PM kisan new registration,स्टार्ट ऐसे कराएँ रजिस्ट्रेशन मिलेगा पूरा पैसा

PM kisan new registration :

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन एक बार फिर स्टार्ट हो चुके हैं! जिसमे आप अपना रजिस्ट्रेशन करा कर सरकार से साल के 6 हजार रूपये ले सकते हैं! वर्तमान में ये योजना पूरे भारत के किसानो के लिए उपलब्ध है! जिसमे की आप चाहे तो खुद से ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है! इसके अलवा आप CSC सेंटर पर भी इसका रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं! एक बार रजिस्ट्रेशन होने बाद सरकार की तरफ हर साल तीन किस्तों में 2000 रु/- दिए जाते हैं! जिसमें टोटल साल के 6 हजार रूपये दिए जाते हैं! इसेक अलावा किसान को किसान क्रेडिट कार्ड और बीमा का लाभ भी दिया जाता है! 

इस लेख के माध्यम से हमने योजना से जुड़े बहुत से बिन्दुओं जैसे कि योजना की पात्रता /रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया/दसवीं क़िस्त/योजना की न्यू अपडेट इत्यादि विषयों पर विस्तार से बताया है! जिसे पढ़कर आप बड़ी ही आसानी से इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित हो सकते हैं!

PM kisan samman nidhi yojana
PM kisan samman nidhi yojana

PM kisan samman nidhi yojana परिचय :

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी! उस समय सरकार ने इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का अग्रिम बजटीय प्रावधान करा लिया था! जबकि योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान था! लेकिन देश में किसानों की संख्या अधिक होने के कारण सालाना खर्च में बढ़ोतरी हुई है! छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हुई है!

किसान सम्मान निधि योजना, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है! इस योजना के अंतर्गत, जुड़े हुए किसानों को हर वर्ष सरकार द्वारा 6000 रुपये आर्थिक मदद मुहैया कराने का प्रावधान है! यह योजना पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है! और इस योजना की निधि का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है! लेकिन इस योजना के अंतर्गत किसानों को जोड़ने का काम राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को सौंपा गया है!

पीएम किसान योजना देश के लघु और सीमांत किसानो को आर्थिक लाभ देने के लिए किया गया था! इसके तहत लाभार्थियों को 6000 रूपए की सालाना मदद की जाती है ! योजना के अंतर्गत वे सभी किसान आते हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम कृषि भूमि होती है ! किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली रकम को प्रत्येक वर्ष तीन किश्तो में दिया जाता है ! PM kisan samriddhi के अंतर्गत छोटे एवं सीमान्त किसानों सम्मलित किया गया है! जिससे कि कृषि क्षेत्र से हो रहे पलायन को रोका जा सके ! इसके साथ ही सरकार का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का है! जिससे की साहूकार महाजन वर्ग पर उनकी निर्भरता को समाप्त किया जा सके!

PM kisan samman nidhi yojana उद्देश्य :

 प्रधानमन्त्री किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2018 से प्रारम्भ की गयी है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय (income) में बढ़ोत्तरी करना है जिससे की किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान हो सके और उनकी कृषि सम्बन्धी जरूरतों की पूर्ति हो सके!

जैसा की आप सभी जानते ही हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की अधिकतर आबादी कृषि पर आश्रित है ! और ज्यादातर किसान छोटे एवं सामंत श्रेणी के अंतर्गत आते हैं ! ऐसे किसानों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का क्रियान्वन किया जा रहा है ! जिससे की किसानों की साहूकार एवं महाजनों पर निर्भरता को समाप्त किया जा सके इसके साथ ही साथ कृषि क्षेत्र से हो रहे पलायन को भी समाप्त किया जा सके! और किसानों की कृषि लागत को कम किया जा सके!

PM kisan new registration, योजना के लाभ :

  • देश के छोटे एवं सीमान्त किसानों की आर्थिक सहायता सीधे तौर पर इस योजना के माध्यम से की जा रही है !
  • देश के किसान योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता से अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकते है।
  •  किसान घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते है !
  • इस सूची में जिन किसानो का नाम आएगा उन्हें 6000 रुपए की सहायता 3 बराबर किस्तों में प्रदान करवाई जाएगी।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी !
  • इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका प्रदान करना तथा किसानो को आत्म निर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना !
  • इस योजना के आ जाने से किसानों की साहूकारों और महाजनों पर कृषि सम्बन्धी निर्भरता कम हुई है !
  • ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र की सूची में शामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रूपये दिए जायेगे !
  • बुवाई से ठीक पहले नगदी संकट से जूझने वाले किसानों को इस नगदी से बीज, खाद और अन्य इनपुट की उपलब्धता में सुविधा हो रही है!

PM kisan samman nidhi, योजना राशि का विवरण :

क्र संख्या क़िस्त विवरण खाते में ट्रांसफर की गई राशि का विवरण
1 PM किसान योजना पहली किस्त फरवरी 2019 में जारी हुई
2 PM किसान योजना दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई
3 PM किसान योजना तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी हुई
4 PM किसान योजना चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी हुई
5 PM किसान योजना 5वीं किस्त 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
6 PM किसान योजना छठी किस्त 1 अगस्त 2020 में जारी हुई
7 PM किसान योजना की सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई
8 PM किसान योजना की आठवीं किस्त 1 अप्रैल 2021 में जारी की गई
9 PM किसान योजना की 9वीं किस्त 09 अगस्त 2021

PM kisan new registration,योजना की मुख्य बातें :

  • किसानों के लिए चलाई गई यह योजना शत-प्रतिशत सरकार के द्वारा वित्त पोषित है !
  • यह योजना किसानों के लिए 01 दिसंबर 2018 से कार्य कर रही है !
  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को सरकार द्वारा तीन किस्तों में रुपए 6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है यानी हर 4 माह बाद किसानों के खाते में सरकार द्वारा ₹2000 डाले जाते हैं !
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है !
  • किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से यह धनराशि दी जाती है !
  • योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने से पहले प्रत्येक किसान को सरकार द्वारा नामित स्थानीय पटवारी / राजस्व अधिकारी / नोडल अधिकारी (पीएम-किसान) से संपर्क करना होगा !
  • कॉमन सर्विस सेंटर को फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है!
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपना स्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं!
  • पोर्टल में किसान कॉर्नर के माध्यम से किसान अपने आधार डेटाबेस/कार्ड के अनुसार अपना नाम पीएम-किसान डेटाबेस में भी संपादित कर सकते हैं!
  • प्रत्येक किसान पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति को जान सकता है !

PM kisan new registration आवश्यक दस्तावेज :

PM Kisan samman Nidhi yojana के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है! उन्हें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता भी होती है! उन सभी दस्तावेजों की सूची आर्टिकल में नीचे दी जा रही है! सभी उम्मीदवार लेख में दी गयी सूची के माध्यम से दस्तावेज सम्बन्धित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!

  • मूल निवास का प्रमाण पत्र!
  • कृषक होने का प्रमाण पत्र!
  • आधार कार्ड!
  • पैन कार्ड!
  • खाता/खतौनी की नकल!
  • पासपोर्ट साइज फोटो!
  • बैंक अकाउंट का विवरण!
  • आय प्रमाण पत्र!
  • आयु प्रमाण पत्र !

PM किसान योजना के अंतर्गत कौन से किसान पात्र हैं :-

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वे सभी किसान जिनके पास कृषि करने की भूमि उपलब्ध है! वे सभी किसान इस योजना के अंतर्गत पात्र एवं मान्य हैं ! शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि के स्वामित्व वाले किसानों को ही सम्मिलित किया गया था! लेकिन बाद में इसके अंतर्गत अन्य किसानों को भी सम्मिलित कर लिया गया है ! 

योजना का लाभ उठाने के लिए यह जरुरी है कि किसानों के पास उनकी खुद की भूमि होनी चाहिए! और उस भूमि से सम्बंधित सभी दस्तावेज भी अनिवार्य रूप से होने चाहिए ! इसके साथ ही साथ पहचान पत्र/आधार कार्ड/आधार एवं बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए ! इसके अलावा कभी -कभी राज्य सरकारों तथा केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा अपना डाटा अपडेट न किये जाने की वजह से भी ऐसा प्रदर्शित होता है !

