PM Internship Registration Process: युवाओं को सरकारी तोहफा, MNC कम्पनी में काम करने का मौका

PM Internship Registration Process: दोस्तों आपको बता दें की MNC कम्पनीयों में काम करने का सपना लगभग हर युवा का होता है लेकिन कुछ के तो साकार हो जाते है और अधिकतर युवाओं को निराशा का सामना करना पड़ता है | आज की डेट में सरकार ने युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफार्म की शुरुआत की है जिससे अब हर युवा MNC कम्पनियों में सीधे काम पा सकता है |

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम जो खासकर युवाओं में स्किल को डेवलपमेंट करने के लिए चलाई गयी है इस स्कीम से लाखों युवाओं का न केवल उनके MNC कंपनी में काम करने का सपना पूरा होगा बल्कि 12 माह के अनुभव के साथ 5000/- रुपये हर माह पॉकेट मनी के तौर सरकार द्वारा दिया जायेगा |

अब तक इस स्कीम के अंतर्गत 500+ से भी अधिक कंपनियां पार्टनर्स के तौर पर शामिल हो चुकी है और दो दर्जन से भी अधिक ट्रेडों को शामिल किया गया है | 21 से 24 वर्ष के कोई भी युवा इस स्कीम में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जिसके लिए कोई भी फीस जमा करने की जरूरत नहीं है | PM Internship Registration Process

आपको बता दें की इस स्कीम को देश के प्रत्येक राज्य व जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है | स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपका DigiLocker पर अकाउंट बना होना चाहिए उसके बाद ही आप पोर्टल पर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे | PM Internship Registration Process

PM Internship Registration Process

यह भी पढ़ें:- DigiLocker Account Kaise Banayen : आसान स्टेप्स में…

How to Registration in PM Internship Scheme

PM Internship Registration Process

PM Internship Registration Process

  • pminternship.mca.gov.in
  • PM Internship Scheme में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
  • Youth Registration के आप्शन पर क्लिक करें |
  • आवेदक अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करके Term & Conditions को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Consent पेज को रीड करके टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Agree पर टिक करें |
  • अपनी पसंद का पासवर्ड क्रिएट कर लें |
  • सबसे पहले आपको DigiLocker पोर्टल से आधार बेस्ड ई-केवाईसी करना होगा जिसके लिए आपका DigiLocker पोर्टल पर अकाउंट बना होगा |

Note:- ध्यान रहे की पीएम इंटर्नशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपना DigiLocker अकाउंट बना लें | 

1:- e-KYC Process

  • ई-केवाईसी करने के लिए Proceed Further के आप्शन पर क्लिक करें |
  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Next आप्शन पर क्लिक करें |
  • OTP दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • 6 अंको का PIN नंबर दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
  • Mobile Number/ User Name & Password/ Other(Aadhar, PAN & Driving Licence) के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
  • Allow के आप्शन पर टिक करने के बाद आपकी ई-केवाईसी सक्सेसफुल हो जाएगी |

2:- Personal Detail

  • Personal Detail के सेक्शन में अधिकांश डिटेल आधार कार्ड के माध्यम से फेत्च होकर आ जाती है जैसे_
    • आपका नाम व फोटो
    • जन्मतिथि
    • पिता / पति का नाम तथा
    • जेंडर
  • अपनी सोशल केटेगरी(SC, ST, General & OBC) का सिलेक्शन करें |
  • Permanent Address के सेक्शन में पिनकोड सहित अपना पूरा पता दर्ज करें |
  • यदि वर्तमान व स्थायी पता Same है तो Yes के आप्शन पर टिक करें अन्यथा No के आप्शन पर क्लिक करके Present Address दर्ज करें |
  • यदि आप दिव्यांग केटेगरी से आते है तो उसका सिलेक्शन करें और save & continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

3:- Contact Detail

  • कांटेक्ट के सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • ई-मेल आईडी दर्ज करके Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

4:- Education Details

  • एजुकेशन डिटेल के सेक्शन में अपनी शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकारी दर्ज करें जैसे_
    • क्वालिफिकेशन
    • कोर्स का नाम
    • विश्वविद्यालय/ बोर्ड का नाम
    • स्कूल अथवा संस्था का नाम
    • पास होने का वर्ष
    • प्राप्त अंक और कुल अंक
    • CGPA/ परसेंटेज का सिलेक्शन करें |
    • मार्कशीट/ प्रमाण पत्र अपलोड करें |
  • यदि आपके पास एक से अधिक क्वालिफिकेशन है तो save/ Add More के आप्शन पर क्लिक करके एक से अधिक जोड़ सकते है अन्यथा Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

5:- Bank Detail

  • यदि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से(NPCI) लिंक है तो उसका सिलेक्शन Yes और No में सिलेक्शन करें और Save & Continue के आप्शन पर क्लिक करें |

यह भी पढ़ें:- Aadhar NPCI Online Check: घर बैठे ऐसे करें चेक

6:- Skills & Language

  • My Skills के सेक्शन आप एक से अधिक स्किल्स को जोड़ सकते है |
  • लैंग्वेज में आप एक से अधिक भाषाओं का चयन कर सकते है |
  • यदि आपके पास कोई अन्य अनुभव है तो उसको साझा करें |
  • यदि आपके पास कोई अन्य स्किल से रिलेटेड प्रमाण पत्र है तो उसका नाम दर्ज करें |
  • Other डिटेल में स्किल से अतिरिक्त कोई अन्य प्रमाण पत्र या डिग्री है तो दर्ज करके Complete Profile के आप्शन पर क्लिक करें |

Sectors in PM Internship Scheme 

Sr. No. Sectors Sr. No. Sectors
1 Oil, Gas & Energy 13 Pharmaceutical
2 Travel & Hospitality 14 Textile Manufacturing
3 Automotive 15 Chemical Industry
4 Banking and financial Services 16 Gems & Jewellery
5 Metals & Mining 17 Cement & Building Materials
6 Manufacturing & Industrial 18 Housing
7 Infrastructure & Construction 19 Healthcare
8 Telecom 20 Retail & Consumer Durables
9 Agriculture and allied 21 Media, Entertainment & Education
10 Aviation & Defence 22 Diversified Conglomerates
11 FMCG (Fast-Moving Consumer Goods) 23 Consulting Services
12 IT and Software Development 24 Sports

Top MNC Companies in PM Internship Scheme

Top MNC Company List Download List

सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. क्या कोई छात्र पढ़ाई के दौरान कार्य कर सकता है?
  2. क्या किसी परिवार में एक से अधिक लोग अप्लाई कर सकते है?
  3. क्या कक्षा 12 के बाद पढ़ाई छोड़ चुके छात्र आवेदन कर सकते है?
  4. क्या एक से अधिक सेक्टर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है?
  5. क्या एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरे सेक्टर्स के लिए अप्लाई कर सकते है?

Join Our Social Hub