Kisan Credit Card Yojana कैसे बनाएँ ? जाने पूरा तरीका

kisan credit card , kisan credit card online apply , kisan credit card kaise banaye , kisan credit card ke fayde , kisan credit card yojana , kisan credit card scheme,kisan credit card apply,pm kisan yojana,pm kisan credit card yojana , kisan credit card loan yojana apply online , pm kisan credit card online apply , pm kisan

प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानो के लिए शुरू की गयी है ! जिसके अंतर्गत किसानो को एक kisan credit card दिया जाता है ! केंद्र सरकार की तरफ से देश के 14 करोड़ किसानो को यह कार्ड मुफ्त में दिया जाएगा ! और इसके लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है ! आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Kisan Credit Card Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है !जैसे यह kisan credit कैसे बनता है ! इसके लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है ! और साथ साथ आप इस किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ! इन सब के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है ! बस आप हमारे साथ अंत तक बने रहें !

IIBF BC Services

Name of the Title BC Certificate
Name of the Post IIBF BC Certificate 2024: Ab Aise karen Online Apply
Apply Online Click here
Fee Submit & Final Process Click here
Download Certificate Download
Syllabus BC Sllyabus
Learning Meterial Click here
Mock Test Click here
Official Website Click here

Kisan Credit Card Yojana 2022 

इस योजना के अंतर्गत किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है ! जिससे वे अपनी फसलो का रख रखाव जैसे सिचाई ,दवा ,खाद आदि समय पर और सही ढंग से कर पाये ! सरकार के द्वारा इस योजना ऐसे किसानो को दिया जाता है ! जिनके पास कृषि योग्य भूमि है ! इसके अतिरिक्त आप इस योजना के तहत अपने फसल का बीमा भी करा पाएंगे ! जल्दी ही केंद्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत मछुवारो और पशु पालकों को भी शामिल किया गया है ! kisan credit card योजना के अंतर्गत यदि आप लोन लेते है तो आपको व्याज दर 4% की दर से लोन चुकाना होता है ! ऐसे में यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको Pm Kisan Credit Card की ऑफिसियल वेबसाइट सरकार के द्वारा शुरू की गई है ! आप वहाँ से अप्लाई कर सकते है !

किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानो के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है ! जिसके अंतर्गत किसान बिना किसी गारंटी के लोन पा सकते है ! इसके अलावा भी बहुत से अधिक लाभ है जो इस योजना अप्लाई करने से आपको मिलता है ! तो चलिए जानते है !-

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना पूरे देश के किसानो के लिए है !
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1लाख 60 हजार रूपये का ऋण दिया जाता है !
  • Pm Kisan Yojana का लाभ लेने वाले किसान भी इस Credit Card Yojana  का लाभ ले पाते है !
  • दुग्ध उत्पादन के लिए, गौ पालन के लिए किसान भाई 200000 रूपये तक का कार्ड आसानी से बनवा पाएंगे !
  • किसान इसमें अधिकतम 3 साल के लिए ऋण ले सकते है !
  • किसान किसी भी बैंक में अपना किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट ओपन करवा सकते है !
  • मिलने वाले लोन का उपयोग किसान अपनी फसलो को अच्छी तरह से रख रखाव करने में लगाते है !

यह भी पढ़े –Birth Certificate Online Apply खुद से कैसे बनाएं जानें पूरा प्रोसेस

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता 

सरकार द्वारा किसानो के लिए जो क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है ! उसको अप्लाई करने के लिए आपके पास निर्धारित की गयी पात्रता होना अनिवार्य है ! इसके लिए जो भी पात्रता निर्धारित की गई है ! उन सभी पात्रताओं को नीचे बताया जा रहा है !आप इन्हें पढ़कर इनके बारे में जान सकते है !

  • अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 18 से 75 वर्ष की होनी चाहिए !
  • अगर कोई किसान 60 वर्ष की आयु से अधिक की आयु का है तो उसके साथ KCC अप्लाई करने के लिए सह आवेदक का होना जरुरी है !
  • इसके लिए किसानो के पास कृषि योग्य जमीन होना चाहिए !
  • पशु पालन करने वाले किसान भी पात्र है !
  • देश के सीमांत और छोटे किसान भी इस योजना के पात्र हो सकते है !
  • मत्स्य पालन करने वाले लोग भी इस योजना के अंतर्गत आते है !
  • पट्टेदार किसान भी क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है !

यह भी पढ़े –Sukanya Samridhi Yojana 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ! जाने पूरा प्रोसेस

क्रेडिट कार्ड स्कीम में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • अप्लाई करने वाले आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए !इसके साथ साथ अन्य जरुरी दस्तावेज जैसे pan card ,ड्राइविंग लाइसेंस या फिर बिजली का बिल होना चाहिए !
  • बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो !
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • पैन कार्ड
  • किसानो के पास कृषि योग्य भूमि !
  • भारत के नागरिक होना चाहिए !
  • KCC के लिए वे सभी किसान आवेदन कर सकते है जो अपने या फिर किसी और की भूमि पर खेती करते है !

यह भी पढ़े –e-KYC-based caller name अब बिना ट्रू कॉलर के नंबर डायल करने पर ही देख पाएंगे नाम

किसान क्रेडिट कार्ड योजना की महत्वपूर्ण बातें 

  • प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले किसानो को भी kisan credit card योजना का लाभ दिया जा रहा है !
  • किसानो को जारी किये गए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसानी से बिना किसी गारंटी के कम व्याज पर लोन मिल जाता है !
  •  कार्ड बनवाने के लिए आपको बैंक में फॉर्म को सही से फिल करके जमा करना होता है !
  • सरकार के द्वारा किसानो के क्रेडिट कार्ड आत्म निर्भर भारत योजना के तहत बनायें जा रहे है !
  • किसानो को दिया जाने वाला यह क्रेडिट कार्ड 5 साल तक मान्य होता है !
  • अगर किसान समय पर लोन चुका देते है तो इस तरह से उन्हें 3% की और छूट मिल जाती है ! और व्याज दर 4% हो जाती है !
  • pm kisan की वेबसाइट पर मौजूद kcc फॉर्म की मदत से आप अपना kcc की डेट को बढ़ा सकते है !
  • क्रेडिट कार्ड की मदत से आप किसी भी बैंक में लोन ले सकते है !
  • कार्ड से किसानो का बोझ कम हो जाता है !
  • देश के 14 करोड़ किसानो को इसका लाभ दिया जा रहा है !
  • इसके अलावां मछली पालक भी ले सकते है लोन !

किसानो के अलावां कौन से लोग ले सकते है लाभ 

  • स्वयं सहायता समूह के लोग !
  • महिला समूह के लोग !
  • मछली पालक (व्यक्तिगत ,समूह ,साझेदार ) !
  • मछुवारे लोग !

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें –

अगर आपको  किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत बताएं गए सभी नियमो की जानकारी है !और आप  इस योजना के बारे में अप्लाई करना चाहते है ! तो इसके जो भी प्रोसेस होते है वह सब नीचे बताये जा रहें-

  •  जिस भी बैंक में आपको आपना क्रेडिट कार्ड ओपन करना है !उस बैंक की वेबसाइट पर जाएँ !
  • वहां पर आपको क्रेडिट कार्ड का आप्शन शो होता है !
  • इसमें आपको एप्लीकेशन डाउनलोड पर प्रिंट करें के आप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है !
  • इसके बाद आपको फॉर्म को सही से फिल करना होता है !
  •  साथ साथ फॉर्म के अलावां इसमें लगने वाले सभी दस्तावेजो को संलग्न करके बैंक में जमा करना होता है !
  • लोन के अधिकारी फॉर्म आवेदक के साथ लोन से सम्बंधित जानकारी को साझा करते है !
  • अब लोन की मंजूरी होने के बाद क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है !
  • इस तरह से kcc मिलने के बाद ग्राहक लोन कभी भी ले सकते है !

