किसान ट्रेक्टर योजना क्या है ?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि भारत एक कृषि प्रधान और विकासशील देश है! जहाँ पर 60% आबादी कृषि कार्यों में ही संलग्न है ! इसके बावजूद भारत में प्रति हेक्टयेर फसल उत्पादन बहुत कम है ! इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा किसान ट्रेक्टर योजना के अंतर्गत ! देश के किसानो को ट्रैक्टर खरीदने के लिए लोन पर 50% तक की सब्सिडी प्रदान की योजना बना रही है! ताकि देश का अन्नदाता किसान वर्ग बड़ी आसनी से खेती में ट्रैक्टर का उपयोग ! खेती बाड़ी और खेती से जुड़े अन्य कार्यो के लिए कर सके ! और किसानो की जिंदगी में सुधार हो सके !
PM किसान सम्माननिधि योजना – यहाँ से करें अप्लाई
दोस्तों खेती बाड़ी में ट्रैक्टर एक ऐसी मशीनरी है जो फसल कि उत्पादकता एवं उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि और कृषि में होने वाले व्यय को कम करता है ! इसके अलावा यह माल की ढुलाई के भी कार्य आता है ! जो कि किसानों की अतिरिक्त आमदनी का भी स्तोत्र है ! अपने आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि PM Kisan Tractor Yojana क्या है ! और अगर आप एक किसान हैं ! तो आप इस योजना के अंतर्गत online/offline आवेदन कैसे कर सकते है ! और कैसे आप भी 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार से प्राप्त कर पायेंगे ! जो की सरकार द्वारा ट्रेक्टर की ख़रीद पर मुहैया करायी जाती है! और इसके साथ इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी !
यह भी पढ़ें – PM kisan new registration,स्टार्ट ऐसे कराएँ रजिस्ट्रेशन मिलेगा पूरा पैसा
किसान ट्रेक्टर योजना को क्यों लाना चाहती है सरकार ?
केंद्र सरकार किसानों की उन्नति एवं खुशहाली के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह कई योजनाएं चला रही है! जिसमें किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है ! साथ ही साथ समय समय पर विभिन्न कृषि कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार द्वारा उन्नत उत्पादन एवं प्रयोग करने वाले किसानों को कृषि उपकरण एवं सहायता राशि प्रदान कराके उनके कार्य को भी प्रोत्साहित किया जाता है ! ऐसे में बहुत से ऐसे कारण है जिसकी वजह से सरकार इस योजना को धरातल पर उतारकर इसका सीधा लाभ किसानों को देना चाहती है !
Pan Card Updates Highlights
Article Name
Pan Card Correction/Update
Department
Income Tax
Portal
e-filling
Year
2023
Beneficiary
All Indian Citizens
Official Website
click here
किसान ट्रेक्टर योजना लाये जाने के मुख्य कारण :
- छोटे एवं सीमान्त किसानों की पुनर्स्थापना करने के उद्देश्य से इस योजना को क्रियान्वित करना चाहती है !
- केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और दुगनी करने के उद्देश्य के तहत इस योजना को लाया गया है !
- देश के अन्दर छोटे एवं सीमान्त किसानों को खेती बाड़ी कर के अपनी आय में वृद्धि करने के अवसर प्राप्त हो सके! और खेती के अतिरिक्त भी उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें !
- सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा लगातार कई योजनाएं चला रही है ! जैसे की किसान समान्निधि योजना इत्यादि उसी तर्ज पर इस योजना को भी किसानो की उन्नति एवं खुशहाली के मद्देनजर लाया गया है !
- सभी किसानों को खेती के लिए बीच, खाद के अलावा कई तरह की मशीनों की भी जरूरत पड़ती है ! जो की अगर उनके पास ना हो तो उनकी कृषि लागत कई गुना बढ़ जाती है इस विषय को ध्यान में रखकर इस योजना को लाया गया है !
- किसान ट्रैक्टर की मदद से ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सकें ! और देश के अन्दर प्रति हेक्टेयर किसानों की पैदावार एवं आय में इजाफ़ा हो सके इस उद्देश्य से इस योजना को लाया गया है!
- क्योंकी भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ पर कृषि पर आधारित आबादी अधिक है ऐसे में उन लोगों को कृषि करने का प्रोत्साहन मिल सके और उनका कृषि कार्य सरल एवं आसान एवं सुविधाजनक हो सके !
किसान ट्रेक्टर योजना के लाभ :
- ट्रेक्टर किसानों की उन्नति एवं आय में वृद्धि का कारक है ! जिससे छोटे एवं सीमान्त किसानों की कृषि क्षेत्र में पुनार्स्थांपना हो सकेगी !
- किसान ट्रैक्टर योजना में लाभ उन किसानो को होगा जिनके पास ट्रेक्टर नहीं है! और वो इन मशीनो का उपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करना चाहते है !
- Kisan Tractor Yojana में आवेदन करने पर 20 से 50 प्रतिशत की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में आवेदक को प्रदान की जाएगी ! यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की बैंक खाता आधार कार्ड से जरूर जुड़ा होना चाहिए !
- सरकार के मुताबिक़ महिला आवेदनकर्ता होने पर लाभ अधिक दिया जायेगा !
- किसान आवेदक योजना के तहत आवेदन में पास होने के तुरंत बाद ट्रेक्टर ले सकते है !
- Kisan Tractor Yojana आवेदन की स्वीकृति के बाद आप उसके साथ के औजारों के लिए भी आवेदन कर सकते है ! उन औजारों पर भी सब्सिडी देने का प्रावधान कुछ राज्यों ने किया है !
