Pm Kisan Kyc CSC Se Kaise Kare जानें पूरा प्रोसेस

kisan e kyc || pm kisan e kyc update process || pm kisan e kyc update kaise kare ||

PM Kisan e kyc Update :

Pm Kisan e kyc CSC Se Kaise update Kare: दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों के लिए !पोर्टल पर e-kyc का एक बड़ा अपडेट सरकार की तरफ से जारी कर दिया गया है! जिससे कि अब उन सभी लोगों को अपना e-kyc कराना जरुरी हो गया है ! जिन्होनें अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का e-kyc अभी तक कम्पलीट नहीं कराया है !

Pradhanmantri kisan samman nidhi yojana: जितने भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करते हैं ! एवं जिन्होंने इस योजना के तहत नया रजिस्ट्रेशन करा रखा है ! उन सभी किसानों को अब अपना e-kyc कम्पलीट कराना होगा ! तभी वे इस योजना की अगली किश्त प्राप्त कर सकेंगे ! ई-के.वाई.सी. अपडेट करने के लिए पोर्टल पर e-kyc update ऑप्शन शो हो गया है ! मगर फिर हाल आप ये सुविधा पोर्टल पर अभी शुरू नहीं हो सकी है ! जिसकी वजह से चेक करने पर इसका स्टेटस Comming Soon शो हो रहा है !

kisan samman nidhi yojana: आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमारे द्वारा आपको प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की e-kyc प्रक्रिया को कम्पलीट ! करने की पूरी जानकारी दी जायेगी जिससे कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत ! अपनी ई-के.वाई.सी. को कम्पलीट कर पायेंगे ! जब तक ये सुविधा पोर्टल पर शुरू नहीं हो जाती है तब तक आप CSC Digital Seva Connect के माध्यम से अपना e kyc update करा पायेंगे !

यह भी पढ़ें – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021,ऐसे करें अप्लाई

KreditBee Loan Highlights

PM Kisan e kyc Update kaise kare :

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना का लाभ प्राप्त करते हैं ! और अभी तक आपने अपना e kyc नहीं कराया है ! तो इस योजना के तहत आपकी अगली किश्त को स्थगित किया जा सकता है ! प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के तहत e kyc अपडेट करने के लिए आपको यहाँ बताये जा रहे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

फिरहाल पोर्टल पर सेल्फ मोड में e kyc update अभी स्टार्ट नहीं हुआ है ! जो की अभी Comming Soon Mode में है! मतलब कि खुद से ekyc update करने की सुविधा भी पोर्टल पर जल्द ही शुरू हो जायेगी जिसके बाद !आप खुद से ही प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत अपना e kyc update कर सकेंगे !

PM Kisan e kyc Update Process :

फिरहाल प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत e kyc अपडेट को CSC के लिए इनेबल कर दिया गया है! जिससे कि अगर आप एक CSC VLE हैं ! तो आप यहाँ बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके किसानों का e kyc update कर सकेंगे ! इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