KCC काम कैसे करता है –

किसान क्रेडिट कार्ड बैंक के  द्वारा जारी किये गए अन्य क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग होते है ! और इनका कम करने का तरीका भी सामान्य क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग होता है !

  • व्याज दर केवल बैंक से लिए गए लोन पर आधारित होती है !
  • किसान क्रेडिट कार्ड धारक उस कार्ड की निर्धारित लिमिट तक खरीदारी कर सकते है !
  • ग्राहक की क्रेडिट कार्ड बैंक जाकर अप्लाई करने पर दिया जाता है !
  • बैंक के द्वारा एक बार कार्ड जारी होने के बाद आप इसे कभी भी renew करवा सकते है !

Agro & Food Based

Activity Name Activity Type
Aquaculture-It is the farming of aquatic organisms including fish, molluscs, crustaceans and aquatic plants Agro And Food
Bakery Products Agro And Food
Bedana/Raisin Industry/Seeds Processing Agro And Food
Cashew/Chironji processing (Dry Fruits) Agro And Food
Cattle feed Agro And Food
Charolie making Agro And Food
Coconut and Areca nut products Agro And Food
Dairy-Milk and other dairy products through primarily Cows, sheep, goats, camels, buffaloes, horses, and donkeys Agro And Food
Daliya making Agro And Food
Fruits and vegetable processing Agro And Food
Ghani Oil industry Agro And Food
Groundnut Decordicator (Seeds/Oil Purpose) Agro And Food
Indian sweets making Agro And Food
Insects -Including Bees, Sericulture, etc. Agro And Food
Khava & Chakka Unit Agro And Food
Manufacture of Mahendi Agro And Food
Manufacture of Cane-Gur and Khandsari/Jaggery making Agro And Food
Manufacturing of Chips from Banana(raw)/Potato Agro And Food
Manufacturing of Food Industry Agro And Food
Manufacturing of Ice/Ice Candy Agro And Food
Masala Udyog Agro And Food
Milk products making units Agro And Food
Mini rice shelling unit/Rice Mill Agro And Food
Noodles Making Agro And Food
Others Agro And Food
Paddy Unit (PCPI) Agro And Food
Palmgur making and other palm products industry Agro And Food
Papad Making Agro And Food
Pepsi Unit/ Cold/Soft Drinks Agro And Food
piggery(NER States only) Agro And Food
Poha Making Unit/Popcorn Agro And Food
Poultry-Poultry, kept form their eggs and for their meat, include chickens, turkeys, geese and ducks. Agro And Food
Power Atta chakki/Flour Mill Agro And Food
Processing of Maize and Ragi Agro And Food
Prod. of Ice Box Agro And Food
Raswanti- sugarcane Juice catering unit Agro And Food
Soda Mfg. products Agro And Food
Supari Making Unit Agro And Food
Threshing Agro And Food
Vermicelli (Shyarige) Machine Agro And Food

महत्वपूर्ण लिंक

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

FAQs

क्या KCC में रिन्यूअल लोन की सुविधा है ?

जी हाँ एक सामान्य KCC की तरह इसमें लोन रिन्यूअल की व्यवस्था है !

मै इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन का सकता हूँ ?

आप इस योजना के लिए ऑनलाइन तरीके से या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरह से अप्लाई कर सकते है !

इस तरह से क्रेडिट कार्डों पर क्या प्रोत्साहन और छूट मिलती है ? 
  • क्रेडिट सीमा के भीतर कार्ड की प्रोसेसिंग फीस 3 लाख रुपये तक माफ की गई है !
  • एक लाख रुपये तक की क्रेडिट सीमा के भीतर इस क्रेडिट कार्ड के लिए सिक्योरिटी सुरक्षा माफ कर दी गई है !