प्लास्टिक आधार कार्ड नहीं होगा मान्य, UIDAI ने जारी किये निर्देश

आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए बहुत अहम दस्तावेज है Aadhaar Card केवल एक दस्तावेज ही नहीं है बल्कि पहचान पत्र भी है, अगर आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते है. तो आपको आधार की आवश्यकता होती है ज्यादातर लोग प्लास्टिक आधार प्रयोग करते है अगर आप प्लास्टिक का आधार कार्ड यूज कर रहे है तो उसे यूज बिलकुल न करे क्योंकि यह मान्य नहीं है.

यह भी पढ़ें: How to apply PM Svanidhi Yojana loan 2020

 प्लास्टिक के आधार कार्ड को लेकर UIDAI ने दी चेतावनी 

आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुशार, पीवीसी (PVC) कार्ड या प्लास्टिक कार्ड मान्य नहीं है. UIDAI ने साफ़ किया है की प्लास्टिक का आधार वैध नहीं होगा. इसके लिए पहले UIDAI ने ट्वीट कर चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री किसान FPO योजना के तहत किसानो को सरकार देगी 15-15 लाख रूपये, इस प्रकार उठा सकते है लाभ

इस कारण से मान्य नहीं है प्लास्टिक आधार कार्ड

फरवरी 2018 में UIDAI ने स्मार्ट आधार सम्बंधित बयां दिया था और इसके नुकसान बताये थे. अथॉरिटी ने कहा था कि ऐसे कार्ड से आपकी आधार डिटेल्स की प्राइवेसी पर खतरा है इसलिए इसका प्रयोग नहीं किया जाये. UIDAI के अनुशार प्लास्टिक आधार कार्ड कई बार काम नहीं करता है. ऐसा इसलिए होता है

क्योंकि प्लास्टिक आधार कार्ड की अनऑथराइज्ड प्रिंटिंग के चलते क्यूआर (QR) कोड अमान्य हो जाता है. इतना ही नहीं, स्मार्ट आधार में मौजूद आपकी निजी जानकारी के बिना आपकी अनुमति के शेयर किये जाने का भी खतरा है

यह भी पढ़ें:PAN Card को Aadhaar Card से करा दिया है लिंक, तो ऐसे जान सकते है स्टेटस

लोगो से काफी ज्यादा पैसे जा रहे है वसूले 

देश में बहुत लोगो से इसके प्रिंटिंग के नाम पर 50 रूपये से लेकर 300 रूपये वसूले जा रहे है. कई जगहों पर तो इससे भी ज्यादा पैसे लिए जा रहे है. इसलिए UIDAI ने लोगों से इस तरह की दुकानों या लोगो से बचने की और उनके झांसे में न आने की सलाह दी है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube