Phone Pe Account Kaise Banayen: दोस्तों आप लोग जानते ही है की आज का समय ऑनलाइन का समय आ गया है | आपको बता दें की वर्तमान समय में भारत पूरे विश्व में ऑनलाइन पेमेंट करने में प्रथम स्थान पर है | ऐसा इसलिए क्योंकि आज मार्केट में ठेलेवाले से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियां भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अपना व्यापार कर रही है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Phone Pe का अकाउंट बनाने से लेकर पेमेंट कैसे करना है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में 29 फ़रवरी 2024 को भरतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार ऑनलाइन पेमेंट करने वाली प्रसिद्ध बैंक Paytm Bank PVT LTD पर जमा व निकासी पर बैन लगा दिया है, जिससे अब Phone Pe पर ग्राहक बढ़ने के अधिक आसार है |
आज के समय में Phone Pe पर दी जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो पैसों को ट्रान्सफर से लेकर, साधारण व जीवन बीमा, किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट, बस, रेल, एयरोप्लेन टिकट बुकिंग, फ़ूड बुकिंग से लेकर तमाम अन्य सुविधाएँ जो आप एक एप्प के माध्यम से एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते है | Phone Pe Account Kaise Banayen
Phone Pe Service
Name of the Title | Phone Pe |
Name of the Post | Phone Pe Account Kaise Banayen: 2024 से बदल गए नियम |
Download App | Download |
Official Website | Click here |
What is Phone Pe
Phone Pe एक डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के टेक्निकल सिटी बैंगलौर में स्थिति है | अगस्त 2016 में यह कंपनी UPI से लेन देन की शुरआत के साथ देश के अन्दर 11 भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगू, तमिल, कन्नड, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती, ओडिया, पंजाबी) में कार्य करना प्रारम्भ कर दिया | Phone Pe Account Kaise Banayen
यह भी पढ़ें:- Best 5 Ziro Balance Account 2024: फ्री में खोलें खाता
How to Create New Account on Phone Pe
दोस्तों आज के समय में कई सारें ऑनलाइन पेमेंट के लिए एप्प मार्केट में चल रहे है लेकिन इन सभी Apps में Phone Pe पर लोग सबसे अधिक भरोसा करते है, क्योंकि इस एप्प से आसानी से पैसों को कहीं भी ट्रान्सफर किये जा सकते है | Phone Pe Account Kaise Banayen
अकाउंट क्रिएट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें_ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.phonepe.app&pcampaignid=web_share
- Phone Pe पर अकाउंट बनाने के लिए (बैंक अकाउंट से लिंक) मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें|
- बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का 5 अंको का OTP दर्ज करें और Verify के आप्शन पर क्लिक करें
- एप्लीकेशन को बेहतर यूज़ करने के लिए सभी T & C को एक्सेप्ट करें |
- फ़ोन पे को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपना बैंक के अकाउंट को लिंक करना पड़ता है |
- बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए आपको Add Bank Account के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें |
- बैंक का नाम सेलेक्ट करने के बाद Phone Pe ऑटोमेटिक बैंक को SMS भेजेगा और आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा |
- वेरीफाई होने के बाद आपकी बैंक की डिटेल स्क्रीन पर शो हो जायेगा Add करने के लिए Proceed To Add के आप्शन पर क्लिक करें |
यह भी देखें:- How to Change Aadhar Address: न्यू प्रोसेस 2024
- Account Link होने के बाद Phone Pe को सिक्योर रखने व पेमेंट को ट्रान्सफर करने के लिए आपको 6 अंको का पिन नंबर सेट करना होता है |
- ध्यान रहे Phone Pe पर पैसों के ट्रान्सफर व लेन देन की लिमिट सेट होती है और अगर इसको बढ़ाना चाहते है तो आपको Phone Pe की e-kyc करना होता है |
Phone Pe e-kyc Process
- Phone Pe की e-kyc करने के लिए Phone Pe Wallet के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना डॉक्यूमेंट चुने_
- PAN CARD
- DRIVING LICENCE
- VITER ID
- PASSPORT
- NAREGA JOB CARD
- e-kyc करने के लिए किसी एक दस्तावेज को चुने |
- दस्तावेज का नंबर और अपना पूरा नाम दर्ज करके Submit करें |
- Submit करने के बाद आपकी e-kyc हो जाएगी |
Phone Pe Benefits
- किसी भी अकाउंट में बैलेंस को आसानी से ट्रान्सफर करें |
- किसी भी अकाउंट से आसानी से बैलेंस को रिसीव करना |
- किसी भी प्रकार का प्री-पेड या पोस्ट पेड रिचार्ज करना |
- सभी तरह का बिल पेमेंट |
- आल टाइम चेक बैलेंस |
- रेंट पेमेंट
यह भी पढ़े:- How to Apply New Voter ID Card(मतदाता पहचान पत्र):सिर्फ 5 मिनट में
- फ़ूड आर्डर
- बस, रेल, एयर टिकट
- बाइक, कार, हेल्थ, जीवन व साधारण बीमा
- क्यूआर कोड से पेमेंट
- सब्सक्रिप्शन एंड वाउचर
- ऑनलाइन खरीदारी पर रिवॉर्ड एंड गिफ्ट्स
- प्रत्येक रेफेरेअल पर 50 रूपए कैश
How to Change UPI PIN
दोस्तों अगर आप फ़ोन पे का UPI पिन भूल गए है या बदलना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक होगी | जिससे आप आसानी से अपने Phone Pe का UPI बदल सकते है | Phone Pe Account Kaise Banayen
- Phone Pe App को ओपन करने के बाद मेन मेन्यू(फोटो पर क्लिक करें) को ओपन कर लें |
- Bank Account वाले आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने लिंक अकाउंट पर क्लिक करें |
- उसके बाद यदि आप PIN चेंज या रिसेट करना चाहते है तो कर सकते है |
How to Unblock Phone Pe Account
दोस्तों क्या आपका भी फ़ोन पे अकाउंट ब्लाक हो गया है और आप अकाउंट को अनब्लॉक करना चाहते है तो आप मेरे द्वारा बताये गए मात्र कुछ स्टेप्स में ही घर बैठे स्वतः अपने ही मोबाइल से अकाउंट को अनब्लॉक कर सकते है | आपको बता दें की फ़ोन पे आपके अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए ऑटोमेटिक अकाउंट को ब्लाक कर सकता है ऐसा कुछ कारणों से हो सकता है जैसे आपके ट्रान्सफर में किसी तरह का फ़ोन द्वारा डिफ़ॉल्ट पाया जाना | Phone Pe Account Kaise Banayen
- Phone Pe को Re-Install या App को Update कर लेना है |
- Blocked Account को Help Counter से Account को Unblocked कर सकेंगे |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- Phone Pe अकाउंट कैसे बनायें?
- यूजर पिन कैसे बदलें?
- फ़ोन पे के वॉलेट में पैसे कैसे ऐड करें?
- Blocked अकाउंट को Unblock कैसे करें?
- Wallet से पैसे कैसे निकालें?
- Phone Wallet की e-kyc कैसे करें?
- Phone Pe हैक होने से कैसे बचाएं?