Patanjali & PNB Launches Co- Branded Credit Card
दोस्तों अभी हाल ही में baba रामदेव की कंपनी Patanjali नें पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर अपना Patanjali Credit Card लॉन्च किया है ! जिसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है! आपको बता दें कि इस कार्ड के अंतर्गत आपको 10 लाख रूपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी!
जैसा कि आप सभी को पता है कि देश के सभी दिग्गज बैंक जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एच.डी.एफ.सी, आई.सी.आई.सी.आई. इत्यादि बैंक्स अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए क्रेडिट कार्ड्स को नए नए फीचर्स के साथ लॉन्च करते रहते हैं !बाबा रामदेव की कंपनी नें भी बैंकिंग सेक्टर के साथ मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है!
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (PAL) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पार्टनरशिप में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं! को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के RuPay प्लैटफॉर्म पर ऑफर किया गया है! और यह दो वेरियंट्स- PNB RuPay प्लैटिनम और PNB RuPay सेलेक्ट में उपलब्ध हैं!
आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पतंजलि क्रेडिट कार्ड के सभी बेनिफिट्स और फीचर्स के बारे में बताएँगे! इसलिए आप पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे की आपको कार्ड के बेनिफिट्स और फीचर्स से सम्बंधित डिटेल्स पता चल सकें!
यह भी पढ़ें – credit card kaise banaye,अब स्टूडेंट्स भी बनवा सकेंगे क्रेडिट कार्ड
Patanjali Credit Card Full Details :
पतंजलि क्रेडिट कार्ड्स के बेनिफिट्स और फीचर्स से सम्बंधित सभी डिटेल्स और फीचर्स की जानकारी हमारे द्वारा दिए जा रहे विडियो में विस्तार से उपलब्ध कराई गयी है विडियो को पूरा देखे जिससे कि आपको पूरी जानकारी मिल सके!
Benefits & Features Of Patanjali Credit Card :
बात करें अगर Patanjali Credit Card के बेनिफिट्स और फीचर्स की तो पतंजलि द्वारा लॉन्च! किये गए क्रेडिट कार्डस पतंजलि प्रोडक्ट्स की ख़रीद पर बेहतरीन क्रेडिट सर्विस ऑफर करते हैं! इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको कैशबैक, लॉयलटी पॉइंट्स, इन्सुरेंस कवर जैसे कई फ़ायदे मिलते हैं!
कार्ड लॉन्च होने की वजह से पतंजलि, पी.एन.बी और ग्राहकों तीनों को फायदा होगा साथ ही साथ कार्ड लॉन्च होने से लगाकर तीन महीने तक!
- दोनों ही को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर एक्सीडेंटल और पर्सनल टोटल डिसएबिलिटी के लिए क्रमशः 2 लाख और 10 लाख रूपये का इन्सुरेंस कवर मिलेगा !
- सभी पतंजलि कार्ड होल्डर्स को 300 रिवार्ड पॉइंट्स का वेलकम बोनस दिया जाएगा !
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लौंज एक्सेस की सुविधा भी आपको दोनों ही कार्ड्स के साथ देखने को मिलेगी!
- मैनेजमेंट के लिए बैंक की तरफ से PNB Genie मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा सभी कार्ड होल्डर्स को मिलेगी !
- ऐड ऑन कार्ड की सुविधा भी आपको पतंजलि के सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड में देखने को मिलेगी !
- ग्राहकों द्वारा किये जाने वाले एक्स्पेंसस पर आकर्षक रिवार्ड पॉइंट्स की सुविधा भी कार्डहोल्डर्स को मिलेगी!
- प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर 25000 से 500000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी!
- सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 50000 से 1000000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलेगी!
- EMI कैश एडवांस फैसिलिटी के अलावा ऑटो डेविड की सुविधा भी आपको कार्ड के माध्यम से मिल सकेगी !
Fees And Charges Of Patanjali Credit Card :
- प्लैटिनम कार्ड पर ज्वाइनिंग फ़ीस को जीरो रखा गया है ! वहीं सभी ग्राहकों को इस कार्ड पर आपको 500 रूपये का एनुअल चार्ज देना पड़ेगा !
- सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 500 रूपये की ज्वाइनिंग फ़ीस और 750 रूपये एनुअल चार्ज देना पड़ेगा !
Eligibility For Patanjali Credit Card :
बात करें अगर पतंजलि क्रेडिट कार्ड eligibility की तो पतंजलि और PNB के सह सहयोग द्वारा इस कार्ड को लॉन्च किया गया है ! इसलिए इस कार्ड की Eligibility को सभी के लिए सामान्य रखा जाएगा !
FAQs About Patanjali Credit Card :
प्रश्न 1. पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है ?
उत्तर. पतंजलि क्रेडिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक और PAL द्वारा NPCI की पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है !
प्रश्न 2. ग्राहकों को पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बोनस मिलेगा ?
उत्तर. हाँ सभी ग्राहकों को पतंजलि क्रेडिट कार्ड लेने पर 300 रिवार्ड पॉइंट का वेलकम बोनस मिलेगा !
प्रश्न 3. पतंजलि के प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी ?
उत्तर. पतंजलि के प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड पर 25000 से 500000 तक की क्रेडिट लिमिट ग्राहकों को मिलेगी!
प्रश्न 4. क्या पतंजलि क्रेडिट कार्ड्स पर ग्राहकों को EMI की सुविधा मिलेगी ?
उत्तर . हाँ पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को ऑटो EMI की सुविधा भी मिलेगी !
प्रश्न 5. क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पतंजलि स्टोर्स से खरीददारी करने पर कितने प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा ?
उत्तर. पतंजलि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पतंजलि स्टोर्स से न्यूनतम 2500 की खरीददारी करने पर ग्राहकों को 2% का कैश बैक मिलेगा !
प्रश्न 6. पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?
उत्तर. पंजाब नेशनल बैंक की शाखा अथवा क्रेडिट कार्ड डिविजन के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है! ऑनलाइन माध्यम से कार्ड अप्लाई करने की सुविधा भी pnb की आधिकारिक वेबसाईट- https://www.pnbindia.in/ पर बैंक द्वारा जल्द ही शुरू की जा सकती है !