Pan Card Scam Update : दोस्तों पैन और आधार कार्ड से होने वाले स्कैम समाज में लगातार बढ़ते ही जा रहे है जिसको रोकने का एक ही उपाय आधार और पैन कार्ड का आपस में लिंक होना | 18 जून 2024 के दिन Times of India न्यूज़ पेपर के अनुसार देश भर में पैन कार्ड के दुरुपयोग के कई मामले सामने आये है जिसको सरकार ने संज्ञान में लेते हुए पैन कार्ड की सुरक्षा के कड़े बड़े इंतजाम कर रही है |
आपको बता दें की पूरे देश में कई ऐसे बड़े मामले सामने निकलकर आये है जिसमे जालसाजों ने मृतक व्यक्तियों, विधवा औरतों, किसानों और मजदूरों के नाम से बड़े-बड़े स्कैम हो रहे है जैसे_ उनके नाम से करोड़ो रुपये की संपत्ति की खरीदारी करना या बड़ी-बड़ी फ्रॉड कम्पनियाँ बनाकर टैक्स की चोरी करना इत्यादि काम उनके नाम से हो रहे होते है और पैन कार्ड धारकों को पता भी नहीं होता है |
इस फ्रॉड को अपने साथ होने से कैसे रोक सकते है इसका फुल प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले है लेकिन इससे पहले हम यह जानने का प्रयास करेंगे की हमारा पैन कार्ड कहाँ-कहाँ यूज़ हुआ है और और किस मकसद से प्रयोग किया गया है आपको बता दें की इस प्रोसेस को देखने के लिए आपको किसी भी तरह की फीस का पेमेंट नहीं करना है |
यह भी पढ़ें:- How to Link Bank Account with Aadhar : ऐसे जोड़ें फ्री में…
What is PAN Card?
पैन कार्ड [Permanent Account Number(PAN)] जिसे केवल आयकर विभाग (भारत सरकार) के द्वारा ही जारी किया जाता है यह दस अंको का एक स्थायी अकाउंट नंबर होता है जो कभी नहीं बदलता है | पैन कार्ड में दस अंको का अल्फ़ा-न्यूमेरिक कोड होता है जिसका अर्थ कुछ इस प्रकार है जैसे_
- कार्ड के प्रथम तीन अक्षर जो सीरीज में AAA से ZZZ तक वर्णमाला के अक्षरों का Serial Number हैं
- चौथा अक्षर कार्ड धारक के प्रकार(Type) की पहचान(Identity) कराता है जैसे_
-
- A – Association of Persons (व्यक्तियों का संघ)
- B – Body of Individual (व्यक्तियों का निकाय)
- C – Company (कंपनी)
- F – Firm (फर्म)
- G – Government (सरकार)
- H – Hindu Undivided Family (हिंदू अविभाजित परिवार)
- L – Local Authority (स्थानीय प्राधिकरण)
- J – Artificial Juridical Person (कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति)
- P – Personal (व्यक्ति)
- T – Trust (AOP)
-
- PAN Card का पाँचवाँ अक्षर इनमें से किसी का भी पहला वर्ण हो सकता है: जैसे_
- व्यक्तिगत पैन कार्ड में, जहां चौथा वर्ण “P” है या व्यक्ति का पहला नाम, उपनाम या अंतिम नाम का कोई अक्षर हो सकता है|
- कंपनी, HUF, फर्म, व्यक्तियों का संघ(AOP), ट्रस्ट, Body of Individuals(BOI), Local Bodies, Juristic Person, Government, Trust, जहां चौथा वर्ण “C”, “H”, “F”, “A”, “T”, “B”, “L”, “J”, “G”।
- पैन कार्ड का अंतिम और दसवाँ वर्ण एक सीरियल नंबर होता है जिसका उपयोग केवल उस Present Code की वैधता को सत्यापित(Verify) करने के लिए किया जाता है।
How to Know History of PAN
दोस्तों आपका पैन कार्ड कहाँ और किस मकसद से प्रयोग किया गया है इसका पता लगाने का प्रोसेस बेहद ही आसान है | आपको बता दें की पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फ्री में चेक कर सकते है | पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
How to Registration on e-filling Portal
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- “Register” के आप्शन पर क्लिक करें |
- केटेगरी के सेक्शन में Taxpayer के आप्शन को चुने |
- PAN CARD नंबर दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपका पैन कार्ड इंडिविजुअल पैन कार्ड है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
- अपना पूरा नाम दर्ज करें, जन्मतिथि,जेंडर और रेजिडेंट का प्रकार सेलेक्ट करके Continue करें |
- Contact Detail में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- अपनी कंट्री का सिलेक्शन करके अपना पूरा पता दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- मोबाइल ओटीपी और ई-मेल आईडी ओटीपी दर्ज करके आगे बढ़ें |
- भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की Summary पेज को रीड कर लें और Confirm के आप्शन पर क्लिक करें |
- प्रोफाइल को भविष्य में लॉग इन करने के लिए स्ट्रोंग पासवर्ड बना लें जैसे_
- 8 से 14 अंको का पासवर्ड
- अंग्रेजी के स्माल एवं कैपिटल लेटर्स का प्रयोग
- अंको का प्रयोग जैसे_123
- स्पेशल करैक्टर का प्रयोग
- 10 शब्दों में अपना पर्सनल सिक्यूरिटी कोड दर्ज करें और Register के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Check PAN History
- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
- Login के आप्शन पर क्लिक करके अपना यूजर नाम, आधार कार्ड या पैन कार्ड संख्या दर्ज करें |
- Continue करने के बाद पासवर्ड दर्ज करें और आगे बढ़ें |
- Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
- I Agree के आप्शन पर टिक करें और Generate Aadhar OTP के आप्शन पर क्लिक करके OTP Generate करे |
- आधार OTP दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- पेज को लॉग इन करने के बाद AIS के आप्शन पर क्लिक करके Proceed करें |
- AIS इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ लें और पेज को राईट में स्क्रॉल करें |
- यहाँ पर आपको दो आप्शन दिखेंगे जिसमे Annual Information Statement(AIS) के आप्शन पर क्लिक करें |
- AIS के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर दो पार्ट दिखेंगे जिसमे Part 1 में आपकी पर्सनल जानकारी होगी और Part 2 में पैन कार्ड को हिस्ट्री देखने को मिलेगी |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- पैन कार्ड को फ्रॉड होने से कैसे बचाएं?
- पैन कार्ड की एक्टिविटी हिस्ट्री कैसे चेक करें?
- PAN Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
- e-pan card कैसे डाउनलोड करें?
- पैन कार्ड में नाम, पता व फोटो कैसे बदलें?