pm kisan,pm kisan ekyc,pm kisan yojana,pm kisan samman nidhi yojana,pm kisan new update,pm kisan kyc,pm kisan samman nidhi yojana online,pm kisan kyc kaise kare,pm kisan 11,pm kisan ekyc kaise kare,pm kisan 11th installment,kisan ka paisa kab aayega,pm kisan samman nidhi yojna, kisan yojana news ! kisan online apply !
जैसा की आप लोग जानते है ! कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के गरीब किसानो को खेती करने के लिए और उनकी फसलो को रख रखाव करने के लिए सरकार द्वारा 6000 रूपये की राशि दी जाती है ! सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली किस्तों में 10 क़िस्त तक का लाभ दिया जा चुका है !और योजना की 11 वीं क़िस्त का लाभ दिया जाना है !
लेकिन पैसा भेजने के इस कड़ी में देश के कुछ ऐसे किसान है !जिनको सरकार द्वारा दिए जाने वाले 11 वीं क़िस्त का लाभ नही दिया जाने वाला है ! बता दें की केंद्र सरकार ने एक अप्रैल से ये व्यवस्था लागू कर दी है ! कि जिन किसानों का खाता आधार और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से जुड़ा हुआ नहीं होगा !
उनको राशि का लाभ नहीं मिल पाएगा !जिसके बाद राज्य में ऐसे किसानों की संख्या 12 लाख 29 हजार 800 है ! और ऐसे सभी किसानो को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा ! इसके अतिरिक्त ऐसे भी किसान है जिनके आवेदन और आधार के नाम में भी अंतर है ! इस तरह से अगर इन सभी गलतियों को सही नही किया गया तो अगली क़िस्त का भुगतान सरकार द्वारा रोक दिया जाएगा !
Key Highlights of Pm Kisan Yojana E- kyc
Scheme | PM Kisan e-KYC |
Start Date | processing |
e-KYC | Aadhaar Link |
offered by | Ministry Of Agriculture And Farmers Welfare |
Beneficiary | Indian Formers |
Official Website | https://pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx |
कृषि विभाग हुआ सजक
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की इस महीने के अंत तक pm kisan निधि की 11 वीं !क़िस्त को दिया जाना है ! पर यहाँ समस्या इस बात की है ! जिन लोगो के पास ऊपर बताई हुई समस्या है ! उनकी लिस्ट जिले के अधिकारियों को भेज दी गई है !इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया है ! कि इस समस्या को जल्द से जल्द निपटा लें, ताकि किसानों का भुगतान रुके नहीं !
इसके अतिरिक्त किसानो को यह जानकारी दी गयी है ! की वे बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन कर दें ! और अपने आबैंक खाते को आधार के साथ एनपीसीआई से लिंक करा लें ! इसके लिए बैंक अधिकारी को यह काम सौपा गया है !लेकिन इस काम के लिये आवेदन किसानो को ही करना होता है !
ये है समस्या का समाधान
ऐसे सभी किसान जिनके आधार कार्ड और आवेदन के समय किए जाने के समय पड़े नाम में कोई अंतर है !वे सभी लोग इस समस्या का हल खुद से ही कर सकते है ! इसके लिए आपको पी एम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करके लॉग इन करना होता है !
इसके बाद वाहन पर आपका फॉर्म ओपन हो जाता है !और वहाँ पर आपको आधार वेरिफिकेशन के आप्शन पर क्लिक करना होता है ! यहाँ पर आपके सामने कैप्त्चा डालकर प्रोसेस को बढ़ाना होता है !और इस तरह से आप अपने नाम को सही कर पाते है !
यह भी पढ़े –e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ
ऐसे लोगो को नही मिलता है लाभ
- income tax pay करने वाले लोग योजना का लाभ नही ले सकते है !
- योजना के अंतर्गत निर्धारित की गयी जमीन से अधिक भूमि के किसान इसका लाभ नही ले पाते है !
- ऐसे लोग जो 10000 रूपये से अधिक की पेंशन लेते है वे लोग योजना के पात्र नही है !
- पेशे से वकील ,docter ,चार्टर्ड अकाउंटेंट और अर्किटेक योजना का लाभ नही ले सकते है !
- इसमें पूर्व मंत्री ,राज मत्री ,वर्तमान मंत्री ,राज नेता आदि इस योजना में मिलने वाले लाभ के पात्र नही है !
- इसके अलावा ऐसे लोग जो किसी ना किसी सरकारी पद पर आसीन है वे सभी इस योजना के पात्र नही होते है !
3 सालो से मिल रहा है लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयीं थी ! तो इस तरह से हम कह सकते है की योजना को शुरू हुए आज 3 साल से अधिक का समय हो गया है ! पी एम किसानो योजना के अंतर्गत अब तक देश के करोडो किसानो को लाभ दिया जा चुका है ! और योजना के तहत देश में किसानो को अब तक 10 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है !
और इस तरह से किसानो को 11 वीं क़िस्त का इंतजार है !लेकिन सरकार द्वारा 11 वीं क़िस्त दिए जाने से पहले यह स्पष्ट रूप से कह दिया गया है !की ऐसे सभी किसान जिनका बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की ekyc नही हुई है ! उन सभी को 11 वीं क़िस्त का लाभ नही दिया जाएगा ! अतः ऐसे सभी किसानो को समय रहते अपना ekyc अपडेट करा लेना चाहिए जिससे उनकी क़िस्त बाधित ना हो !
pm kisan ekyc कैसे करें
अगर आपने ऊपर बताये हुए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है और आप भी अपनी क़िस्त को निर्बाध रूप से जारी रखना चाहते है तो ekyc के लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है आप वहाँ से आसानी से ekyc के बारे में जानकारी कर पायेगे !-
- इसके लिए सबसे पहले आपको pm किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
- यहाँ पर दाहिनी ओर ekyc का आप्शन शो होता है !
- इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होता है जहाँ पर आपको आधार कार्ड नंबर और कैप्त्चा कोड डालकर search के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यहाँ पर आपको आधार कार्ड से लिंक mobile नंबर डालना होता है !
- इसके बाद get otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
- यहाँ पर आपको otp वेरीफाई करना होता है !
- इस तरह से आपकी ekyc पूरी हो जाती है !
महत्वपूर्ण लिंक
Official Website | Click Here |
Form Correction | Click Here |
How To Fill Form Live Video | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |