PM Kisan New Registration 2024: ऐसे करो अप्लाई, कभी नहीं होगा रिजेक्ट

PM Kisan New Registration 2024: दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की 100% फंडिंग योजना है जो प्रत्येक किसानों को प्रति वर्ष 6000/- रुपये तीन बराबर किस्तों में देती है | यह योजना किसानों की आय को दो गुनी करने के उद्देश्य से लांच की गयी थी जिसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है की आज की डेट में यह योजना देश की सबसे बड़ी लाभपरक योजना बनकर उभरी है |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए चलायी जा रही लाभपरक योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत देश में सबसे अधिक लाभार्थी पंजीकृत है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको PM किसान योजना के तहत किस प्रकार आवेदन करें की आवेदन के निरस्त होने के चांसेस बहुत कम या न के बराबर हो |

दोस्तों कोई आवेदन तभी निरस्त होता है जब उसके ऑनलाइन में कुछ गड़बड़ी हो या ऑनलाइन अप्लाई करते समय कोई गलत सूचना दर्ज कर दी गयो हो | इसलिए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको PM किसान के लिए आवेदन सही से कैसे किया जाता है की आवेदन निरस्त होने से बच जाये व स्वीकृत के चांसेस अधिक हो | PM Kisan New Registration 2024

अधिकांशतः लोग ऑनलाइन करते समय उसमे मांगी गयी डिटेल गलत दर्ज कर देते है जैसे_ लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी, किसान का हिस्सा(हेक्टेयर में), जमीन की डिटेल व अपना पता | दोस्तों हम पोस्ट में लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कैसे निकालें व पहचाने, खतौनी पर किसी एक किसान का हिस्सा कैसे पता करें, आदि सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाले है |

PM Kisan New Registration 2024

यह भी पढ़ें:- PM Kisan Samman Nidhi: सभी प्रकार की समस्याओं का ऐसे होगा समाधान

How to Apply New Registration for PM Kisan

Aadhar Authentication Process

  • नया आवेदन करने के लिए Former Corner के सेक्शन में New Farmer Registration के आप्शन पर क्लिक करें |
  • किसान अपना क्षेत्र सेलेक्ट करें जैसे_ ग्रामीण/ शहरी |
  • अपना आधार संख्या व मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • किसान अपने राज्य का चयन करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • मोबाइल पर आय हुआ OTP दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • एक बार पुनः आधार रजिस्टर्ड OTP दर्ज करके Verify Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा जिसमे आपकी अधिकांश डिटेल आधार के माध्यम से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएँगी |

Fill Application Form

  • किसान अपने जनपद, तहसील, विकास खंड व गाँव का चयन करें |
  • आपका नाम, जेंडर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या व पता आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा |
  • केटेगरी का सिलेक्शन करें |
  • फार्मर टाइप में (Small 1-2हेक्टेयर) के आप्शन को चुने |
  • आवेदक अपने पिता/ पति व पत्नी का नाम दर्ज करें |
  • आवेदक अपना लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी व राशन कार्ड संख्या दर्ज करें |
  • यदि आप किसान मानधन योजना का लाभ लेना चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपनी जमीन की डिटेल को दर्ज करके खतौनी को अपलोड व Save के आप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को Submit करें |

खतौनी कैसे निकालें?

  • https://upbhulekh.gov.in/
  • “रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने जनपद व तहसील का सिलेक्शन करें |
  • गाँव के नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करें या लिस्ट को स्क्रॉल करके अपने गाँव का नाम चुने |
  • यहाँ पर आप खौतौनी की डिटेल को कई माध्यमों से निकल सकते है जैसे_
    • खसरा/ गाटा संख्या द्वारा
    • खाता संख्या द्वारा
    • खातेदार के नाम द्वारा
    • भूमिश्रेणी द्वारा
    • नामांतरण दिनांक द्वारा
  • अपनी डिटेल दर्ज करने के बाद खोजें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • यदि आपकी डिटेल मैच होकर शो हो जाती है तो डिटेल के बॉक्स पर क्लिक करके उद्धरण देखें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |

लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी कैसे निकालें?

  • https://upbhulekh.gov.in/
  • “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” के आप्शन पर क्लिक करें, यदि किसी कारणवश आपका इस सेक्शन में गाँव का नाम नहीं आ रहा है तब नीचे दिए गए आप्शन को फॉलो करें |
  • “रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें” के आप्शन पर क्लिक करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपने जनपद व तहसील का सिलेक्शन करें |
  • गाँव के नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करें या लिस्ट को स्क्रॉल करके अपने गाँव का नाम चुने |
  • यहाँ पर आप खौतौनी की डिटेल को कई माध्यमों से निकल सकते है जैसे_
    • खसरा/ गाटा संख्या द्वारा
    • खाता संख्या द्वारा
    • खातेदार के नाम द्वारा
    • भूमिश्रेणी द्वारा
    • नामांतरण दिनांक द्वारा
  • अपनी डिटेल दर्ज करने के बाद खोजें के आप्शन पर क्लिक करें |
  • जैसे ही आप खोजें के आप्शन पर क्लिक करेंगे ठीक वैसे ही आपकी स्क्रीन पर लैंड रजिस्ट्रेशन आईडी शो हो जाएगी |

How to Check PM Kisan Registration Status

दोस्तों यहाँ हम आपको PM किसान के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने का प्रोसेस बता रहे है और साथ में यह भी बात रहे ही आपका फॉर्म किस-किस स्टेप्स से होकर गुजरता है | दोस्तों PM किसान के रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करने के लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है |

  • https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx
  • स्टेटस चेक करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • अपना आधार संख्या व कैप्चा कोड दर्ज करके Search के आप्शन पर क्लिक करें |

सम्बंधित पूछे गए प्रश्न

  1. PM Kisan योजना में पात्रता की शर्ते क्या है?
  2. लम्बे समय से पेंडिंग एप्लीकेशन को कैसे अप्रूव कराएँ?
  3. PM किसान से जुड़ी सभी समस्याओं की शिकायत कहाँ करें?
  4. एक बार रिजेक्ट होने पर पुनः रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
  5. CPGRAMS Portal पर PM किसान से सम्बंधित शिकायत कैसे दर्ज करें?