PAN Card Reprint Process : दोस्तों आपको बता दें की आज की डेट में यदि आपको किसी भी बैंक में खाता खुलवाना हो या EMI पर कोई महँगी वस्तु लेनी हो, सभी कार्यों के लिए पैन कार्ड अति आवश्यक हो गया है | यदि आपका भी पैन कार्ड फट गया है या पुराना हो गया है या फिर खो गया तो आप भी घर बैठे अपने पैन कार्ड को मंगा सकते है |
पैन कार्ड आर्डर या रीप्रिंट करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है | आर्डर करने का प्रोसेस इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रोवाइड कर दिया जायेगा, जिसको फॉलो करके आप पैन कार्ड को रीऑर्डर या रीप्रिंट कर सकते है | दोस्तों आमतौर पर पैन कार्ड को तीन संस्थायें जारी करती है इसलिए पैन कार्ड को आर्डर करने से पहले आपको अपने पैन कार्ड को चेक कर लेना चाहिए |
यदि आप भी अपने पैन कार्ड को पहचानना चाहतें है की हमारा पैन कार्ड किस कंपनी या संस्था द्वारा जारी किया गया है तो आप अपने पैन कार्ड के पीछे वाले हिस्से में देख सकते है; उस पर जारी संस्था का नाम दर्ज होता है | PAN Card Reprint Process
NSDL PAN CARD | Reprint / Order |
UTIITSL PAN CARD | Reprint / Order |
INCOME TAX PAN CARD | Reprint / Order |
यह भी पढ़ें:- e-pan card correction process: आया नया पोर्टल, दो मिनट में करेक्शन
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको फटे, पुराने व खोये हुए पैन कार्ड को कैसे रिआर्डर कर सकते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स के माध्यम से बताने वाले है यदि आप भी अपने फटे, पुराने व खोये हुए पैन कार्ड को दोबारा से आर्डर करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें |
NSDL PAN Card Reprint Process
पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए आपको 50/- रुपये फीस के तौर पर जमा करने होते है इस चार्ज में फिजिकल पैन कार्ड व डाक खर्च सम्मलित होता है | जैसा की आप सभी को पता है की पैन कार्ड को तीन संस्थाएं जारी करती है इसलिए तीनों प्रकार के पैन कार्ड को रीप्रिंट करने का प्रोसेस भी अलग-अलग है |
- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html
- यदि आपका पैन कार्ड NSDL संस्था द्वारा जारी किया गया है तब ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- पैन कार्ड धारक अपना पैन कार्ड व आधार संख्या दर्ज करें |
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके कैप्चा कोड को व़ैलिडेट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद आप अपना पूरा पता दर्ज करें तथा OTP रिसीव करने के लिए आप्शन सेलेक्ट करें जैसे_
- ई-मेल
- मोबाइल
- दोनों (Both)
- आप्शन सेलेक्ट करने के बाद Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Validate करें और ऑनलाइन 50/- रुपये की फीस जमा करके एप्लीकेशन को सबमिट करें |
UTIITSL PAN Card Reprint Process
- https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint
- यदि आपका पैन कार्ड UTI संस्था से बना है तब ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपना पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- दर्ज की हुई डिटेल को वेरीफाई कर लें और कैप्चा कोड दर्ज करें |
- OTP के मोड का सिलेक्शन करें जैसे_
- Both
- Only E-Mail
- Only SMS
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Get OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- 50/- रुपये की फीस जमा करके एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करें |
Income Tax PAN Card Reprint Process
दोस्तों आपको बता दें की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कभी भी फिजिकल पैन कार्ड जारी नहीं करता है, यह संस्था केवल ई-पैन कार्ड जारी करती है जो फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही मान्य होता है | ई-पैन कार्ड को आप जितनी बार भी चाहे पैन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | यदि आप ई-पैन कार्ड को फिजिकल पैन कार्ड में बदलना चाहते है तो NSDL या UTI की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड को माइनर करेक्शन करके फिजिकल पैन कार्ड प्रप्त कर सकते है |
यदि आप ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करना चाहते तो नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है |
- e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
- अपना बारह अंको का आधार संख्या दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- अब डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- पैन कार्ड में नाम, पता व हस्ताक्षर कैसे संसोधन करें?
- नया पैन कार्ड कैसे मंगायें?
- पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
- तीनों संस्थाओं में कौन सा पैन कार्ड सबसे अच्छा होता है?
- ई-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?