्टेटस को अपडेट करा लें ! जिससे उनकी किस्त में कोई रुकावट ना आये ! उत्तरप्रदेश पूर्वांचल जिलों में कई लाभार्थी किसानों की किस्त रुक गयी है! इसका आकड़ा लगभग 25 से 30 प्रतिशत के बीच बताया जा रहा है ! 

जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि आप सभी को बता दें ! कि इस किस्त का लाभ पाने के लिए आज ही नजदीक के CSC सेंटर जाकर आधार के साथ kyc पूर्ण कराएँ ! तथा कृषि विभाग कार्यालय में जाकर भूमि से सम्बंधित कागज जमा करके भू सत्यापन (Land seeding )अवश्य करा लें ! यह प्रक्रिया पूर्ण  हो जाने के बाद अगली किस्त के साथ यह किस्त भी जारी कर दी जाएगी ! PM Kisan Yojana 13th Kist

यह भी पढ़ें : पीएम किसान योजना आयी 13 वीं किश्त , किसानो को मिली बड़ी संख्या में राहत 

PM Kisan Yojana 13th Kist स्टेटस कैसे देखें 

जिस की आप सभी को पता है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने 13 वीं किस्त 27 फरवरी 2023 को जारी कर दिया हैं ! इसमें लगभग 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किया गया है ! वह सभी लाभान्वित किसान PM Kisan Yojana 13th Kist status  कैसे चेक करें जिसका प्रोसेस आज हम  आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करें ! 

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजन की आधिकारिक वेबसाइट इंटर करना है ! या डायरेक्ट पेज पर पहुचने के लिए इस लिंक pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus पर क्लिक करना है !
  • click करने पर कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 
PM Kisan Yojana 13th Kist
PM Kisan Yojana 13th Kist
  • इस नए पेज में आपके पास दो आप्शन खुलकर आयेंगे , मोबाइल नम्बर या रजिस्ट्रेशन नम्बर ! आपके पास मौजूद किसी एक के आगे टिक करके वैल्यू इंटर कर देना है ! 
  • वैल्यू इंटर करने के बाद दिया गया कैप्चा कोड कैप्चा बॉक्स में डालना है ! और Get Data के टैब पर क्लिक कर देना है ! क्ल्सिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा ! 
  • जिसमें ऊपर लाभार्थी का विवरण जैसे – नाम , पिता का नाम , पता , आधार विवरण ( kyc ) बैंक विवरण , भू विवरण ( Land Seeding) आदि की जानकारी दे गयी होगी !
  • तथा विवरण के ठीक नीचे लाभार्थी की किस्तों का विवरण दिया होगा ! जिसमें अब तक कितनी किस्तें सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो चुकी हैं ! या कितनी पेंडिंग हैं आदि की जानकारी दी गयी होगी ! 
  • इस प्रकार से आप PM Kisan Yojana 13th Kist का स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं ! 

यह भी जरुरी है : UP Family Id Registration 2023, फैमिली आईडी से मिलेंगे रोजगार

निष्कर्ष- PM Kisan Yojana 13th Kist

दोस्तों आज आप सभी तक PM Kisan Yojana 13th Kist की जानकारी पहुचाई गयी है ! तथा स्टेटस चेक करने के बारे में भी विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपक समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है ,तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !