How To Create PayPal Account In Hindi :
दोस्तों अगर आप विभिन्न माध्यमों जैसे की फ्री लैंसिंग इत्यादि से वर्ल्डवाइड अर्निंग करते हैं! तो आपने PayPal Account का नाम जरुर सुना होगा! यह एक ऐसा अकाउंट है जो की आपको दुनिया भर से पेमेंट लेने की सुविधा प्रदान करता है! इस अकाउंट के माध्यम से आप किसी भी काम का पेमेंट विदेश में बैठे अपने क्लाइंट से ले सकते हैं! यह एक ऐसी कंपनी है जो की वर्ल्डवाइड पेमेंट ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध कराती है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PayPal Account Kaise Banaye का पूरा प्रोसेस बताएँगे! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से PayPal Account Create कर सकेंगे!
पेपल वर्ल्डवाइड लोगों को पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है! देश विदेश में रह रहे लोग पे-पल अकाउंट का इस्तेमाल करके पैसों को एक देश से दूसरे देश में ट्रांसफर करते हैं! यह एक पॉपुलर और भरोसेमंद सर्विस है जिसके यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है जो की सुरक्षित! ढंग से पेमेंट को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करती है! इसका इस्तमाल करने के लिए आपको कुछ जरुरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है! जिनके बारे में आगे इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे!
चाहे आप Individual हों या फिर किसी Business में हों अगर आप Paypal Account का इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी कंट्री से पैसों का लेन-देन कर सकते हैं! लगभग सभी कंट्रीज में PayPal Account का इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जाता है! यह अकाउंट बहुत ही आसानी से बन जाता हैसिर्फ इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरुरत होती है! जिनके बारे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे!
यह भी पढ़ें : इन 3 तरीकों से तुरंत डाउनलोड करें अपना पैन कार्ड
Types Of PayPal Account :
ऐसे लोग जो की वर्ल्डवाइड पेमेंट लेते और देते हैं उनके पास PayPay Account का होना बहुत ज़रूरी है! बात करें Types Of PayPal Account की तो PayPal आपको दो तरीके के PayPal Account खोलने की सुविधा देता है! जो की निम्न हैं-
- Individual PayPal Account
- Business PayPal Account
Individual PayPal Account Kaise Banaye :
पेपल आपको Individual Account बनाने की सुविधा भी देता है! अगर आप Individual Account बनाना चाहते हैं! तो आप आसानी से अपना खुद का Individual Account बना सकते हैं! अगर आप PayPal का Individual Account बनाते हैं तो आप इंटरनेशनल शॉपिंग वगैरह कर सकते हैं! और उसका पेमेंट भी आसानी से कर सकते हैं! साथ ही यहाँ पर आपको 24/7 सपोर्ट की सुविधा भी पेपल देता है!
Business PayPal Account Kaise Banaye :
How To Create PayPal Account In Hindi : जहाँ तक बात करें Business PayPal Account की तो PayPal आपको Business PayPal Account बनाने की सुविधा देता है! अगर आप अपना Business PayPal Account Create करते हैं तो आप Other Countries में भी Payment को भेज सकते हैं! ज्यादातर लोग इसी अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं! चाहे वह FreeLancer हों या फिर Business Man हों!
Required Things For PayPal Account :
पेपल अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित जरुरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है! जिनके बारे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं!
- G Mail ID
- Bank Account Number
- Pan Card
- Debit Or Credit Card
- Mobile Number
पेपल अकाउंट कैसे बनाएं ?
अब आपको अपना PayPal Account बनाने के लिए यहाँ बताये जा रहे प्रोसेस को फॉलो करना होगा! जिससे की आप आसानी से अपना PayPal Account Create कर सकें! और पेपल की सर्विसेज का लाभ उठा सकें!
Step #1. How To Create PayPal Account (PayPal Account Kaise Banaye In Hindi)
- अगर आप अपना पेपल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको Create PayPal Account के विकल्प पर जाना होगा!
- वेबसाईट पर जाने के बाद आपको New Account बनाने के लिए आपको Signup पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Signup के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज शो होगा! जिसमें आपको अपनी Country का नाम, अपना e MAIL Address फिल करना है! इसके बाद पासवर्ड के कॉलम में एक नया पासवर्ड इंटर और रीइंटर करना है! जो की आपको हमेशा याद रहे और जिसे दूसरा कोई न जान सके!
