pm kisan,pm kisan kyc kaise kare,pm kisan e kyc kaise kare,pm kisan kyc,pm kisan ekyc,pm kisan online correction kaise karen,pm kisan ekyc kaise kare,pm kisan yojana news,pm kisan samman nidhi yojna online,pm kisan online apply,pm kisan e kyc kaise kare csc se,pm kisan ka paisa kab aayega ! pm kisan e kyc
केंद्र सरकार द्वारा पी एम किसान सम्मान निधि योजना में एक बहुत बड़ा परिवर्तन कर दिया गया है !ऐसे में यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहें है ! तो आपके लिए एक जरुरी सूचना है ! जैसा की आप लोग जानते है की सम्मान निधि के अंतर्गत किसानो को अब तक 10 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है! और 11 वीं क़िस्त का लाभ दिया जाना है !
लेकिन सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की 11 वीं क़िस्त देने से पहले कुछ परिवर्तन कर दिए गए है !और यदि आप इन सभी changes को पूरा नही करेंगे तब तक आपको योजना की अगली क़िस्त का लाभ नही दिया जाएगा !तो आज के इस पोस्ट में हम आपको 11 वीं क़िस्त से सम्बंधित होने वाली परिवर्तन और उपाय के बारे में बात करने वाले है !तो आप इस पोस्ट में हमारे साथ अंत तक बने रहें !pm kisan e kyc
HDFC BANK
बैंक का नाम
HDFC Bank
Official Website
Click here
Account Name
Digital Saving Account
Rate of Interest
3.5%-7%
Pm kisan ekyc Link Close
सरकार द्वारा pm kisan सम्मान निधि योजना के लिए दिए जाने वाले लिंक को अभी के लिए हटा दिया गया है !परन्तु ekyc करने की लास्ट डेट अभी 31 मई तक बढ़ा दी गयी है !ऐसे में यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है !की लिंक को समय से पहले क्यों हटा दिया गया है ! तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की अभी तक आप अपना ekyc अपने फ़ोन की मदत से घर से कर लेते थे !
पर सरकार इस तरह से वेबसाइट पर लोड ज्यादा आता था !और वेबसाइट स्लो हो जाती थी !इसके लिए सरकार द्वारा pm kisan की ऑफिसियल वेबसाइट से यह लिंक हटा दिया गया !और उसकी जगह पर refund online का लिंक लगा दिया गया है !pm kisan e kyc
पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते है ?
दोस्तों जैसा की आप लोग ऊपर बताये गए वीडियो के माध्यम से समझ गए होंगे की जब हम योजना के तहत kyc करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है ! तो हमें वहाँ पर कोई लिंक नही शो हो रहा है !लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की कुछ समय के लिए ekyc के आप्शन पर refund online का आप्शन जोड़ दिया गया है !और ekyc करने के लिए csc सेण्टर का आप्शन जोड़ गया है ऐसे में वे सभी किसान जिनकी kyc नही हो पाई है वे सभी अपने नजदीकी csc सेण्टर पर जाकर अपना kyc कर सकते है !
पीएम-किसान योजना हाइलाइट्स
- पीएम किसान भारत सरकार से 100% वित्त पोषण के साथ एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है!
- यह 1.12.2018 से चालू हो गया है!
- इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000 / – की आय सहायता प्रदान की जाएगी!
- योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं!
- राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना दिशानिर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं !
- राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी !
- योजना के लिए विभिन्न श्रेणियां हैं !
यह भी पढ़े –PM Kisan Scheme: इन्हें मिलेगा 11 वीं क़िस्त का लाभ ,इस दिन खाते में आएंगे पैसे
कब तक है kyc की अंतिम तिथि
पी एम किसान ekyc की समय तिथि सरकार द्वारा समय समय पर बढाई जा रही है !पहले इसे 31 मार्च के लिए कर दिया गया था बाद में बढ़ाकर 23 मई कर दिया गया था !परन्तु अब इसे बढाकर अंतिम तिथि 31 मई कर दिया गया है !pm kisan e kyc
pm kisan ekyc कैसे करें
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यदि आप भी अपना ekyc करना चाहते है !तो इसके लिए आपको होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है आप वहाँ से आसानी से kyc कर सकते है !-pm kisan e kyc
- प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ekyc करने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
- यहाँ पर आपको Login csc का आप्शन शो होता है !इस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- इसके बाद वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होता है जहाँ पर आपको ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना होता है !
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड शो होता है !
- आपको वहाँ पर Biometric Aadhar Authentication का आप्शन शो होता है !
- यहाँ पर आपको आधार नंबर और कैप्त्चा कोड फिल करना होता है !
- इसके बाद वाहन पर आपको get mobile otp के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
- अब यहाँ पर आपको otp को डालकर capture For otp के आप्शन पर क्लिक कर देना चाहिए !
- आपके सामने बायो मेट्रिक का आप्शन शो होता है !
- बायोमेट्रिक में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे वहां से आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फिंगरप्रिंट के माध्यम से ईकेवाईसी करा सकते हैं !
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
FAQs
Pm Kisan Ekyc का लास्ट डेट कब तक है ?
Pm Kisan Ekyc करने का लास्ट डेट 31 मई 2022 तक है |
pm kisan e kyc online करने में क्या परेशानी आ रही है ?
FINGERPRINT DEVICE में लाइट नही जल रहा !
Kisan Samman Nidhi e kyc क्यों करें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत योजना का लाभ आपको निरंतर मिलता रह सके इसके लिए e kyc कराना अब जरुरी हो गया है !
क्या CSC द्वारा भी e kyc की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ?
हाँ बिलकुल अगर आप अपना e kyc update करना चाहते हैं! और आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है ! तो आप अपने निकटतम CSC VLE के थ्रू भी अपना e kyc update करा सकते हैं
क्या सभी किसानो को ekyc कराना होगा ?
हाँ सभी किसानो को कराना होगा !
pm किसान निधि में आधार कार्ड लिंक है कैसे देखे ?
visit the official website here pmkisan.gov.in
Or Click on PM Kisan Aadhaar Link Status Check Link.Last Date Of PM Kisan Eky
किसान सम्मान निधि क्या है
किसान सम्मान निधि किसानों को उनकी खेती करने के लिए दी जाने वाली एक तरह की सम्मान राशि होती है !जो कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है !
योजना के लाभ क्या क्या होते है ?
इस योजना के तहत सरकार किसानो को 6000 हजार रूपये सालाना देती है ! जो की 2000 रूपये की 3 किस्तों के रूप में दिया जाता है !
यह योजना कब शुरू की गयी थी ?
यह pm kisan yojana केंद्र सरकार द्वारा 24 फ़रवरी 2019 में शुरू की गयी थी !
इस योजना को कब से लाने के बारे में बात चल रही थी ?
किसान योजना को वर्ष 2018 से शुरू करने के बारे में विचार किया जा रहा था !
किस तरह के किसान इस स्कीम के अंतर्गत लाभ लेने के लिए योग्य है ?
ऐसे सभी किसान जो योजना में बताये गए निर्देशों के अंतर्गत आते है ! वे सभी इस योजना का लाभ लेने के पात्र है !
पी एम किसान के लिए आवेदन कैसे करें ?
इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Former Corner में New Former Registration के आप्शन पर click करना होगा !