Phone Pe Account Big Update : दोस्तों यदि आप भी बिना एटीएम के फ़ोन पे अकाउंट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में सिर्फ आधार कार्ड के द्वारा फ़ोन पे अकाउंट कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताया है | वर्तमान समय में फ़ोन पे अकाउंट में बड़ा अपडेट आया है जिसकी वजह से आज की डेट में बिना एटीएम के पैसे ट्रान्सफर कर सकते है|
यदि आपने अभी तक फ़ोन पे एप्प को डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लें और हमारे द्वारा बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें | दोस्तों आपको बता दें की अभी तक फ़ोन पे अकाउंट में बिना एटीएम कार्ड के आप पर्सनल अकाउंट नहीं लिंक कर सकते थे जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती थी |
वर्तमान समय में फ़ोन पे एप्प में हुए बड़े अपडेट होने के कारण आज की डेट में आप बिना एटीएम कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से फ़ोन पे यूज़ कर सकते है | Phone Pe अकाउंट से आप किसी भी मोबाइल में रिचार्ज, सभी प्रकार के बिलों (बिजली, पानी, गैस, DTH, ब्रॉडबैंड व अन्य) का भुगतान, सभी प्रकार के बीमा(साधारण बीमा, जीवन बीमा), मार्केटिंग, ट्रेडिंग व सेविंग से सम्बंधित कई सर्विसेज एक एप्प से आपको मिल जाती है | Phone Pe Account Big Update
यह भी पढ़ें:- SBI Unnati Credit Card : जीरो CIBIL पर लाइफटाइम फ्री
What is Phone Pe ?
फ़ोन पे एक डिजिटल सेवा प्रदान करने वाली फाइनेंसियल कंपनी है जिसकी मदद से आप घर बैठे कई फाइनेंसियल सर्विसेस का लाभ एक जगह से उठा सकते है जैसे_ पैसा ट्रान्सफर करना व रिसीव करना, सभी प्रकार की बिल जमा करना(जैसे_ बिजली, ब्रॉडबैंड, गैस, टेलीफ़ोन), सभी प्रकार के रिचार्ज, ई-कॉमर्स (जैसे_ अमेज़न, फ्लिप्कार्ट, मीसो), सभी प्रकार के टिकट (जैसे_ एयर, बस, ट्रेन), लाइफ व जनरल इनश्योरेंस आदि सभी सर्विसेज का को सिर्फ Phone Pe App के माध्यम से एक्सेस कर सकते है |
How to Create an Account
- Phone Pe Account बनाने के लिए ऊपर दिए गए गूगल प्ले बटन पर क्लिक करके एप्प को इनस्टॉल कर लें |
- अपना बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- नोटिफिकेशन के लिए सभी परमीशन को Allow करें |
- Notification को Allow करने के बाद आप सभी लोगो के सामने Phone Pe का डैशबोर्ड आ जायेगा
- फ़ोन पे एप्प के की सर्विस का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट लिंक करना होगा
How to Link an Account in Phone Pe App
- Bank Account लिंक करने के लिए To Self Account के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने बैंक के नाम का सिलेक्शन करें |
👉 बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर, उसी मोबाइल में होना चाहिए जिसमे आप अपना अकाउंट लिंक कर रहे है |
- बैंक का सिलेक्शन करने के बाद ऑटोमेटिक OTP के माध्यम से आपका अकाउंट फेत्च हो जायेगा |
- बैंक अकाउंट के साथ ही साथ आपका UPI ID क्रिएट हो जायेगा, यदि UPI ID को चेंज करना चाहते है तो EDIT के आप्शन पर क्लिक करके अपनी पसंद की UPI ID क्रिएट कर सकते है |
- अकाउंट को लिंक करने के लिए Proceed To Add के आप्शन पर क्लिक करें |
- Phone Pe अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए UPI PIN सेट करना होता है |
How to Set UPI PIN
अभी तक UPI PIN सेट करने के लिए ATM की जरूरत पड़ती थी, लेकिन वर्तमान समय में फ़ोन पे में हुए बड़े अपडेट के कारण आप घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से UPI PIN सेट कर सकते है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Aadhar Card और ATM Card द्वारा पिन सेट करने का फुल प्रोसेस बताएँगे |
Using Aadhar Card
- आधार कार्ड के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड के पहले छः अंक दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल OTP दर्ज करें |
- मोबाइल OTP दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना चार या छः अंकों का UPI PIN दर्ज करें |
- कन्फर्म के सेक्शन में पुनः UPI PIN दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Using ATM Card
- डेबिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक करके अपने डेबिट कार्ड(ATM Card) के अंतिम छः अंक दर्ज करें |
- अपने एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उस OTP को दर्ज करें |
- अपना चार या छः अंकों का UPI PIN दर्ज करें |
- कन्फर्म के सेक्शन में पुनः UPI PIN दर्ज करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Benefits of Phone Pe Account
दोस्तों फ़ोन पे अकाउंट से हम कई लाभ एक साथ व एक पोर्टल पर ही प्राप्त कर सकते है, इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको फ़ोन पे अकाउंट से होने वाले लाभों को केटेगरी वाइज बता रहे है |
- Recharge & Utility Bill: मोबाइल रिचार्ज, गैस, पानी, बिजली, ब्रॉडबैंड, फ़ास्टटैग, हाउस/ रूम/ शॉप रेंट, क्रेडिट कार्ड लोन पेमेंट, सब्सक्रिप्शन & डोनेशन |
- Loan Payment: होम लोन, बाइक लोन, गोल्ड लोन, कार लोन, म्यूच्यूअल फण्ड लोन, एजुकेशन लोन, प्रॉपर्टी लोन & क्रेडिट कार्ड लोन पेमेंट |
- Insurance: यात्री बीमा, दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा व साधारण बीमा( बाइक, कार्ड, कोई मूल्यवान वस्तु का बीमा)
- Investment: टॉप कंपनीज, SIP & others
- Other Advantage: क्लब एंड एसोसिएशन मेम्बरशिप, फ़ोन पे गिफ्ट कार्ट, अपार्टमेंट, फ़ास्टटैग, हॉस्पिटल, केबल टीवी & एजुकेशन फीस |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- फ़ोन पे अकाउंट से अधिकतम कितना अमाउंट ट्रांसफर व रिसीव कर सकते है?
- Phone Pe वॉलेट से क्या लाभ मिलता है?
- UPI PIN Reset कैसे करें?
- फ़ोन पे वॉलेट की ई-केवाईसी कैसे करें?
- Phone Pe अकाउंट की प्रोफाइल किअसे चेंज करें?