इन दो आसान तरीको से बनाये अपनी Pendrive Booteble
दोस्तों पेनड्राइव बूटेबल Pendrive Bootable कैसे बनाये यह प्रश्न उन लोगों के मन में जरूर आता है
जिनकी सीडी ड्राइव या तो खराब हो गई है या है ही नहीं बहुत सारे लैपटॉप ऐसे
आते हैं जिनमें सीडी और डीवीडी ड्राइव होती ही नहीं है तो
अगर उन लोगों को विंडोज इंस्टॉल करनी है तो पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) बनानी होती है
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बना सकते हैं साथ ही अगर आपके
इंटरनेट है और ज्यादा आप टेक्निकल नहीं हैं तो आप पेनड्राइव बूटेबल (Pendrive Bootable) कैसे बना सकते हैं
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज हम आपको बातयेंगे की आप अपनी पेनड्राइव बूटेबल कैसे बना सकते है
एक Bootable Drive ऐसा स्टोरेज का यन्त्र होता है जिसको कंप्यूटर न सिर्फ हमारे ऑन करने के बाद पढ़ सकता है
बल्कि ऑन होते समय Boot Screen पर भी उसमें संचित Data का प्रयोग कर सकता है|
दोस्तों इसका सबसे अच्छा उदहारण हमारे कंप्यूटर की हार्ड Disc है, जिसमे हमारे कंप्यूटर को
चलने वाला OS मौजूद होता है और जिसे कंप्यूटर ON होते समय पढ़ कर
हमारे कंप्यूटर को सही तरीके से चलने में मदद करता है|
Pendrive Bootable बनाने का पहला तरीका
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में अपनी पेन ड्राइव को लगाइए अपने Start Menu में ‘cmd’ सर्च करें
मिलने पर राईट क्लिक कर के ‘Run as Administrator’ का चयन करें|
Bootable usb pendrive using cmd
Command Prompt में ‘diskpart’ कमांड चलायें, और इंतज़ार करें|
इसके बाद ‘list disc’ कमांड को चलायें| ‘list disc’ कमांड के चलने के बाद आपको
आपके कंप्यूटर से जुड़े सारे peripherals नज़र आएँगे, जिसके बाद आपको ‘select disc 1’ कमांड चलाना है|
clean’ टाइप कर के इंटर दबाएँ जिससे आपकी Pen Drive का Data हटा दिया जाएगा|
create bootable usb from iso cmd
create partition primary’ टाइप कर के इंटर दबाएँ|
select partition 1’ टाइप कर के इंटर दबाएँ|
active’ टाइप कर के इंटर दबाएँ|
format fs=ntfs quick’ टाइप कर के इंटर दबाएँ|
यह सब होने के बाद ‘exit’ टाइप करें अथवा इंटर दबाएँ, हालाँकि आपको cmd को अभी बंद नहीं करना है
दोस्तों सबसे पहले अपने Pen Drive को कंप्यूटर के द्वारा क्या नाम दिया गया है
देखें, जो की एक letter का होगा, जैसे D, F, G आदि|
cmd में वह letter ‘C:\Windows\System32>’ के बाद डालें|
‘cd boot’ टाइप कर के इंटर दबाएँ|
‘bootsect /nt60 d:’ (यहा पर d आपके PenDrive को दिया गया Letter होगा), टाइप कर के इंटर दबाएँ|
‘exit’ टाइप कर के इंटर दबाएँ|
इसके बाद अगर आपको अपने इस पेन ड्राइव के द्वारा अपने कंप्यूटर में windows install करना है तो आपको बस
एक windows setup कॉपी कर के पेस्ट करने की ज़रुरत है| जिसके बाद आप अपने Pen Drive से system
boot होने पर boot screen पर Pen Drive का चयन कर पाएंगे|
Software द्वारा Pen Deive बूटेबल बनाने का तरीका
दोस्तों आप सॉफ्टवेर की मदद से बड़ी आसानी से अपनी पेन ड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको जाना होगा https://rufus.ie/ और यहां पर आपको एक छोटी सी एप्लीकेशन
जो केवल एक एमबी की है उसे डाउनलोड कर लेना होगा यहां पर आपकोअपने सिस्टम में पेनड्राइव लगानी है
और केवल सिलेक्ट के ऑप्शन पर जाकर डिस्क इमेज को सेलेक्ट करना है जो भी आपके कंप्यूटर
में सेव हो और स्टार्ट पर क्लिक कर देना है कुछ ही सेकंड में
की बूटेबल पेनड्राइव बनकर तैयार हो जाएगी
ऐसी ही ताज़ा जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी के लिए कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके
बताये आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने क्लिक करे