PM किसान योजना दे रही है किसानो को 6000 रुपये आप भी पा सकते है जरुर देखे

PM किसान योजना दे रही है किसानो को 6000 रुपये आप भी पा सकते है जरुर देखे

हैल्लो दोस्त मै पिंकी कश्यप आज आप को बताने वाली हूँ की PM किसान योजना मै आप को कितना रुपये

प्राप्त होगे आप मेरी पूरी पोस्ट जरुर पढ़े हम आप को पूरी जानकारी देने वाले है

PM किसान योजना क्या है 

और अब सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। फिर भी कुछ शर्तें लागू रहेंगी, ताकि इसका लाभ

असली किसानों तक ही पहुंचे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है और आप इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं

जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

PM किसान योजना कितना दे रही है साल मै 

इस योजना मै सरकार दे रही आप को 6000 हजार रुपये दे रही है और धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

का ऐलान पीएम मोदी सरकार के अंतरिम बजट के दौरान किया गया था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

योजना के तहत देश के छोटे किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में हर साल 6000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

फिर भी कुछ शर्तें लागू रहेंगी, जिससे की सही ब्यक्ति के पास पंहुचाया जाये

PM किसान योजना के दस्तावेज 

इस PM किसान योजना काफी दस्तावेज की जरुरत होती है

1.आॉनलाइन आवेदन करते समय किसान को अपना आधार कार्ड ,

2.और आवेदन मतदाता पहचान पत्र और बैंक से संबंधित यानी कि बैंक खाता संख्या पास होना जरूरी है।

3.इसके अलावा अगर किसान एससी/एसटी वर्ग से है तो उसके लिए उसे सर्टिफिकेट देना होगा।

4.इसके बाद आपको अपनी जानकारी देने होगी जैसे कि पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि,

खेती की जानकारी जैसे- खेत का आकार, कितनी जमीन है आदि।

PM किसान योजना के लाभ 

इसं योजना में सरकार किसानो को भरपूर सहायता दे रही है जान लो कौन कौन सी दे रही है

सहयोग गरीबो को राहत मिली है

1.किसानो के खाते में 3 किस्तों में पैसे मिल जायेगे

2.किसान के लिए 10 करोड़ से ज्यादा से किसानो को मिलेगा

3.सरकार ने फसलो का MSP लागत डेढ गुना करने की घोषणा कर दी है

4. किसानो को मिलेगा 6000 रुपये एक साल में

5. सरकार की इस योजना का लाभ देश के 12 करोड़ लागू किया जायेगा किसानो को सहायता दी जायेगी

6. मंत्री या फिर मेयर खेती करते हैं उनको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

7. किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपए नगद देने की योजना शुरू की और उसे बहुत

तेजी से लागू करवा दिया।

ऐसी ही ताज़ा जानकरी के लिए बने रहे हमारे साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे साथ ही अगर कोई है आपका कोई सवाल तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे