PM kisan samman nidhi योजना तुरंत करें e-KYC वर्ना नहीं मिलेगा लाभ

PM किसान सम्माननिधि e kyc अपडेट क्या है ?

दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत अभी हाल में ही एक बड़ा अपडेट सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है! जिसके अंतर्गत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पोर्टल पर किसानों के लिए e kyc करने का विकल्प जारी किया गया है ! जो की अब पोर्टल पर पूरी तरह से एक्टिवेट भी हो गया है !

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह अपडेट क्या है, इसे क्यों जारी किया गया है, आने वाले समय से इस अपडेट के माध्यम से कौन से किसान प्रभावित होंगे, इसके लाभ क्या है, और भी बहुत कुछ इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें जिससे की आपको सही एवं सटीक जानकारी मिल सके ! और आप भी अपना e kyc अपडेट करा सकें जिससे कि आने वाले समय में योजना का लाभ आपको निरंतर सुचारू रूप से मिलता रह सके !

जिन लोगों का अकाउंट प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आधार कार्ड से लिंक नहीं ऐसे सभी लोगों के लिए e kyc का update जारी किया गया है ! जिससे कि वे सभी लोग अपने अकाउंट को aadhar card से लिंक करा सकें ! और बिना किसी रुकावट के योजना का लाभ प्राप्त करते रह सकें !

क्यों जारी किया गया e kyc update :

जैसा कि आप सभी किसान मित्र जानते ही हैं कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा किसानों को 6000 रूपये प्रति वर्ष 2000 रूपये की तीन किश्तों में सीधा उन सभी किसानों के खाते में दिया जाता है ! जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के portal पर करा रखा है ! ऐसे में यह अपडेट उन किसानों के लिए लाया गया है जिनका aadhar नंबर उनके सम्मान्निधि योजना खाते से लिंक नहीं है !

ऐसे में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सरकार द्वारा पोर्टल पर यह अपडेट क्यों जारी किया गया है !

  • सरकार द्वारा जारी इस अपडेट से पोर्टल पर सही एवं संशोधित डाटा उपलब्ध हो सकेगा !
  • किसानों के आधार कार्ड सम्बन्धी सभी डिटेल्स पोर्टल पर उपलब्ध हो सकेंगी !
  • ई- के वाई सी के माध्यम से सरकार अपना डाटा संशोधित करना चाहती है ! जिससे कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी ऐसे किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है ! और जो पोर्टल पर अपडेट नहीं है ! वे किसान सूची से हट सकेंगे !

PM kisan e kyc update करने के लिए live विडियो देखें :

PM kisan e kyc के लाभ :

  • किसानों का सम्माननिधि खाता /अकाउंट आधार e kyc के माध्यम से आधार कार्ड से अपडेट हो सकेगा !
  • सम्माननिधि योजना के अंतर्गत e kyc करा चुके किसानों को योजना की धनराशि बिना किसी रुकावट के निरंतर मिलती रह सकेगी !
  • आधार e kyc के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना लाभ मिलने की प्रक्रिया और भी अधिक पारदर्शी हो सकेगी !
  • e kyc के माध्यम से किसान और सरकार का डाटा अपडेट हो सकेगा !
  • सरकार को लाभार्थियों की सभी डिटेल्स प्राप्त हो सकेंगी !
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार के पास लाभार्थियों का सही डाटा उपलब्ध हो सकेगा !
  • पात्र (आधार कार्ड धारक ) व्यक्ति ही योजना के अंतर्गत लाभार्थी हो सकेगा !

कैसे चेक करें आधार e kyc :

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा !
  • यहाँ पर आपको e कॉर्नर का विकल्प देखने को मिल जाएगा !
  • आपको BeneficiaryStatus के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस शो होगा !
किसान स्टेटस
किसान स्टेटस
  • अब यहाँ पर दिखाई दे रहे तीनों विकप्ल में आपको आधार नंबर को सेलेक्ट कर लेना है और गेट डाटा के विकल्प पर क्लिक लार देना है ! 
  • अगर आपका आधार नंबर रजिस्टर्ड होगा तो आपको आधार नंबर वेरिफाइड लिखा हुआ शो हो जाएगा !

किसान कैसे करें आधार e kyc :

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत जिन लोगों ने भी अपना आधार e kyc update नहीं करा रखा है ! वे लोग यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके योजना के अंतर्गत अपना आधार कार्ड e kyc अपडेट कर सकते है ! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिससे की योजना का लाभ आप लोगों को निरंतर मिलता रह सके !

  • आधार e kyc करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा !
PM kisan samman nidhi yojana
PM kisan samman nidhi yojana
  • यहाँ पर आपको किसान कॉर्नर पर e kyc का विकल्प देखने को मिल जाएगा जो की अभी जल्दी ही अपडेट हुआ है !
FARMER CORNER
FARMER CORNER
  • आपको e kyc के विकल्प पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक्क करेंगे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस शो होगा !
pm kisan samman nidhi e kyc
pm kisan samman nidhi e kyc
  • यहाँ पर आपको अपनी आधार संख्या और दिखाए जा रहे इमेज टेक्स्ट को डालना होगा ! और search के बटन पर click करना होगा ! अब आपके सामने आपका आधार नंबर verify होकर आ जाएगा !
  • इसी पेज पर आपको अपना अपने aadhar से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है ! और गेट otp के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको otp मिल जाएगा ! इस otp को आपको otp box में फिल करना होगा !
  • अब आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा !
  • कुछ इस प्रकार आपका किसान सम्माननिधि e kyc अपडेट हो जाएगा !

PM kisan samman nidhi योजना क्या है ?

PM kisan samman nidhi प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है! जिसे 1 दिसम्बर 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया था ! इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे एवं सीमान्त किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम कृषि भूमि उपलब्ध है को रखा जाना सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया था ! जिससे कि किसानों की आथिक उन्नति हो सके और उनके कृषि कार्यों को बल मिल सके !

ऐसे किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता चार किश्तों में प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है ! और अब इस योजना के अंतर्गत अन्य किसानों को भी सम्मिलित कर लिया गया है ! देश का किसान वर्ग प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना से जुड़कर इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से लगातार लाभ प्राप्त कर रहा है ! और भविष्य में भी इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक सहायता की जाती रहेगी !

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें!

PM kisan samman nidhi योजना FAQs :

प्रश्न 1. PM किसान e kyc कैसे करें ?

उत्तर . PM किसान e kyc को किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर किया जा सकता है !

प्रश्न 2. क्या PM किसान e kyc करना जरुरी है ?

उत्तर . हाँ किसानों के लिए e kyc करना बिलकुल आवश्यक है !

प्रश्न 3. e kyc अपडेट न करने से क्या होगा ?

उत्तर . e kyc update न करने से भविष्य में योजना के अंतर्गत मिलने वाला आर्थिक लाभ रुक सकता है !

प्रश्न 4. क्या किसान खुद से e kyc update कर सकते हैं ?

उत्तर . जी हाँ बिलकुल किसान चाहें तो अपना e kyc बिना कहीं गए खुद से update कर सकते हैं !

प्रश्न 5. आधार e kyc को क्यों लाया गया है ?

उत्तर . आधार e kyc का उद्देश्य किसानों के सम्माननिधि खाते को आधार से अपडेट करना है !

प्रश्न 6. किन किसानों को pm ksian yojana ekyc करना जरुरी है ?
 
उत्तर . पीएम किसान e kyc प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थी किसानों को करना जरुरी है! जिनका अकाउंट आधार से नहीं लिंक है !