PM Kisan 18th Installment Date: दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6,000/- रुपये दिए जाते है जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके | यह पैसा किसानों को वर्ष में दो-दो हजार की तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है; आपको बता दें की अब तक किसानों को इस योजना के अंतर्गत 17th किस्ते दे जा चुकी है |
हाल ही में पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर 18वीं क़िस्त का अपडेट देखने को मिला है जिससे यह साफ़ जाहिर होता है की सरकार किसानों को दिवाली से पहले ही सभी किसानों के खातों में यह पैसा ट्रान्सफर कर देगी | आप सभी किसान भाइयों को बता दें की 18th क़िस्त से पहले eKYC के प्रोसेस को पूरा कर लें |
यह भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi: सभी प्रकार की समस्याओं का ऐसे होगा समाधान
यदि आपने अभी तक अपने पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन की ई-केवाईसी नहीं कराई है तब आप भी 18वीं क़िस्त पाने से वंचित हो सकते है इसलिए आप सभी किसान भाई जल्द से जल्द अपने रजिस्ट्रेशन के ई-केवाईसी का प्रोसेस को पूरा कर लें | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पीएम किसान की ई-केवाईसी करते है, इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में आपको बताने वाले है |
आप सभी को बता दें की सरकार ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर पीएम किसान से समबन्धित पांच मुख्य बाते बताई है जो सभी किसान भाइयों को क़िस्त का पैसा आने से पहले कर लें अन्यथा आपका भी पैसा रुक सकता है | PM Kisan 18th Installment Date
- अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें |
- बैंक खाते की स्थिति के साथ अपना आधार सीडिंग जांचें |
- अपने आधार सीडिंग बैंक खाते में DBT विकल्प एक्टिव रखें |
- अपने ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर लें |
- PM किसान के आधिकारिक पोर्टल पर अपना अपडेट चेक करते रहे |
How to Complete eKYC Process
यदि आपने अभी तक PM किसान की eKYC नहीं कराई है तो PM Kisan 18th Installment date आने से पहले ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा कर लें | इस पोस्ट के माध्यम से आपको PM किसान की eKYC कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
- https://pmkisan.gov.in/
- eKYC के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार संख्या दर्ज करें और Search के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके Get Mobile OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल OTP दर्ज करके Submit OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- इस तरह से आपके रजिस्ट्रेशन की eKYC का प्रोसेस पूरा हो जायेगा |
How to Check Aadhar Seeding Status
क्या आप भी जानना चाहेंगे की आपका आधार आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है व अकाउंट में DBT का आप्शन एक्टिव है या नहीं | यदि आप नहीं जानते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आधार सीडिंग स्टेटस कैसे चेक करते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है |
- आधार सीडिंग का स्टेटस चेक करने के लिए आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- आधार संख्या व कैप्चा कोड दर्ज करके Login with OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करे |
- एक बार पुनः Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब आपके आधार आपके किस बैंक अकाउंट से लिंक है यह स्क्रीन पर शो हो जायेगा |
How to Update Mobile Number in PM Kisan
यदि आपने अभी तक अपनी PM किसान रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो 18वीं क़िस्त रिलीज़ होने से पहले यह कार्य अवश्य करा लें | यदि आप भी अपने रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते है तो नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें |
- https://pmkisan.gov.in/
- Update Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना रजिस्ट्रेशन संख्या व कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
- Terms & Conditions को पढ़कर Get Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- New Mobile Number दर्ज करके Send OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Update Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Check PM Kisan New Registration Status
दोस्तों यदि आपने अभी तक PM किसान योजना में आवेदन नहीं कराया है; यदि पहले से आवेदन रखा है और अभी तक आपका पैसा नहीं आया है तो आप भी अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस नीचे दिए गए प्रोसेस से घर बैठे स्टेटस देख सकते है |
- https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
- अपना बारह अंको का आधार संख्या व कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपका नवीनतम स्टेटस देखने को मिल जायेगा |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- पीएम किसान में नाम व पता कैसे संसोधन करें?
- लम्बे समय से लैंड सीडिंग के सेक्शन में No को Yes कैसे करें?
- सरेंडर किया हुआ पीएम किसान का पैसा वापस कैसे लायें?
- eKYC होने के बाद भी eKYC करने के लिए पोर्टल बोले तो क्या करें?
- पीएम किसान का पैसा रिफंड कैसे करें?
- PM किसान योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?