पीएम किसान सम्मान निधि: दोस्तों आप लोगो को बता दें की देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद नई सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 17वीं क़िस्त की फाइनल डेट जारी कर दिया है जिसका पैसा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से बटन दबा कर भेजा जायेगा |
PM किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष किसानों को 6000/- रुपये तीन बराबर किस्तों में दी जाती है | इस योजना का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 फ़रवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से किया गया था तथा योजना के शुभारम्भ के समय देश के 1 करोड़ से भी अधिक किसानों के खातों में 2000/- रुपये की पहली क़िस्त DBT के माध्यम से ट्रान्सफर करके की गई लेकिन वर्तमान समय में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 9.3 करोड़ हो गयी है |
दोस्तों हम सभी जानते है की PM किसान का पैसा DBT के माध्यम से आता है लेकिन क्या आप जानते है की प्रधानमंत्री किसान योजना की 17वीं क़िस्त का पैसा कितना आयेगा, यदि नहीं पता तो आप भी घर बैठे DBT के पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है | इस पोस्ट में हम आपको DBT पोर्टल पर जाकर PM किसान का पैसा कैसे चेक करना है उसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
👉For check the status of PM Kisan, click on the link given below👇
यह भी पढ़ें:- PM Kisan 17th Installment 2024: आ गई नई डेट, इस दिन होगी जारी
What is DBT?
Direct Benefit Transfer(DBT) का प्रयोग सर्वप्रथम 2013 में केंद्र सरकार ने इसका किया था, यह एक प्रकार का कंप्यूटर जनरेटेड सिस्टम है जो सरकार से लाभार्थियों तक अपनी सीधी पहुँच रखता है, यानि इसका मुख्य कार्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक सीधे पहुँचाना होता है | इस कार्यक्रम को लागू होते ही देश में बिचौलियों का काम समाप्त हो गया और भ्रष्टाचार को रोकने में बेहद सफलता मिली | पीएम किसान सम्मान निधि
How to Check 17th PM Kisan Installment Status
- PM किसान का स्टेटस देखने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल का प्रयोग करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- https://pmkisan.gov.in/
- “Know Your Status” के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना रजिस्ट्रेशन संख्या व कैप्चा कोड दर्ज करके Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Get Detail के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Check PM Kisan status on PFMS Portal
Public Financial Management System(PFMS) भारत सरकार का वित्त पोर्टल है जिसके माध्यम से करोड़ो लोगो को एक साथ DBT के माध्यम से पैसा भेज सकती है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से PFMS पोर्टल से पीएम किसान सम्मान निधि का 17वीं क़िस्त का पैसा कैसे चेक कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
- https://pfms.nic.in/Home.aspx
- Payment Status>>DBT Status Tracker के आप्शन पर क्लिक करें |
- Category के सेक्शन में PM KISAN के आप्शन को चुने |
- DBT Status में Payment या Beneficiary Validation में से किसी एक को सेलेक्ट करें |
- Application ID या Beneficiary Code में किसी एक की वैल्यू दर्ज करें |
- एप्लीकेशन आईडी में पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Check Aadhar Mapping
ध्यान रहे की DBT के माध्यम से वही व्यक्ति लाभ ले सकता है जिसका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है | यदि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से नहीं लिंक है तो आप DBT द्वारा दी जाने वाली किसी स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसका पूरा प्रोसेस भी बताएँगे की घर बैठे हमारा अकाउंट हमारे आधार कार्ड से लिंक है या नहीं |
- https://www.npci.org.in/
- Category के सेक्शन में Consumer के आप्शन पर क्लिक करें |
- Bharat Aadhar Seeding Enabler(BASE) के आप्शन का सिलेक्शन करें |
- आधार नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करके Check Status के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ पर आपका आधार आपके जिस भी बैंक अकाउंट से लिंक होगा उस बैंक का नाम शो होगा |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- PM किसान योजना की ई-केवाईसी कैसे करें?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लैंड सीडिंग की समस्या को कैसे सॉल्व करें?
- किसान सम्मान निधि के पंजीकरण की स्थिति कैसे देखें?
- PM किसान योजना की ग्राम पंचायत की सूची कैसे देखें?
- PFMS पोर्टल से DBT का पैसा कैसे चेक करें?
- आधार मैपिंग कैसे पता करें?