PM kisan kyc new update कैसे करें जाने पूरा प्रोसेस

pm kisan e kyc new update today,pm kisan kyc kaise kare,pm kisan,pm kisan e kyc kaise kare,pm kisan e kyc kaise kare  csc se, pm kisan kyc,csc new update, pm  kisan  kyc biometric,csc se pm kisan kyc kaise kare,pm kisan yojana news,csc new update today,pm kisan online correction kaise karen

pm kisan yojana

केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री किसान  सम्मान निधि योजना की शुरुआत देश ! के छोटे स्तर के किसानो और गरीब किसानो के हित के लिए उनकी ! फसलो को बोने के लिए और उसकी रख रखाव के लिए शुरू की गयी थी !इसके अंतर्गत लोगो को पैसा दिया जाता है !बता दें की यह पैसा अब केवल उन्ही लोगो को मिलेगा जिन्होंने अपने खाते की ekyc कर रखी है! !

इसलिए अभी तक जिन किसानो ने अपना ekyc नही कराया है! वो जल्द से जल्द अपना kyc कर ले नहीं तो उन्हें आने वाली 11 वीं क़िस्त का लाभ नही मिल पायेगा !सरकार द्वारा ekyc करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गयी है ! मिली हुई ताजा जानकारी के अनुसार प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 11 वीं क़िस्त 1 अप्रैल को जारी हो सकती है!

ऐसे में सरकार द्वारा किसान योजना में गलत तरीके से ले रहे! अपात्र किसानो हटाने के सरकार द्वारा सभी किसानो का kyc कराया जा रहा है ! जिससे योजना के तहत मिलने वाला पैसा देश के गरीब और पात्र किसानो को ही मिल सके !

Key Highlights of Pm Kisan Yojana E- kyc

Scheme PM Kisan  e-KYC
Start Date processing
e-KYC  Aadhaar Link
offered by Ministry Of Agriculture And Farmers Welfare
Beneficiary Indian Formers
Official Website https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx

बिना kyc नही आयेगी क़िस्त 

प्रधान मंत्री किसान सम्मान  निधि योजना की 11 वीं  क़िस्त केंद्र सरकार द्वारा उन्ही किसानो की दी जाएगी ! जिन लोगो का  31 मार्च  2022 से पहले अकाउंट की kyc करा रखी है !ऐसे सभी बचे हुए किसान जिन्होंने अपना kyc नही किया है! वो सब अपने pm kisan kyc जल्दी से करा ले !बता दें की सरकार द्वारा kyc की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है !नहीं तो दी जाने वाली अगली क़िस्त रोक दी जाएगी !

Pm kisan yojana documents form e-KYC

  • Aadhar Mobile Number Link.
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Bank Passbook
  • Aadhar Card

PM kisan e kyc के लाभ :

  • kyc के माध्यम से किसानो के पास सरकार का सही डाटा मौजूद हो जाएगा !
  • पात्र लोगो को योजना का लाभ मिलेगा !
  • किसानों का सम्माननिधि खाता आधार e kyc के माध्यम से आधार कार्ड से अपडेट हो सकेगा !
  • योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलने की आशँका ज्यादा होगी !
  • आधार कार्ड धारक ही योजना का लाभ के सकता है !

pm kisan aadhaar ekyc कैसे करें 

  • इसके लिए सबसे पहले प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !

pm kisan e kyc

  • यहाँ पर आपको former corner में ekyc  का आप्शन शो होता है !इस पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का दूसरा व्यू ओपन होता है !
  • जिसमें आपको अपना आधार कार्ड और कैप्चा कोड डालकर search के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • यह पर अब आपके सामने वेरीफाई का आप्शन शो होता है !
  • यहाँ पर आपको आधार से register mobile नंबर डालकर get otp के आप्शन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपको otp डालकर outbox में फिल करना होता है !
  • इसके बाद continue पर क्लिक करना होता है !
  • इस तरह से आप pm kisan kyc आसानी से कर पाते है !

महत्वपूर्ण लिंक

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

Pm kisan kyc कैसे करें ?

इसके लिए आपको  pm किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !

क्या pm kisan e kyc करना जरुरी है ?

जी हाँ यदि आप चाहते है सरकार द्वारा मिलने वाली राशि बिना रुके प्राप्त हो तो इसके लिए ekyc करना होगा !

किस तरह के किसानो को pm किसान योजना में अपनी kyc अपडेट करवानी चाहिए ?

पीएम किसान e kyc योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थी किसानों को !जिन्होंने अपना फॉर्म पी एम किसान योजना में कराया था उन सभी को करना जरुरी है! जिनका अकाउंट आधार से नहीं लिंक है !

क्या किसान खुद से ekyc कर सकते है ?

जी! हाँ योजना के अंतर्गत किसान वेबसाइट पर जाकर खुद से kyc अपडेट कर सकते है !

आधार e kyc को क्यों जरुरी किया गया है ?

इसका उद्देश्य किसानो को उनके खाते को किसान निधि से जोड़ना है !

e kyc अपडेट ना करने से क्या होगा ?

1 अप्रैल 2022 के बाद से मिलने वाली सभी राशि बिना ekyc अपडेट के रोक दी जाएगी !