पीएम किसान सम्मान निधि सुधार 2022: PM Kisan Correction

pm kisan,pm kisan online correction kaise karen,PM Kisan Correction,pm kisan correction is pending at state, pm kisan yojana, pm kisan correction online, pm kisan yojana online correction,  pm kisan correction is pending,pm kisan yojana correction online,pm kisan

देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किसानो के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है! इस योजना के तहत देश के सभी छोटे किसानो को उनकी फसलो की बुआई के लिए !और रख रखाव के लिए 6000 रूपये की राशि सालाना केंद्र सरकार की तरफ से दी जाती है ! Pm Kisan Yojana के तहत केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली यह राशि किसानो को 2000 रूपये की 3 आसान से किस्तों के रूप में दिया जाता है !

बता दिया जाये की इस किसान सम्मान निधि योजना में देश के बहुत से किसानो ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है! लेकिन यहाँ पर ध्यान देने  वाली बात यह है की बहुत से ऐसे किसान है! जिनका किसान योजना के अंतर्गत कुछ ना कुछ गलती या फिर डॉक्यूमेंट ना लगाने से पैसा आना रुक गया है !तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको किसान योजना के अंतर्गत अपना फॉर्म कैसे करेक्शन कर सकते है !इसके बारे में विस्तार से बात करने वाले है !बस आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे !PM Kisan Correction

Key High Lights  of PM Kisan Correction

Yojana PM Kisan Correction
Lounch By Narendra Modi
Ministry MINISTRY OF AGRICULTURE & FARMERS WELFARE
Beneficiary Indian Formers
Loan Money 10 lakh
Apply Process Online
Official Website https://pmkisan.gov.in/
Aim To Provide Financial Help For Poor Formers

Kisan Samman Nidhi Correction

ऐसे सभी लोग जिनका pm kisan एप्लीकेशन फॉर्म किसी ना किसी वजह से गलत हो गया है !और या फिर उसमें नाम पता या किसी और डिटेल्स में कुछ गलत है! जिसकी वजह से वे सभी किसान निधि की किस्तों को नही पा रहे है! तो सरकार फॉर्म में होने वाली ऐसे सभी गलतियों को सुधारने का मौका देती है ! सुधार करने के लिए आप अपने नजदीकी csc सेण्टर पर जाकर सुधार कर सकते है !या फिर आप खुद से pm kisan official वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म सुधार सकते है !

यदि आपने अपने फॉर्म में कोई गलत जानकारी फिल की है !तो आप इस खुद ही सुधार सकते है इसके लिए आपको योजना  से सम्बंधित ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर Edit Aadhaar Details से अपनी जानकारी को एडिट कर सकते है !अभी तक मिली ताजा जानकारी के हिसाब से देश के 9.89 करोड़ किसानो ने pm kisan  yojana के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ! ऐसे में यदि आपने इस योजना के लिए अभी तक अप्लाई नही किया है!तो आज ही आप इस योजना  में  अप्लाई करें PM Kisan Correction

यह भी पढ़े –PM Awas Yojana करोड़ों पक्के मकान बनकर हो चुके हैं तैयार, नियमों में हुआ बदलाव, अब हर घर के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं जानें पूरी जानकारी

पीएम किसान योजना के लाभ

  • प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रूपये की राशि किसानो को सालाना दी जाती है !
  • इस राशि के मिलने से छोटे किसानो को थोड़ी बहुत आर्थिक सहायता भी मिल जाती है !
  • इसके तहत किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी! से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है !
  • योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सीधे बैंक अकाउंट में दी जाती है !
  • pm kisan yojana किसानो को उनके उदेश्यों को पूरा करने में मदत करता है !
  • किसान सम्मान निधि के चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है !
  • योजना के माध्यम से किसानो को आर्थिक और सामाजिक दोनों तरीके से आगे बढाया जाएगा !

Online Process For PM Kisan Correction 

  • सबसे पहले आपको Pm Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है जो की कुछ इस तरह से होता है !

PM Kisan Correction

  • यहाँ पर आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करके देखने पर आपको Farmers Corner का आप्शन शो होता है !
  • इसमें आपको कई सरे आप्शन देखने को मिलते है जिसमें से आपको Edit Aadhaar Failure Records का आप्शन भी शो होता है ! इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको कई सारे आप्शन शो होते है आपको आधार के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

PM Kisan Correction

  • अब यहाँ पर आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन फॉर्म का विवरण होता है ! बस इसमें आपको Edit के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अब अपनी गलती को सुधार करने के बाद आपको Update के आप्शन पर क्लिक करना होता है !

यह भी पढ़े –PM Shram Yogi Mandhan Yojana : ऑनलाइन आवेदन, PMSYM Yojana

Pm Kisan Self Registerd Form Update 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधान मंत्री किसान सामान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होता है !PM Kisan Correction
  • यहाँ पर स्क्रॉल करके नीचे की ओर आने पर आपको Former Corner का आप्शन शो होता है !
  • इसमें कई सारे आप्शन देखने को मिल जाते है ! जिसमें से आपको Updation of Self Registered Farmer कके आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • एक नया पेज ओपन होता है जिसमें आपको Aadhaar No, कैप्चा कोड डालकर Submit  के बटन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर ओपन हो जाता है !जिसको आप खुद से ही Correction कर सकते है !
  • फॉर्म में संशोधन करने के बाद आपको Update के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप अपना फॉर्म सुधार पाते है !

यह भी पढ़े –Aadhar Card में नया मोबाइल नंबर अपडेट करके उठा सकते हैं कई लाभ, यहाँ जानें पूरी जानकारी

Pm Kisan Beneficiary Status कैसे देखें 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यदि आपने अप्लाई किया !और अपने फॉर्म का स्टेटस देखना चाहते है की कितनी किस्ते आ चुकी है !और कौन सी क़िस्त पेंडिंग है ! तो इसके लिए मै आपको होने वाले सभी प्रोसेस को बताने वाला हूँ बस आप अंत तक हमारे साथ बने रहें !-PM Kisan Correction

  • Pm Kisan Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करके आना होता है !
  • इसमें आपको Former Corner का आप्शन शो होता है !इसमें आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलते है !
  • जिसमें से आपको Beneficiary Status के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होता है !जिसमें आपको आधार नंबर डालकर Get data के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • आपके फॉर्म का स्टेटस आपके सामने शो हो जाता है इस तरह से आप अपना स्टेटस आसानी से देख पाते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website 👉Click Here
Follow Our Facebook Page 👉Click Here
Follow Our Youtube Channel 👉Click Here
Our Instagram Page 👉Click Here