- योजना में किसानो को ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन की सुविधा प्रदान की जाती है! बाकि पैसा किसान लोन के जरिये चुकता कर सकते है !
- यह योजना किसानों को अतिरिक्त लाभ भी मुहैया कराएगी क्योंकी ट्रेक्टर एक ऐसी मशीनरी है ! जिसका उपयोग न कवक कृषि क्षेत्र में इसके अलावा माल की ढुलाई इत्यादि में भी किया जाता है ! जिसके एवज में किसानों को मुनाफ़ा होना तय है !
किसान ट्रेक्टर योजना की विशेषताएं एवं तथ्य :
- इस योजना को मुख्य रूप से छोटे एवं सीमान्त किसानों पर ही केन्द्रित किया जाएगा ! आज भी जिनके पास कृषि के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं है !
- सरकार की तरफ से ये सब्सिडी 1 ट्रैक्टर खरीदने पर ही दी जाएगी ! एक से अधिक अथवा इस योजना के तहत दूसरा ट्रेक्टर ख़रीदने पर सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाएगा !
- किसान ट्रेक्टर योजना के अंतर्गत अगर कोई किसान ट्रेक्टर खरीदना चाहता है! तो वह सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त कर सकता है !
- इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए !
- योजना के अंतर्गत आवेदक को आवेदन सम्बन्धी सभी शर्तो को पूरा करना अनिवार्य होगा !
- आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय भी तय की गयी है !जो अलग अलग राज्य द्वारा निर्धारित की जाती है ! उस आय वर्ग के अंतर्गत आने वाले ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे !
- किसान ट्रेक्टर योजना के तहत, कुल लागत का 20% से 50% प्रतिशत सरकार की तरफ से ट्रेक्टर खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में मुहैया कराया जाएगा !
- किसान ट्रेक्टर योजना के अंतर्गत सब्सिडी ट्रेक्टर की कुल कीमत पर निर्भर करेगी जो की 20% से 50% के मध्य हो सकती है !
- tractor yojana में आवेदन करने के लिए या तो CSC सेंटर से संपर्क करना होगा या आवेदन ऑनलाइन भी किये जा सकते है!
- किसान ट्रेक्टर योजना के अंतर्गत कुछ राज्यों में ऑनलाइन फॉर्म भी स्वीकार किये जाते है !
- योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही दिया जाएगा जिनके पास पहले से ट्रेक्टर नहीं है !
- आवेदन की स्वीकृति हो जाने के बाद आप ट्रेक्टर के साथ उपयोग किये जाने वाले सहायक उपकरण जैसे की ट्राली, हार्वेस्टर इत्यादि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं ! इसका भी प्रावधान कुछ राज्यों ने किया है !
किसान ट्रेक्टर योज़ना के लिए योग्यता :
- आवेदक इस योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना में आवेदन करने के लिए जमीन के कागजात आवेदनकर्ता के नाम पर होने जरुरी है!
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को इस बात का ध्यान रखना होगा की कही उसने पिछले 7 सालों में किसी सरकारी योजना का लाभ तो नहीं लिया है !
- इस योजन PM Kisan Tractor Yojana में आवेदक के पास बैंक अकाउंट (Bank Account) व् आधार कार्ड(Adhar Card) जरुरी है !
Kisan Tractor Yojana के लिए दस्तावेज :
Kisan Tractor Yojana Registration 2021 के लिए आवेदन करने पर आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ! इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास ये सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से होना आवश्यक है !
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ज़मीन के कागज़ात/भूमि का दस्तावेजी प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण – /पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान कार्ड/पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे उठाएं योजना का लाभ :
सरकार द्वारा सिर्फ एक ट्रैक्टर की ख़रीद पर ही सब्सिडी दी जाती है! अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं! तो आपके पास किसान आधार कार्ड, जमीन के कागज, बैंक की डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए! इस योजना के तहत किसान किसी भी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आप अपना आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करा सकते हैं! कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहाँ पर kisan ट्रेक्टर योजना के अंतर्गत online आवेदन भी स्वीकार किये जाते हैं यदि आप उन राज्यों से है तो आप अपना आवेदन online भी कर सकते है !
Kisan Tractor Yojana 2021 Online Registration
आवेदन प्रक्रिया (Online Process)-
किसान ट्रैक्टर योजना online और offline, दोनों प्रकार से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है! नीचे आपको दोनों प्रकार से आवेदन करने की प्रक्रिया दी गई है!
किसान ट्रैक्टर योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया :
ऑफ लाइन करने के लिए किसान को सबसे पहले कृषि विभाग या फिर अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाना होगा ! यहां जाने के बाद प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) से जुड़ा आवेदन फॉर्म प्राप्त करें! आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, फोन नंबर आदि को भरें ! मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को आवेदन फॉर्म संलग्न कर दें! और इसे जन सेवा केंद्र में ही जमा कर दें!
किसान ट्रैक्टर योजना ऑनलाइन आवेदन 2021 प्रक्रिया :
किसान ट्रैक्टर योजना 2021 (PM Kisan Tractor Yojana) का लाभार्थी बनने हेतु आप ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन कर सकते हैं! फ़िलहाल कुछ ही राज्यों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है!
Sikho aur Kamao Yojana Salary Highlights
12 वीं पास युवाओं को
8000 /- ( प्रतिमाह )
आईटीआई पास युवाओं को
8500/- ( प्रतिमाह )
डिप्लोमा पास युवाओं को
9000/- ( प्रतिमाह )
स्नातक / ग्रेजुएट
9000/- ( प्रतिमाह )
परास्नातक / पोस्ट ग्रेजुएट
10000/- ( प्रतिमाह )