PM किसान योजना के अंतर्गत कौन से किसान पात्र नहीं हैं :-

खेती करने वाले सभी किसान परिवार, जिनके नाम 01.02.2019 तक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड के अंतर्गत सम्मिलित हैं! योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं! हालांकि, इनमें से, लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित किसान अयोग्य हैं-

  • ऐसे किसान जोकि भारत के संविधान के अधीन किसी सरकारी पोस्ट पर कार्यरत हैं जैसे पूर्व या वर्तमान मंत्री, राज्य मंत्री, राज्य विधान मंडल, मेयर या इसी तरह की अन्य किसी ऊँची पोस्ट वाले किसान इस योजना के अंतर्गत मान्य नहीं किये जायेंगे !
  • किसी सरकारी नौकरी में कार्य कर रहे अथवा कर चुके लोग भी इस योजना के अंतर्गत मान्य नहीं किये जायेंगे !
  • इसके अलावा ऐसे लोग जिनकी पेंशन 10 हजार रूपये से ज्यादा हो, वे लोग भी इस योजना के अंतर्गत मान्य नहीं किये जायेंगे !
  • टैक्स का भुगतान करने वाले किसान इस योजना के अंतर्गत मान्य नहीं किये जाएंगे !
  • ऐसे किसान जो की किसी पेशेवर पोस्ट जैसे चिकित्सक, इंजीनियर, वकील या अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हों,
    वह सभी किसान इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं माने जायेंगे !
  • अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत अमान्य हैं !
  • यदि कोई किसान अपनी जमीन को खेती में प्रयोग ना करके अन्य कार्यों में प्रयोग कर रहा है! तो ऐसे किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा !
  • ऐसे किसान जो दूसरे के खेतों में कार्य करते है लेकिन उनके नाम पर खेत नहीं है तो ऐसे किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा !

PM kisan new registration,ऑनलाइन आवेदन :

यदि आप एक किसान हैं ! और आपने अभी तक| PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है! तो हमने फोटोज के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है! नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं! इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है! जैसा कि नीचे दी गयी पिक्चर में स्पष्ट रूप से आप देख पा रहे हैं!
PM kisan samman nidhi yojana
PM kisan samman nidhi yojana
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही मौजूद फार्मर कॉर्नर के विकल्प पर जाएँ !
  • अब न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करें !
  • अब यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें! कैप्चा कोड भरने के बाद click here to continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें!
  • उसके बाद आपके सामने ऐसा विवरण दिखाई देगा,देखिये दी गयी पिक्चर के माध्यम से -अब आप “YES” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें!
  • YES करने के बाद आवेदन फार्म में मांगी गयी जानकारी भरें और फॉर्म सेव कर दें!

इस तरह से आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के अंतर्गत आपका आवेदन पूरा हो जायेगा! ये आवेदन फॉर्म आप मोबाईल फोन के माध्यम से भी भर सकते हैं! या किसी सीएससी सेंटर में जाकर भी भरवा सकते हैं! पीएम किसान सम्मान निधि आवेदन प्रक्रिया काफी सरल रखी गयी है! जैसे हमने ऊपर कुछ चरणों में आवेदन करने के बारे में बताया है आप भी उसी प्रकार आवेदन करे और PM Kisan Yojana 2021 का लाभ उठायें!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 में आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद! आपको हर चार महीने बाद 2000 रुपये की किस्तें मिलेंगी! जो की आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में दिए गए अकाउंट नंबर के माध्यम से आपके खाते में भेजी जायेंगी !

PM kisan registration, Live Process :

PM किसान योजना महत्वपूर्ण लिंक :

आवेदन लिंक Click here
आवेदन का स्टेटस Click here
लाभार्थी का स्टेटस Click here
किसान लिस्ट Click here
मोबाइल App Link Click here
Update Self Registration Click here
Download Kcc फॉर्म Click here

PM किसान योजना ऑफलाइन आवेदन :

पी एम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आप ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं !

  • यदि आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने का साधन नहीं है! और आपको इस योजना में आवेदन करना हैं! तो आपके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना भी एक विकल्प है!
  • इसके लिए आप अपने क्षेत्र के अंदर आने वाले सीएससी (CSC) या ग्राम पंचायत में जाएँ !
  • यहाँ से आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर लें. उसे भर कर आप उसी कार्यालय में जमा कर दें!
  • इसके बाद प्रशासन द्वारा सत्यापन होगा और फिर आपके सभी दस्तावेज सही होने पर आपका रजिस्ट्रेशन कन्फर्म कर दिया जायेगा!

PM किसान सम्मान निधि स्टेटस कैसे चेक करें :

सरकार द्वारा किसानों के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की सुविधा भी पोर्टल पर उपलध कराई गयी है ! जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े ! अगर आप PM kisan new registration के लिए अप्लाई कर चुके हैं ! तो आप अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस निम्नलिखित बिन्दुओं को फॉलो करके देख सकते हैं ! 

  • किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाइव स्टेटस चेक करने के लिए आपको pm.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है !
PM kisan samman nidhi
PM kisan samman nidhi
  • इसके बाद आपको मुख्य पेज पर ही उपलब्ध फार्मर कॉर्नर के आप्शन पर जाना है!
  • अब आपको बेनीफिसेरी स्टेटस पर क्लिक करना है !
  • बेनिफिसरी स्टेटस पेज ओपन हो जाने के बाद आपको अपना आधार नंबर, खाता नंबर मोबाइल नंबर दर्ज करना है!
  • आधार, खाता संख्या तथा मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Get Data के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • गेट डाटा पर क्लिक करके आप अपनी योजना का पूरा स्टेटस देख सकते हैं!

PM किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे देखें :

अगर आप एक किसान हैं और पीएम किसान योजना लिस्ट (सूची) 2021 में अपना नाम देखना चाहते हैं! या आप अपने गांव के उन लोगों के नाम योजना में नाम चेक करना चाहते हैं! जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है! तो आप नीचे बतायी गयी प्रोसेस के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं-

PM Kisan List 2021 पीएम किसान योजना लिस्ट देखने के लिए फॉर्मर कार्नर पर जाएँ! उसके बाद बेनिफिशरी लिस्ट पर क्लिक करें इसके बाद अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, तहसील का नाम, ब्लॉक का नाम तथा गांव का नाम सेलेक्ट करें! और उसके बाद गेट रिपोर्ट (Get report) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें! आप नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं-

PM kisan new registration संशोधन कैसे करें :

यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन किया हैं परन्तु आपको योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो इसका कारण रजिस्ट्रेशन में कहीं न कही आपके द्वारा कोई गलती हुई है जिस वजह से आपको इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं किया गया है ! इसके लिये आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना खाता संख्या में सुधार करने की आवश्यकता पड़ती है!

नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आप लोग अपने फॉर्म में संशोधन/सुधार कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको खाता नंबर सुधार फॉर्म को डाउनलोड करना है !
  • अब आपको इस खाता नंबर सुधार प्रार्थना पत्र को भरना है !
  • अब अपने PM Kisan Status को प्रिंट करना है और खाता नम्बर सुधार फॉर्म को लेकर तहसील में जाना है!
  • तहसील में आपके yojana में जो खाता नंबर है उसको सही कर दिया जायेगा!
  • इस प्रकार आपकी संशोधन/सुधार प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

PM किसान सम्मान निधि योजना में बैंक अकाउंट कैसे सही करें?

जिन उम्मीदवारों ने किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन किया था! और बैंक अकाउंट गलत दर्ज होने के कारण योजना की राशि उन तक नहीं पहुंच पा रही है! तो इसके लिए हम उनको यहाँ पर कुछ स्टेप्स बता रहे हैं ! जिसके माध्यम से वे अपना पीएम किसान योजना में अपना बैंक अकाउंट नंबर सही कर सकते है! और योजना का लाभ ले सकते है हम आपको नीचे इसके कुछ स्टेप्स बता रहे है! आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके बैंक अकाउंट में सुधार कर सकते है!

  • इसके लिए सबसे पहले आपको खाता संख्या सुधार फॉर्म को डाउनलोड करना है!
  • फॉर्म डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उसका प्रिंट निकाल लेना है!
  • आपको फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी! जैसे अपने जिला,राज्य,तहसील का नाम दर्ज करना होगा!
  • आपको इस फॉर्म में अपने बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, और आईएफसी कोड दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आप अपना नाम, बेनिफिशरी आईडी, उप जिला, जिला का नाम, राज्य का नाम दर्ज कर दे!
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा कर देना है!

PM Kisan Yojana, Waiting for approval by state का क्या मतलब है:

कई बार ऐसा होता है की जब किसान भाई इस योजना के तहत अपना लाभार्थी स्टेटस चेक करते है तो उनके स्टेटस में Waiting for approval by state दिखाई देता है! अगर आपके खाते में भी इस तरह से लिखा हुआ प्रदर्शित होता है! तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है! क्यूंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आपके स्टेटस में लिखे हुए Waiting for approval by state का क्या मतलब है!

PM kisan new registration क्या है Waiting for approval by state :

अगर आप भी PM किसान योजना के लाभार्थी हैं! तो हम आपको बताना चाहते है की केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत लाभार्थियो को चिन्हित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सौंपी गयी है! अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते है तो राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त किये गए राज्य नोडल अधिकारी आवेदक के आवेदन को सत्यापित करने के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा भेजे गए डाटा की जांच करते है!

