PM Awas Yojana Gramin: दोस्तों आपको बता दें की हाल ही सरकार ने अपने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ नए घर बनाने का बजट पास किया था जिसमे यह भी कहा गया था की इस योजना में छूटे हुए लाभार्थी शामिल किये जायेंगे; और इस योजना में जल्द से जल्द नए रजिस्ट्रेशन करना शुरू किये जायेंगे |
आपको बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण(PMAY-G) में नए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ करने का केंद्र सरकार द्वारा आदेश आ चुका है, जिसमे यह स्पष्ट कहा गया है की जो लाभार्थी 2018 की आवास प्लस सूची में किसी कारणवश छूट गए थे सबसे पहले उनको प्राथमिकता दे जाएगी और अधिक से अधिक लाभार्थी शामिल करने के लिए इसकी पात्रता की शर्तों को भी घटा दिया गया है |
दो करोड़ नए PM आवासों का रजिस्ट्रेशन का GO सभी राज्यों द्वारा जारी कर दिया गया है जिसमे राज्य अपने व केंद्र सरकार के अनुसार पात्रता की शर्ते रखेंगे | ऐसा कहा जा रहा है की अबकी बार पात्रता की शर्तों को घटा करके कम करने का लक्ष्य रखा है जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी मिल सके |
इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2024 से 2029 तक रखा गया है जिसमे “सभी के लिए घर” अभियान के तहत नए लाभार्थियों को भी शामिल किया जायेगा | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आवास के लिए क्या शर्तें रखी गयी है उन सभी शर्तों को आपको बताएँगे |
यह भी पढ़ें:- Shramik Card Registration Process 2024: फिर से बनना शुरू
What is PM Awas Yojana Phase 2.0
दोस्तों आपको बताना चाहेंगे की प्रधानमंत्री आवास योजना का फेज-1 का समय समाप्त हो चुका है जिसके अंतर्गत देश में 2014 से 2024 तक 3 करोड़ नए आवास बनाये गए; इसी योजना का 2024 के अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना फेज-2 का शुभारम्भ किया गया है | जिसके तहत 2 करोड़ नए आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है |
PM Awas Yojana Eligibility 2024
दोस्तों आपको बता दें की सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना फेज-2 में पात्रता की शर्तों को घटाने वाली है जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिया जा सके | इस पोस्ट में हम आपको आवास पात्रता के लिए किन-किन शर्तों को रखा है उनके बारें में बताने वाले है जैसे_
- परिवार में तीन पहिया या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए |
- मशीनरी तीन पहिया या चार पहिया कृषि उपकरण नहीं होने चाहिए |
- 50,000/- रुपये से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड(ग्रीन कार्ड) धारक इस योजना के तहत अपात्र होंगे |
- यदि परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है |
- सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार |
- ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य हर माह 15,000/- रुपये से अधिक कमा रहा है |
- यदि परिवार आयकर दाता हो |
- व्यवसाय कर देने वाले |
- ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ से अधिक की कुल सीचिंत भूमि है |
- ऐसे परिवार जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कु कुल असीचिंत भूमि है |
How to Registration for PM Awas Yojana
दोस्तों आपको बता दें की सभी राज्य सरकारों द्वारा अपने-अपने राज्यों में PM आवास योजना के तहत नए आवेदन के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है जिसमे यह सभी राज्यों ने स्पस्ट कर दिया है की 30 अगस्त से पहले सर्वे करने वाले कर्मचारी का ब्लाक लेवल पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कर लें |
प्रधानमंत्री आवास योजना के फेज-2 में पात्रता की शर्तों को घटा दिया गया है जिससे अधिक लोगो को आवास दिया जा सके | आपको बता दें की फेज-1 में कुल 21 अपात्रता की शर्ते रखी गयी थी जिसमे इनको पूरा करने वाले सभी व्यक्तियों को आवास दिया जा चुका है और अब फेज-2 में इनकी संख्या घटा कर केवल 10 रखा है |
PM आवास योजना में आप स्वयं से ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है इसके लिए सरकार 30 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एक सर्वेयेर की नियुक्त करेगी जिसकी ग्राम पंचायत के अन्दर PM आवास योजान के रजिस्ट्रेशन की पूरी जिम्मेदारी होगी | इस सर्वेयेर में आपके ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक व अन्य केवल सरकारी कर्मचारी ही नियुक्त किये जायेंगे |
आपको बता दें की यह सर्वे ग्राम पंचायत में नियुक्त सर्वेयेर द्वारा ही किया जायेगा जिसमे आपके कच्चे घर का लाइव फोटो लिया जायेगा | सर्वेयेर द्वारा यह सर्वे आवास प्लस के एप्प द्वारा किया जायेगा जिसका आईडी और पासवर्ड उसको ब्लाक से उच्च अधिकारियों द्वारा दिया जायेगा |
समबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
- अपने ग्राम पंचायत का सर्वेयेर कैसे पता करें?
- रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद आवास का अप्रूवल मिल जाता है?
- एक परिवार में अधिकतम कितने रजिस्ट्रेशन हो सकते है?
- कैसे पता करें की रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गए है?
- PM आवास योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?