PM Kisan New Registration Process 2024: दोस्तों आपको बता दें की केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों के कल्याण के लिए कई सारी योजनाओं का संचालन किया जाता है जिसमे केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बेहद ही कारगर साबित हुई है | यह योजना केंद्र सरकार की 100% फंडिंग योजना है जिसमे किसानों को इस योजना के अंतर्गत पूरा पैसा केंद्र सरकार द्वारा ही दिया जाता है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसानों को सालाना 6000/- रुपये दिए जाते है जिसमे यह पैसा एक वर्ष में तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है | PM किसान योजना के अंतर्गत अब तक देश में लगभग 9 करोड़ से भी अधिक किसानों को इस योजना के तहत लाभ दिया जा चुका है |
दोस्तों आपको बता दें की आने वाले कुछ समय के बाद आप PM किसान योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे; क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक किसानों के लिए किसान कार्ड जारी करने जा रही है जिसमे किसानों की पूरी डिटेल डिजिटल माध्यम से एक कार्ड के रूप में प्रत्येक किसानों को दिया जायेगा | उत्तर प्रदेश के सभी किसान जिन्होंने अभी तक PM किसान में अप्लाई नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन करा लें, अन्यथा बिना किसान कार्ड के PM किसान में आवेदन नहीं कर सकते है |
यह भी पढ़ें:- PM Kisan Mobile Number Update: आ गया नया प्रोसेस
How to Apply in PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करना बेहद ही आसान प्रोसेस है जिसके लिए आपको न तो किसी सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने है और न ही किसी CSC सेण्टर पर जाने की जरूरत है | इस योजना में आप घर बैठे आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपको कोई फीस जमा करने की जरूरत नहीं है, यह योजना अप्लाई से लेकर लाभ प्राप्त होने तक 100% फ्री है |
Registration Process
- New Farmer Registration के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल OTP और कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा |
- आधार OTP दर्ज करके Verify Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar OTP सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा |
Apply Process
- Application Form में अधिकांश चीजें ऑटोमेटिक आधार कार्ड से फेत्च होकर आ जाएगी |
- आवेदक अपने जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायत का सिलेक्शन करें |
- आवेदक का नाम, पिता का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, आधार नंबर व आपका पूरा पता ऑटोमेटिक आधार कार्ड के माध्यम से फेत्च होकर आ जाएगी |
- आवेदक अपनी केटेगरी का सिलेक्शन करें |
- Farmer Type में Small(1-2 Ha) का सिलेक्शन करें |
- Land Registration ID दर्ज करें |
- राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |
- यदि आप किसान मानधन योजना का लाभ लेना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करें |
Add Land Detail
- यदि आपके खतौनी पर कई हिस्सेदार है तो Joint अन्यथा Single के आप्शन पर क्लिक करें |
- खतौनी पर उपस्थिति सभी डिटेल दर्ज करे जैसे_
- खाता संख्या
- गाटा संख्या
- एरिया या कुल क्षेत्रफल (हे0 में)
- लैंड ट्रान्सफर डेट
- लैंड ट्रान्सफर डिटेल में कोई एक आप्शन को सेलेक्ट करें | (जो लागू हो) जैसे_
- पति की मृत्यु के उपरांत
- पिता की मृत्यु के उपरांत
- विरासत
- खरीदी हुई जमीन
- उपहार में मिली हुई
- सरकार द्वारा अलोटमेंट के बाद
- लैंड विसिटिंग डेट का सिलेक्शन करें |
- यदि आपके पास पट्टे की जमीन है तो Yes का सिलेक्शन करें |
- खतौनी की कॉपी अपलोड करें | [PDF Max. Size 200KB]
👉सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करने के बाद Save के आप्शन पर क्लिक करें | डिटेल सेव होने में बाद आपको रिफरेन्स नंबर प्रोवाइड कर दिया जायेगा |
How to Find Land Registration ID
- https://upbhulekh.gov.in/
- खतौनी की नक़ल देखें के आप्शन पर क्लिक करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने जनपद, तहसील व गाँव का चयन करें |
- गाँव का चयन करने के बाद आप नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से खौतौनी की नकल देख सकते है |
- खसरा/ गाटा संख्या
- खाता संख्या
- खातेदार के नाम द्वारा
- नामांतरण दिनांक से
- गाटा संख्या दार्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर 13 अंको की लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी शो हो जाएगी |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया आवेदन कैसे करें?
- पीएम किसान में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
- पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन संसोधन कैसे करें?
- PM किसान योजना की पात्रता की शर्ते क्या है?
- लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कैसे पता करें?
- खतौनी कैसे डाउनलोड करें?
- जॉइंट खतौनी में अपना एरिया कैसे पता करें?