PM Awas Yojana करोड़ों पक्के मकान बनकर हो चुके हैं तैयार, नियमों में हुआ बदलाव, अब हर घर के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं जानें पूरी जानकारी

PM Awas Yojana 2022 – 23 : 

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि देश के अन्दर PM Awas Yojana के तहत! भारत सरकार द्वारा लगातार देश के गरीब एवं निम्न आय वर्ग के लोगों को पक्के मकान मुहैया कराने काम जारी है! सरकार द्वारा इस दिशा में काफी तेजी से काम किया जा रहा है! जिससे कि योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके!

आवास के साथ साथ लोगों को मूल भूत जरुरी और आवश्यक सुविधाओं को देना भी सरकार का लक्ष्य है! इसलिए आवास निर्माण के साथ साथ सरकार द्वारा इस चीज को भी ध्यान में रखा जा रहा है! निर्माणाधीन मकानों के सम्बन्ध में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें शुक्रवार को कहा कि योजना के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक मकानों के निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है!

देश के अन्दर निर्मित ये आवास मूलभूत सुविधाओं से युक्त हैं! और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुके हैं! शहरी क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाओं के साथ आवास देने की योजना! 2015 में जबकि ग्रामीण क्षत्रों में आवास योजना को इसके शुरू किये जाने के 1 वर्ष बाद यानी कि 2016 में शुरू किया गया था!

यह भी पढ़ें – NFSA khadyan suraksha yojana नए आवेदन शुरू ऐसे करें अप्लाई

देश के प्रधानमंत्री का आवास योजना को लेकर ट्विट :

पी.एम. आवास योजना के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव :

PM Awas Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी हैं और आपको सरकार की तरफ से आवास का आवंटन किया जा चुका है तो आपको इस आवास को निवास के तौर पर 5 साल तक प्रयोग करना बेहद जरुरी है! जो लोग आवंटित आवास में 5 साल रह रहे होंगे उनके ही एग्रीमेंट को लीज में तब्दील किया जाएगा! यदि आपको निवास का इस्तेमाल रहने के लिए करते हुए नहीं पाया गया तो ऐसे में विकास प्राधिकरण द्वारा आपके साथ किया गया एग्रीमेंट समाप्त कर दिया जाएगा! साथ ही साथ आपके द्वारा जमा की गयी रकम भी वापस नहीं होगी!

नियमों में हुए इस बदलाव से अब योजना के अंतर्गत चलने वाली धांधली बंद हो जायेगी! साथ ही साथ योजना को और भी ज्यादा पारदर्शिता मिलेगी जिससे आवेदक लाभार्थी और उसको किये गए आवास आवंटन को मोनिटर किया जा सकेगा! इस सम्बन्ध में आपको यह बता दें कि अभी जिन आवासों का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू लीज कराकर आप लोगों को दिया जा रहा है! या जो लोग भविष्य में यह एग्रीमेंट कराएंगे वह वास्तविक रजिस्ट्री नहीं है!

आपको आवंटित हुए आवास का वास्तविक मालिकाना हक़ आपको 5 वर्ष के बाद आपके द्वारा आवास का इस्तेमाल रहने के उद्देश्य से किये जाने के आधार पर दिया जाएगा! खुद विकास प्राधिकरण इस बात की पुष्टि करेगा कि आपने! अपने आवास का इस्तेमाल रहने के लिए किया है या नहीं! उन सभी लोगों के लिए इस बात को जानना आवश्यक है! जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित हुए हैं!

आवास के साथ साथ इन सुविधाओं के देने पर भी जोर :

सरकार द्वारा देश के अन्दर लोगों को आवास मुहैया कराना ही एक मात्र लक्ष्य नहीं है! बल्कि आवास के साथ साथ लोगों को आवश्यक और जरुरी सुविधाएं और सेवायें मिल सकें! इस पर भी सरकार द्वारा जोर दिया जा रहा है! यही कारण है कि देश के अन्दर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुफ्त राशन योजना, और शौचालयों का निर्माण लगातार जारी है!

प्रधानमंत्री द्वारा किये गए ट्विट के साथ PM Awas Yojana को लेकर एक ब्यौरा भी साझा किया गया है! जिसमें सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत अब तक 2.52 करोड़ पक्के मकानों के निर्माण पूर्ति का दावा प्रस्तुत किया गया है! वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 58 लाख पक्के और आधारभूत सुविधाओं से युक्त मकानों के निर्माण पूर्ति का दावा प्रस्तुत किया गया है!

जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि PM Awas Yojana के तहत महिला सदस्य के नाम पर अथवा संयुक्त स्वामित्व का प्रावधान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है! ऐसा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से किया गया है! जिससे कि देश के अन्दर महिलाओं की स्थिति में सुधार हो सके! वर्तमान में सरकार द्वारा इस बात पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है कि लोगों को आवास के साथ साथ आधार भूत सुविधाएं जैसे कि रसोई गैस बिजली शौचालय पानी इत्यादि की सुविधा भी प्रदान की जाए!

आपको बता दें कि सरकार द्वारा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल के मध्य ‘सामाजिक न्याय पखवाड़ा’ मनाये जाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ! इसके तहत प्रत्येक दिन सरकार द्वारा चालाई जा रही एक या दो केंद्रीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तय किया है! पार्टी द्वारा 8 अप्रैल का दिन PM Awas Yojana को समर्पित किया गया था!

FAQs About PMAY :

प्रश्न 1. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को कब शुरू किया गया था ?

उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को 1 जून वर्ष 2015 में शुरू किया गया था !

प्रश्न 2. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को कब शुरू किया गया था ?

उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को वर्ष 2016 में शुरू किया गया था !

प्रश्न 3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नियमों में नया बदलाव क्या है ?

उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नियमों में हुए बदलाव के तहत अब आपको आवंटित हुए आवास को आपको! 5 वर्ष तक रहने के उद्देश्य से इस्तेमाल किये जाना अनिवार्य हो गया है! अगर आप ऐसा नहीं करते हैं! और मकान को किसी अन्य उद्देश्य हेतु इस्तेमाल करते हैं! तो आपके साथ किये गए लीज को विकास प्राधिकरण द्वारा समाप्त कर दिया जाएगा!

प्रश्न 4. प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट – https://pmaymis.gov.in/ है!