Step #1. Pm Kisan e Kyc CSC Se Kaise Kare :
  • सबसे पहले आपको CSC Digital Seva Connect की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा जहाँ पर आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को शो हो जाएगा यहाँ पर आपको अपना यूज़र आई.डी. पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन कर लेना होगा !
  • लॉग इन करते ही आप CSC यूज़र डैशबोर्ड पर रिडायरेक्ट कर दिए जायेंगे ! यहाँ पर आपको काफी सारी सर्विसेज देखने को मिल जाती हैं !
pm kisan e kyc update csc se kaise kare
pm kisan e kyc update csc se kaise kare
  • फार्मर रजिस्ट्रेशन, एडिट फार्मर डिटेल्स, स्टेटस रजिस्टर्ड फार्मर, और बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन जैसे काफी सारे विकल्प आपको सर्विसेज के रूप में यहाँ पर देखने के लिए मिल जाते हैं !
  • पी.एम. किसान ई-के.वाई.सी. अपडेट करने के लिए आपको डैशबोर्ड पर शो हो रहे बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • बायोमैट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको Aadhar e kyc के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा !
Step #2. Pm Kisan e Kyc CSC Se Kaise Kare :
pm kisan e kyc through csc
pm kisan e kyc through csc
  • Aadhar e kyc update के पेज पर आपको अपना आधार नंबर और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर गेट मोबाइल ओ.टी.पी. के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • Get Mobile OTP के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड कर दिया जाएगा जिसे आपको OTP बॉक्स में डालकर सबमिट OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • OTP सबमिट करते ही आपको कैप्चर फॉर ई-केवाईसी के बटन पर क्लिक करना होगा !
Capture for e kyc pm kisan samman nidhi
Capture for e kyc pm kisan samman nidhi
  • कैप्चर फॉर ई-के.वाई.सी. के बटन पर क्लिक करते ही आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन बायोमेट्रिक मशीन की सहायता से ऑथेंटिकेट कराना होगा !
Step #3. Pm Kisan e Kyc CSC Se Kaise Kare :
pm kisan e kyc aadhar authentication
pm kisan e kyc aadhar authentication
  • आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेट हो जाने के बाद आपको अपना आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन फाइल को कुछ इस तरह से पोर्टल पर अपलोड करना होगा !
Capture aadhar authentication e kyc file uploaded for pm kisan
Capture aadhar authentication e kyc file uploaded for pm kisan
  • बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फाइल अपलोड हो जाने के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आपका e kyc सफलतापूर्वक अपडेट हो जाता है जिसके बाद आपको e kyc update होने का नोटिफिकेशन पॉपअप की सहायता से मिल जाता है !
  • आप चाहें तो फार्मर कार्नर पर जाकर खुद से भी अपना e- kyc status चेक कर सकते हैं ! e-kyc अपडेट हो जाने के बाद आपका e-kyc status अपडेटेड शो होगा !

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत लाभ :

किसानों की उन्नति खुशहाली और तरक्की के लिए और किसानों के सम्मान और हितों को ध्यान में रखते हुए! भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना को शुरू किया गया था ! योजना शुरू होने के बाद से लगातार किसानों के बैंक खाते में सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये सालाना चार- चार माह के अंतराल पर तीन किश्तों के माध्यम से ट्रांसफ़र करने का कार्य सरकार द्वारा जारी है !

वर्तमान में अधिकतर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत जुड़कर लाभान्वित भी हो रहे हैं ! इस योजना के अंतर्गत शुरुआत में केवल सीमान्त किसानों और ऐसे किसानों को ही सम्मिलित किया गया था जिनके पास कम जमीनें और खेत थे और जिनका खेती का कार्य बड़ी मुश्किलों से चलता था लेकिन बाद में इसके अंतर्गत मध्यम श्रेणी के अन्य किसानों को भी सम्मिलित कर लिया गया है !

पी.एम. किसान सम्माननिधि योजना के लाभ और फ़ायदे :

  • किसानों को 2 हजार रूपये प्रति चार माह के अंतराल पर प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत दिए जाते हैं ! इस प्रकार देखा जाए तो वार्षिक आधार पर किसानों को 6 हजार रूपये प्राप्त हो जाते हैं !
  • पैसे मिलने की वजह से किसानों को खाद बीज एवं सिचाई की सुलभता में आसानी हो रही है !
  • किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत कुछ राज्य सरकारें भी किसानों को ट्रैक्टर योजना बीमा योजना एवं लोन योजना देकर सहयोग और सम्मान देने का कार्य कर रही हैं !
  • देश के उन्नत किसानों को उनकी तकनीकी गुणवत्ता के आधार पर सम्मान और सहायता राशि देने का कार्य भी केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिलकर किया जा रहा है !
  • खेती से हो रहे पलायन को रोकने में किसान सम्माननिधि योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है !
  • साहूकार एवं महाजनों पर किसानों की निर्भरता को इस योजना ने समाप्त किया है !
  • सीमान्त किसानों को पुनर्स्थापित करने में यह योजना सहायक सिद्ध हो रही है क्योंकी इसके माध्यम से किसानों को आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है !

pm kisan sammannidhi के अंतर्गत ये लोग नहीं हैं मान्य :

किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए ये लोग प्रतिबंधित हैं ! अर्थात इन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा ! इन श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं !

  • सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स देने वालों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा !
  • सेवारत या सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों, मौजूदा या पूर्व सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को भी इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित नहीं किया जाएगा !
  • पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत चिकित्सकों, इंजिनियरों, वकीलों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वास्तुकारों और उनके परिवार के लोग भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के पात्र नहीं होंगे!
  • सभी रिटायर्ड पेंशनर जिन्हें 10,000 रुपये या इससे ज्यादा की पेंशन मिलती है! वे भी पीएम किसान योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे!
  • संस्थागत भूमि मालिकों को भी लाभार्थियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के मौजूदा या सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अलावा स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (इसमें मल्टी टास्किंग कम्रचारी-श्रेणी चार-समूह डी के कर्मचारी शामिल नहीं हैं) को भी इस योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा!
  • ऐसे किसान जो कि इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित होते आ रहे हैं ! मगर उन लोगों में अभी तक अपना ekyc update नहीं कराया है ! उन किसानों के लाभ को भी स्थगित कर दिया जाएगा !

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के लिए दस्तावेज :

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करते रहना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता अनिवार्य रूप से पड़ेगी बगैर इन दस्तावेजों के आप इस योजना का लाभ प्राप्त प्राप्त नहीं कर सकेंगे ! इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं !

  • पहचान प्रमाण पत्र !
  • जमीन अथवा खेत के कागजात !
  • आधार से लिंक्ड बैंक अकाउंट !
  • बैंक अकाउंट पासबुक !
  • बैंक और आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर !
यह भी पढ़े – PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021,ऐसे करें अप्लाई

PM Kisan लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करें :

देश के वे सभी किसान जिन्होंने भी प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन हाल फिरहाल में कराया है ! उनके लिए यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि उनका नाम लाभार्थी सूची में जोड़ा गया हैं अथवा नहीं ! लाभार्थी सूची में अपना नाम हमारे द्वारा बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं !

जिन किसानों का नाम लाभार्थी सूची में होगा सिर्फ उन्हें ही इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है ! लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा !
  • आधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा !
  • Farmers Corner सेक्शन के अन्दर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
  • फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट करके अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना होगा !
  • सब कुछ सेलेक्ट कर लेने के बाद अपको Get Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • Get Report पर क्लिक करते ही लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी !
  • लाभार्थी लिस्ट आ जाने के बाद आप अपने नाम को यहाँ से चेक कर सकते हैं !

Pm Kisan e Kyc CSC Se Kaise Kare FAQs :

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के लिए अपना e kyc कैसे अपडेट कराएं ?

उत्तर. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत अपना ई- केवाईसी अपडेट कराने के लिए आपको अपने निकटतम CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा जहां से आप अपना e-kyc अपडेट करा सकेंगे !

प्रश्न 2. e kyc self update सर्विस को पोर्टल पर इनेबल होने में कितना समय लगेगा ?

उत्तर. जल्द ही पोर्टल पर e kyc update की सुविधा को शुरू किया जाएगा जिससे कि किसान खुद से अपना e kyc अपडेट करा सकेंगे !

प्रश्न 3. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना का लाभ किन किसानों को दिया जाएगा ?

उत्तर. ऐसे किसान जिनके पास स्वयं का खेत होगा उन किसानों के खाते में ही इस योजना के पैसे ट्रांसफ़र किये जायेंगे !

प्रश्न 4. प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत गलत आधार, IFSC कोड, अकाउंट नंबर को कैसे सुधार सकते हैं ?

उत्तर. अगर आप के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय गलत जानकारी दर्ज हो गयी है तो आप पोर्टल पर जाकर योजना के अंतर्गत अपना करेक्शन कर सकते हैं जिसके बाद आपकी जानकारियों को अपडेट कर दिया जाता है !

प्रश्न 5. PM Kisan Helpdesk नंबर और e mail ID क्या है ?

उत्तर. PM KISAN Help Desk ई- मेल (Email) pmkisan [email protected] पर हैं ! इसके अलावा आप फोन नंबर 011- 23381092 (Direct HelpLine) पर फोन करके भी योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

प्रश्न 6. क्या अपात्र व्यक्ति भी जानकारी छुपाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं ?

उत्तर. बिलकुल नहीं ऐसे करने पर उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा ! इसके साथ ही साथ दण्डनीय कार्यवाही भी की जा सकती है ! महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों में ये कार्यवाही की भी जा चुकी है !