अगर आपका आवेदन सही पाया जाता है! तो ही आपका आवेदन केंद्र सरकार को भेजा जाता है! इस प्रकार सारा डाटा जांच करने के बाद ही State द्वारा आवेदन Approved किया जाता है! अगर आपके स्टेटस में भी Waiting for approval by state लिखा आ रहा है! इसका मतलब है की अभी राज्य द्वारा आपके डाटा को जांचा जा रहा है! राज्य द्वारा Approved करने के बाद केंद्र द्वारा लाभार्थी के खाते में पैसा ट्रानसफ़र किया जाता है !

PM Kisan Mobile App Download :

यहाँ हम आपको प्रधानमंत्री किसान मोबाइल एप्प डाउनलोड करने का प्रोसेस बताने जा रहें हैं! आप इस मोबाइल एप्प के माध्यम से भी इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं! आप इस मोबाइल एप्लीकेशन (App) को डाउनलोड करके इसके फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं! समय समय पर सरकार द्वारा इसे अपडेट भी किया जाता रहेगा ! जिससे की इस योजना से जुड़े किसानों को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े ! अगर आप भी इस मोबाइल (App) को डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं! तो हमारे द्वारा बताये जा रहे इन स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा –

PM Kisan Mobile App Download Process :

  • पीएम किसान मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ!
  • होम पेज पर ही आपको किसान कार्नर का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें !
  • यहाँ आपको PM Kisan Mobile App Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें!
  • अब आपके सामने प्ले स्टोर पर यह मोबाइल (App) आ जाती है!
  • वहां आपको इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • फिर आपके मोबाइल में एप्प डाउनलोड हो जाती है!
  • इस प्रकार आपकी यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी!
  • उम्मीदवार एप्प में रजिस्ट्रेशन आईडी बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें – pm kisan: योजना 10वीं क़िस्त को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख़ को आएगा पैसा

PM kisan new registration (State Wise Direct Link)

राज्य का नाम (State Names) डायरेक्ट लिंक  (Online Portal)
Andaman – Nicobar ↗️Click Here
Andra Pradesh ↗️Click Here
Arunachal Pradesh ↗️Click Here
Assam ↗️Click Here
Bihar ↗️Click Here
Chandigarh ↗️Click Here
Chattisgarh  ↗️Click Here
Dadra – Nagar Haveli ↗️Click Here
Daman – Diu ↗️Click Here
Delhi ↗️Click Here
Goa ↗️Click Here
Gujarat ↗️Click Here
Haryana ↗️Click Here
Himachal Pradesh ↗️Click Here
Jammu & Kashmir ↗️Click Here
Jharkhand ↗️Click Here
Karnataka ↗️Click Here
Kerala ↗️Click Here
Madhya Pradesh ↗️Click Here
Maharashtra ↗️Click Here
Manipur ↗️Click Here
Mizoram ↗️Click Here
Nagaland ↗️Click Here
Orissa ↗️Click Here
Pondicherry ↗️Click Here
Punjab ↗️Click Here
Rajasthan ↗️Click Here
Sikkim ↗️Click Here
Tamilnadu ↗️Click Here
Telangana ↗️Click Here
Tripura ↗️Click Here
Uttaranchal ↗️Click Here
Uttar Pradesh ↗️Click Here
West Bengal ↗️Click Here

PM kisan new registration से सम्बंधित FAQs :

प्रश्न 1. इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए कौन-कौन पात्र हैं ?

उत्तर . इस योजना के अंतर्गत वे सभी किसान, जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि है, वे इस
योजना के तहत लाभ पाने के लिए पात्र हैं!

प्रश्न 2. कैसे पता चलेगा कि हमारा नाम इस योजना के लिए रजिस्टर्ड हो गया है

उत्तर . जब आप इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देंगे उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है! जोकि यह दर्शाता है की आपका नाम सूची में दर्ज हो गया है!

प्रश्न 3. यदि जमीन के मालिक की मृत्यु हो जाती है और उसकी जमीन का स्वामित्व उनके उत्तराधिकारी के पास चला जाता है, तो इस मामले में उन्हें योजना का लाभ मिलेगा या नहीं ?

उत्तर . जी हाँ बिलकुल मिलेगा, इस तरह के मामलों में योजना के लाभ की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है!

प्रश्न 4. यदि लाभार्थियों की सूची में नाम सम्मिलित नहीं है तो पात्र लाभार्थियों को क्या करना होगा ?