Step #1. How To Create PayPal Account (PayPal Account Kaise Banaye In Hindi)
- पासवर्ड फिल करने के बाद आपको कंटीन्यू के विकल्प पर क्लिक करना है! और अगले स्टेप में आपको अपनी फुल इनफार्मेशन देनी होगी जैसे की आपका फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ़ बर्थ, फुल एड्रेस, इत्यादि को दर्ज करना होता है! और सभी डिटेल्स इंटर कर लेने के बाद आपको Create Account के ऑप्शन पर क्ल्सिक करना है!
- अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा! लेकिन अब आपसे Payment करने और Payment रिसीव करने के लिए Debit Card और Credit Card को Paypal Account से जोड़ने यानी की ऐड करने के लिए कहा जाएगा!
- यह आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आप चाहें तो आप इसे तुरंत जोड़ सकते हैं! या फिर आप इसे बाद में भी ऐड कर सकते हैं!
- अगर आप अपने PayPal Account में Debit और Credit Card को Add करना चाहते हैं! तो आप Add Card के ऑप्शन पर जाकर कार्ड को आसानी से ऐड कर सकते हैं!
How To Add Card In PayPal Account :
जहाँ तक बात PayPal Account में कार्ड Add करने की है तो यह काफी ज्यादा आसान है! इसके लिए आपको Add Card के विकल्प पर क्लिक करके कार्ड को जोड़ने यानी की ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है! जिसके माध्यम से आप अपने कार्ड नम्बर्स को इंटर करके अपना Debit और ATM Card अपने PayPal Account से लिंक कर सकते हैं!
How To Add Mobile Number In PayPal Account :
अगर आप अपने PayPal Account में Mobile Number को जोड़ना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको Add Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! Add Mobile Number के ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा! जिसके बाद आप ओटीपी वेरिफिकेशन की सहायता से अपना मोबाइल नंबर अपने PayPal Account से जोड़ सकेंगे!
PayPal Account Me G Mail Kaise Jode :
जहाँ तक बात पेपल अकाउंट में जीमेल अकाउंट जोड़ने की है! तो इसके लिए आपको PayPal द्वारा भेजे गए Verification G Mail Link को Conferm करना होगा! जैसे ही आप Conferm e Mail के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका G Mail वेरीफाई हो जाएगा!
FAQs About PayPal Account :
प्रश्न 1. PayPal Account Kaise Banaye In Hindi ?
उत्तर. पेपल अकाउंट को आप बड़ी ही आसानी से ऊपर बताये गए स्टेप्स के माध्यम से बना सकते हैं! जिनके बारे में हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया है!
प्रश्न 2. Paypal Account को किसलिये और क्यों बनाया जाता है ?
उत्तर. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर Payment को रिसीव करने और Payment को Transfer करने के लिए PayPal Account बनाया जाता है! इसके माध्यम से आप विदेश में बैठे किसी भी व्यक्ति को जो कि PayPal User हो उसे पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं! इसके अलावा आप विदेश में बैठे पेमेंट को रिसीव भी कर सकते हैं!
प्रश्न 3. Types Of PayPal Account पेपल अकाउंट कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर. PayPal Account दो प्रकार का होता है! पहला- Individual दूसरा- Business आप अपनी जरुरत के अनुसार इन दोनों में से किसी भी अकाउंट को ओपन कर सकते हैं! लेकिन अगर आप अन्य देशों से पेमेंट को रिसीव करना और ट्रांसफर करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपना Business PayPal Account बनाना होगा!
प्रश्न 4. PayPal की ऑफिसियल वेबसाईट क्या है ?
उत्तर. पेपल की ऑफिसियल वेबसाईट- paypal.com है!
प्रश्न 5. क्या PayPal Fraud Privention की सुविधा देता है ?
उत्तर. जी हाँ PayPal Fraud Privention की सुविधा देता है!
Must Read Conclusion Of This Post :
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको PayPal Account Kaise Banaye का पूरा प्रोसेस बताया है! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपना पेपल अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं! इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं!