PAN CARD NEW APPLY PROCESS 2024:- दोस्तों आजकल आप लोग जानते ही होंगे की पैन कार्ड हमारे लिए कितना उपयोगी दस्तावेज़ बन चुका है | यहाँ तक की यह आपके पहचान से लेकर पते तक और बैंक, आयकर तथा समस्त विभाग के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है |
पैन कार्ड आज की डेट बनवाना बेहद ही आसान प्रोसेस हो गया है | क्योंकि पैन कार्ड अब ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी बनाने का प्रोसेस अब लांच हो गया है | जिससे लोगो को ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाते समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था लेकिन ऑनलाइन प्रोसेस के आते ही यह सभी समस्याएं जैसे दूर ही हो गयी हों |
PAN CARD SERVICES
PAN Card Correction | Click here |
NSDL PAN Apply | Click here |
UTIITSL PAN Apply | Click here |
PAN Apply Income Tax | Click here |
NSDL PAN Status | Click here |
UTIITSL PAN Status | Click here |
INCOME TAX PAN Status | Click here |
Download NSDL PAN | Click here |
Download UTIITSL PAN | Click here |
Aadhar & PAN link | Click here |
Aadhar & PAN Link Status | Click here |
Official Website | Click here |
यहाँ हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की PAN CARD NEW APPLY PROCESS 2024 को कैसे बना सकते है और यदि पहले से बना हुआ है तो उसमे संसोधन कैसे कर सकते है | साथ ही साथ एक पुराने पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि, जेंडर तथा अपने पते को कैसे संसोधन कर सकते है यह भी बताने वाले है |
यह भी पढ़ें:- आया CPGRAMS पोर्टल लाखों लोगो को मिल रहा लाभ आप भी पा सकते है ऐसे लाभ
दोस्तों क्या आपको पता है की पैन कार्ड को तीन कम्पनियां बनाती है और यह तीन ही तरीको से बना सकते है | नीचे हम कुछ तीन प्रकार के तथा तीनो कम्पनीज़ के पैन कार्ड दिखा रहे है |
NSDL द्वारा जारी पैन कार्ड
UTIITSL द्वारा जारी पैन कार्ड
Income Tax द्वारा जारी पैन कार्ड
यहाँ हम पैन कार्ड को बनाने का सबसे आसान प्रोसेस देखेंगे | हालाँकि आप अपने पैन कार्ड को तीनो तरीकों से बना सकते है | हम यहाँ पर NSDL कम्पनी से न्यू पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है उसका फुल प्रोसेस बताने वाले हैं | दोस्तों पैन कार्ड को बनाने का तरीका तीनों कंपनियों का अलग अलग है और उनके PAN Card के फॉर्मेट में भी विभन्नता देखने को मिलती है |
NEW PAN CARD ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों यहाँ हम सबसे आसान प्रोसेस NSDL की वेबसाइट से न्यू पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | सरकार ने NSDL के पोर्टल पर बड़ा बदलाव किया है जिसमे सर्विसेज यूनिट को जोड़कर पैन कार्ड को बनाना बेहद आसान कर दिया है|
यह भी पढ़ें:- PM Awas Yojana Gramin 2024: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Step 1:- Token Number Generate Process
- नए PAN CARD को बनाने के लिए NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें https://www.protean-tinpan.com/services/pan/pan-index.html
- Service>>PAN>Apply New PAN Card
- Application के Type में New PAN Indian Citizen (Form 49A) के विकल्प को चुने |
- Category में INDIVIDUAL के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना Title चुने (श्री/श्रीमती/कुमारी)
- अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- जन्मतिथि, ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- T&C के बॉक्स पर टिक करे |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Step 2:- PAN Card Apply Process
दोस्तों आपको बात दें की आज की डेट में तीन तरीकों से पैन कार्ड के प्रोसेस को कम्पलीट क्या जा सकता है | यहाँ हम तीनों के तरीकों को बताने वाले है | पैन कार्ड को ऑनलाइन करने के लिए 5 चरणों में प्रोसेस को पूरा करना होगा |
यह भी पढ़े:- Birth Certificate 2024: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Guidelines
- Submit Digitally trough e-sign(Paperless) : दोस्तों इस प्रोसेस से हम अपने पैन कार्ड पर मनचाहा फोटो व हस्ताक्षर नहीं लगा सकते है | यह प्रोसेस आधार कार्ड व उस पर लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से ही किया जा सकता हैं |
- Submitted Scanned image trough e-sign :इस प्रोसेस से हम अपने पैन कार्ड पर मनचाहा अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते है | इसके लिए आपको अप्लाई करने से पहले ही अपना फोटो व हस्ताक्षर की कॉपी को स्कैन करके रख लेनी है |
- Forward Application Document Physically : इस आप्शन से हम अपना पैन कार्ड ऑफलाइन मोड से बना सकते है | जिसमे आपको आयकर विभाग की हेड ऑफिस में अपने दस्तावेजों को भेजना होता है |
यहाँ हम आपको Submitted Scanned image trough e-sign प्रोसेस से न्यू पैन कार्ड का प्रोसेस बताने वाले है |
Personal Detail
यह भी पढ़ें:- CSC Registration Online Apply 2024: ऐसे करें आवेदन
- Submitted Scanned image trough e-sign पर क्लिक करें |
- अपने आधार कार्ड के अन्तिम चार अंक दर्ज करें |
- अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें |
- पिता का पूरा नाम लिखें (यदि पैन कार्ड पर पिता का नाम चाहते है) |
- माता का नाम दर्ज करें तथा Next के आप्शन पर क्लिक करें | ( यदि पैन कार्ड पर माता का नाम चाहते है) |
Contact & Other Detail
- अपनी आय का स्त्रोत चुने (वेतन/व्यापार)
- अपने पत्राचार का पता चुने (घर/कार्यालय)
- अपने पते में (मकान संख्या, गाँव/मोहल्ला, गली/सड़क/डाकखाना का नाम, विकास खंड/क्षेत्र/तहसील, शहर/जनपद का नाम दर्ज करें साथ ही साथ अपनी देश तथा उसके राज्य का नाम चुने तथा पिन कोड दर्ज करें |
- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
AO Code
यह भी पढ़ें:- Indian Post Payment Bank 2024: BC Point कैसे प्राप्त करें?
- इसमें आपको अपने Area का Code दर्ज करना होगा |
- Area Code का प्रकार चुने |
- अपने Range कोड के साथ साथ Area Number भी लिखें |
- अगर आपको अपना AO Code नहीं पता है तो नीचे दिए गए आप्शन से चुन सकते है |
Document Detail
इसमें आपको PAN CARD बनवाते समय आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड भी करना होता है | डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय आपको तीन प्रकार की दस्तावेजों(Proof of Identity, Proof of Address and Proof of Date of Birth) को अपलोड करना होगा |
- अपने तीनो दस्तावेजों को चुने |
-
Proof of Identity
आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं बैंक की पासबुक आर्म्स लाइसेंस केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड आवेदक की फोटो के साथ पेंशनर कार्ड विधान सभा के सदस्य, संसद सदस्य, नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित प्रारूप में पहचान प्रमाण पत्र बैंक शाखा से जारी लेटर हेड पर बैंक स्टेटमेंट और आवेदक की अटेस्टेडफोटो और बैंक अकाउंट न० -
Proof of Address
आधार कार्ड पासपोर्ट बिजली का बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) लैंडलाइन कनेक्शन बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) वोटर आईडी कार्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) जीवनसाथी का पासपोर्ट बैंक खाते की पासबुक क्रेडिट कार्ड की जानकारी पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो प्रॉपर्टी टैक्स के दस्तावेज सरकार द्वारा आवंटित अधिवास प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र, जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज -
Proof of Date of Birth
आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट किसी भी कार्यालय, जो जन्म के साथ-साथ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, जैसे नगरपालिका प्राधिकरण तथा विकास खंड कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 का प्रमाणपत्र विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र पेंशन भुगतान आदेश मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्मतारीख बताते हुए शपथ पत्र भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र - Declaration में Himself/herself चुने तथा Place में अपने शहर का नाम लिखें |
- अपना फोटो अपलोड करें (JPEG फॉर्मेट ,200 DPI ,50 KB,कलर,3.5*2.5cms)
- अपने हस्ताक्षर अपलोड करें (JPEG फॉर्मेट ,200 DPI ,50 KB,कलर, 2*4.5cms)
- Document Upload करें (PDF, 300 KB) तथा Submit के विकल्प पर क्लिक करें |
आवश्यक दस्तावेज
यह भीं पढ़ें:- Aadhar Card Document Update 2024: बड़ी राहत मिली तीन माह की और मोहलत
- पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक की पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज
- एम0पी0, एम0एल0ए0 द्वारा जारी पहचान/निवास प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें:- Uttar Pradesh Learning Licence 2024: ऐसे करें आवेदन
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- क्या TAX को PAY करते समय PAN Card अनिवार्य है?
- क्या मैं एक से अधिक पैन कार्ड रख सकता हूँ?
- क्या ई-पैन कार्ड उतना ही वैलिड है जितना की PVC Pan Card?
- आधार कार्ड को पैन कार्ड से घर बैठे कैसे लिंक करें?
- पैन कार्ड को बिना किसी दस्तावेज के कैसे डाउनलोड करें?
- पुराना पैन कार्ड कैसे संसोधन कर सकते है?