उत्तर . ऐसे सभी किसान जिनका नाम लाभार्थियों की सूची में शामिल नहीं है! वे अपना नाम जिले की लाभार्थी सूची में शामिल करने के लिए जिला स्तरीय शिकायत निवारण मॉनिटरिंग कमिटी से सम्पर्क कर सकते हैं! जिसके बाद उनका नाम सूची में सम्मिलित कर लिया जाएगा !

प्रश्न 5. यदि किसानों के नाम पर एक से ज्यादा जमीन अलग अलग गाँव या शहरों में है तो क्या उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा ?

उत्तर . जी हां, क्योकिं अब इस योजना में सभी जमीन धारक किसानों को लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र माना गया है! फिर चाहे उनकी खेती योग्य जमीन एक से ज्यादा क्षेत्र में ही क्यों न हो!

PM kisan new registration से सम्बंधित प्रश्न :

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बैंक खाता और आईएफएससी कोड कैसे बदलें ?

उत्तर . प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन के समय अगर आपका बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड गलत हो गया है! तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से इसमें सुधार करवा सकते हैं !

प्रश्न 2. यदि किसान के परिवार के विभिन्न सदस्यों के नाम पर जमीन है तो क्या उन्हें लाभ प्राप्त होगा?

उत्तर . हां, यदि जमीन परिवार के अलग – अलग सदस्यों के नाम पर हैं तो ऐसे मामले में वित्तीय सहायता ऐसे व्यक्ति को दी जाएगी, जिसके पास सबसे अधिक मात्रा में जमीन हैं! 

प्रश्न 3. शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में लाभार्थी किसान की जमीन है तो क्या ऐसे किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं?

उत्तर . जी हां बिलकुल, यदि किसी किसान की खेती योग्य जमीन शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में है तो वह भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है!

प्रश्न 4. यदि कोई किसान या उसकी पत्नी आयकर दाता है! तो क्या वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है?

उत्तर . नहीं इस योजना का लाभ पाने के लिए आयकर दाताओं को मान्यता प्राप्त नहीं है !

प्रश्न 5. किसान योजना में अब लाभ लेने के लिए कौन कौन से किसान पात्र होंगे ?
उत्तर . इस योजना में पहले सिर्फ छोटे और सीमान्त किसान ही आवेदन करने के पात्र थे! लेकिन अब इस योजना में अन्य किसानो को भी शामिल कर दिया गया है!

प्रश्न 6. PM किसान योजना के अंतर्गत बैंक खाते से आधार नंबर अपडेट होना क्यों अनिवार्य है ?

उत्तर . PM kisan योजना के अंतर्गत बैंक खाते का आधार कार्ड से अपडेट होना अनिवार्य है ! ऐसा नहीं होने पर योजना की धनराशी सम्बंधित खाते में ट्रान्सफर नहीं की जाएँगी !

PM kisan new registration से सम्बंधित अन्य प्रश्न :

प्रश्न 1. योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ?

उत्तर . पी एम, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को खेती करने योग्य भूमि, बैंक खाते का विवरण, आधार कार्ड, जमीन सम्बन्धित दस्तावेज, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, पैन कार्ड, कृषक होने का दस्तावेज आदि की जरूरत पड़ती है!

प्रश्न 2. योजना के अंतर्गत अकाउंट नंबर में सुधार के लिए क्या ऑफलाइन आवेदन ही करना होगा ?

उत्तर . जी हाँ योजना के अंतर्गत अकाउंट नंबर में सुधार करने की सुविधा पोर्टल पर डायरेक्ट उपलब्ध नहीं है! इसके लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन ही करना होगा !

प्रश्न 3. क्या यह योजना देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए लागू की गयी है ?

उत्तर . जी हाँ यह योजना देश के सभी राज्यों के किसानों के लिए सामान्य रूप से लागू की गयी है !

प्रश्न 4. PM किसान सम्मान निधि योजना को कब से प्रभाव में आयी है ?

उत्तर . किसान सम्मान निधि योजना को 1 दिसम्बर 2018 से प्रभावी किया गया है !

प्रश्न 5. PM किसान हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर . पी एम किसान हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606,155261 है! 

प्रश्न 6. PM kisan योजना के अंतर्गत आधार सीडिंग क्या है ?

उत्तर . प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के प्रोसेस को ही आधार सीडिंग कहा जाता है !

प्रश्न 7. आधार सीडिंग कैसे की जाती है ?

उत्तर . आधार सीडिंग ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से की जाती है !