PM Awas Yojana Gramin 2024:- हमारे देश में गरीबों के लिए सरकार हर वर्ष नई नई योजनाओं का संचालन करती रहती है, जिससे देश में गरीबी दूर हो सके | इसी में से एक PMAY-G यानि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण है जो प्रायः ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों के लिए ही बनायीं गयी है |प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 2016 में की गयी तथा तब से इस योजना का लाभ लोगो को आसानी से मिल रहा है |
आज इस योजना से लगभग 1.90 करोड़ लोगो को आवास मिल चुका है जिससे काफी हद तक गरीबी को मिटाने का प्रयास किया जा चुका है | यहाँ हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे की आप PMAY-G में ऑनलाइन कैसे करा सकते है | तथा साथ ही साथ इस योजना का लाभ किसको मिल सकता है इस पर भी बात कहेंगे |
PM AWAS YOJANA GRAMIN
Name of the Title PMAY-G Name of the Post PM Awas Yojana Gramin 2024 me Online Apply Kaise karen PMAY-G Online Apply Click here Awas Plus App Click here Job Card List Click here PM Awas List Click here Official Website Click here
PM Awas Yojana Gramin
इस योजना के तहत पहले ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा सर्वे कराया जाता है | जिसमे गरीबों को चिन्हित किया जाता है और एक सूची तैयार की जाती है | इस सूची को अधिकारी अपने उच्च स्तर के अधिकारियों को भेजते है जहाँ से इसको approval मिलता है | उसके बाद सरकार द्वारा बजट आने पर इसी सूची से आवासों का आवंटन किया जाता है |
यह बभी पढ़ें:- CSC Registration Online Apply 2024: न्यू प्रोसेस
दोस्तों आपको बता दे की पहले यह योजना इन्दिरा गाँधी आवास योजना के नाम से चलती थी लेकिन 2015 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना रख दिया गया | इसके साथ साथ इसका लक्ष्य भी बढ़ा दिया गया |
हाल ही सरकार ने 2024 तक इसका लक्ष्य बढाने की घोषणा की है साथ ही साथ इसमें पैसे बढ़ाने की उम्मीद भी जताई जा रही है | PMAY दो प्रकार से चलायी जा रही है एक शहरी और दूसरी ग्रामीण, साथ ही साथ इसके आने वाले फण्ड में भी विभन्नता देखने को मिलती है |
PM Awas Yojana-Gramin में आवेदन कैसे करें?
दोस्तों आपको बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कोई भी व्यक्ति स्वयं से ऑनलाइन नहीं कर सकता है | इसके लिए सरकार से कोई न कोई व्यक्ति को चुना जाता है, जो Operator के तौर पर काम करता है | PMAY-G में नया आवेदन करने के लिए Operator के मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड किया जाता है | App को Download करने के लिए क्लिक करें click here |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card Document Update: मिली 3 माह की मोहलत
PM आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें?
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here
- Awassoft>>Report>> Social Audit Report पर क्लिक करें या नीचे दिए गए लिंक कर क्लिक करें |
- https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx
- अपने राज्य का चयन करें |
- अपने जनपद का नाम चुने |
- विकास खण्ड का नाम चुने |
- अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुने |
- वित्तीय वर्ष का चयन कीजिये |
- स्कीम का चयन करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?
दोस्तों क्या आप लोग अपना जॉब कार्ड नंबर जानना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये हुए स्टेप्स फॉलो करें |
यह भी पढ़ें:- Learning Licence अब घर बैठे करें Online Apply 2024: न्यू प्रोसेस से
- दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here
- अपने राज्य का नाम चुने |
- वित्तीय वर्ष चुने|
- अपने जनपद का नाम चुने |
- अपनी ब्लाक/विकास खण्ड का नाम चुने |
- अपनी ग्राम पंचायत का नाम चुने |
ऐसा करने के बाद आप अपने ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जायेंगे वहाँ पर आपको List of Worker with Aadhar Number (UID No.) पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपको आपके ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड की लिस्ट खुल कर आ जाएगी |
यह भी पढ़ें:- Indian Post Payment Bank: BC Point कैसे प्राप्त करें?
PMAY-G Status कैसे देखें?
दोस्तों यदि आपने पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन करा रखा है और उसका स्टेटस देखना नहीं पता है तो हम उसका स्टेटस देखना यहाँ पर बताने वाले है | इसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन संख्या पता होना चाहिए |
- प्रधानमंत्री आवास की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx
- Stakeholders पर क्लिक करें |
- IAY/PMAY-G पर क्लिक करें |
- अपना PMAY-G रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक की पासबुक
- राशन कार्ड
- घर की फोटो
- पैन कार्ड
पात्रता
- लाभार्थी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो |
- यदि आवेदन महिला है तो उसकी शादी हो चुकी हो |
- आवेदक को कभी भी पहले इस योजना का लाभ न मिला हो |
- आवेदक की सालाना आय 48000 से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- 2011 की जनगणना में शामिल होना चाहिए |
- परिवार में दो और चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए |
- परिवार के मुखिया का 50000रूपए से अधिक का KCC नहीं होना चाहिए |
- परिवार AC नहीं होना चाहिए |
- परिवार में जनरेटर नहीं होना चाहिए |
- 5 किलोवाट से अधिक का विधुत कनेक्शन नहीं होना चाहिए |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- PM आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Awas Plus Apps के लिए ID और Password कैसे प्राप्त करें?
- PMAY-G में रजिस्ट्रेशन करने के बाद का प्रोसेस क्या है?
- सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में कितना पैसा मिलता है?
- नया जॉब कार्ड कैसे बनवाएं?
- PM आवास योजना में न्यू रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या है?