Phone Pe Account Kaise Banaye: दोस्तों आज के तकनीकी की दुनियाँ में लगभग सभी कार्य ऑनलाइन तरीके से किये जा रहे है जिसमे फिर चाहे किसी तक अपनी बात पहुंचानी हो या कोई वस्तु हर कोई व्यक्ति विज्ञान का प्रयोग धड़ल्ले से कर रहा है | आज हम बात करने वाले है ऐसे ही एक एप्प के बारें में जिसकी मदद से आप घर बैठे किसी को ऑनलाइन तरीके से पैसे भेज सकते है |
फ़ोन पे अकाउंट एक ऐसा फाइनेंसियल एप्प है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन तरीके से किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, आज हम इस फ़ोन पे एप्लीकेशन में नया अकाउंट बनाने के साथ-साथ बिना ATM कार्ड के अकाउंट को कैसे लिंक कर सकते है इसका भी प्रोसेस बताने वाले है |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card se Loan kaise Le: 50,000 तक लोन प्राप्त करें
What is Phone Pe?
फ़ोन पे एक फाइनेंसियल डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसकी मदद से आप किसी को भी आसानी से पैसा भेज सकते है | Phone Pe से आप घर बैठे कई फाइनेंसियल सर्विसेस का लाभ उठा सकते है जैसे_ पैसा ट्रान्सफर करना व रिसीव करना, सभी प्रकार की बिल जमा करना(जैसे_ बिजली, ब्रॉडबैंड, गैस, टेलीफ़ोन), सभी प्रकार के रिचार्ज करना, ई-कॉमर्स (जैसे_ अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीसो), सभी प्रकार के टिकट (जैसे_ एयर, बस, ट्रेन), लाइफ व जनरल इनश्योरेंस आदि | Phone Pe Account Kaise Banaye
How to Create an Account on Phone Pe
- ऊपर दिए गए लिंक से फ़ोन पे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें |
- अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करे |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सभी परमीशन को Allow करें |
- Permissions को Allow करने के बाद आप फ़ोन पे के होम पेज पर आ जायेंगे |
- Check Bank Balance के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपनी बैंक का सिलेक्शन करें |
- बैंक का सिलेक्शन करते ही ऑटोमेटिक आपके मोबाइल नंबर से लिंक अकाउंट नंबर शो हो जायेगा |
- यदि आपका अकाउंट ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाता है तो Proceed to Add के आप्शन पर क्लिक करें |
- अकाउंट ऐड होने के बाद अपना UPI पिन सेट कर लें, UPI पिन सेट करने के लिए “RESET PIN” के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपके पास ATM कार्ड है तो डिटेल दर्ज करके आसानी से अकाउंट को ऐड कर सकते है अन्यथा
- “Authentication Using Aadhar Number?” के आप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड की मदद से अकाउंट को ऐड कर सकते है |
Benefits of Phone Pe
- सभी प्रकार के रिचार्ज (जैसे_ मोबाइल, DTH, ब्रॉडबैंड, फ़ास्टटैग रिचार्ज आदि) |
- सभी प्रकार के बिल (जैसे_ बिजली, पानी, गैस, क्रेडिट कार्ड, रेंट आदि) |
- सभी प्रकार का बीमा (जैसे_ जीवन बीमा, कार, बाइक, हेल्थ, ट्रेवल, एक्सीडेंटल बीमा आदि) |
- सभी प्रकार के लोन( गोल्ड, कार, बाइक, Home, एजुकेशन, म्यूच्यूअल फण्ड) |
- सभी प्रकार के टिकट (जैसे_ ट्रेन, बस, एयर, होटल टिकट) |
- ऑनलाइन फ़ूड आर्डर पोर्टल (Like_ Swiggy, Zomato)
- स्पॉन्सर्ड गेम्स (जैसे_ Rummy Circle, Taj Rummy, WinZO Ludo, MPL Cricket)
- Investment Type( जैसे_ Best SIP Funds, Tax saving Funds, Top Companies, Trending Scheme, New Fund Offering, High Return Funds, 3-in-1 Funds & Start with 100/-) |
- Payment Methods ( Bank Account, Debit & Credit Card, Phone Pe Wallet, Phone Pe Gift Card, UPI Lite, Rupay Credit Card on UPI, Credit Line on UPI) |
- Earn Money Get रेफेरल लिंक
- गोल्ड, डोनेशन, सब्सक्रिप्शन
- चेक फ्री क्रेडिट स्कोर |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनायें?
- Phone Pe एप्लीकेशन में Account कैसे लिंक करें?
- फोन पे अकाउंट से रूपए कैसे ट्रान्सफर करें?
- फ़ोन पे एप्लीकेशन के लाभ क्या है?
- Phone Pe एप्लीकेशन से एक बार में कितने रुपये ट्रान्सफर कर सकते है?
- फ़ोन पे से बिल पेमेंट कैसे करें?