PAN Card Correction Online क्यों है जरुरी ?
PAN Card Correction Online दोस्तों पैन कार्ड या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का एक यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है ! जो कि भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है ! यह भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक दस्तावेज होता है ! इसका इस्तेमाल न केवल आयकर के उद्देश्य के लिए बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है ! कई बार आवेदन करते समय अथवा आधार कार्ड का डाटा सही न होने पर इसमें कुछ त्रुटियाँ हो जाती हैं ! जिसे संशोधित कराना आपके लिए अनिवार्य है !
अगर आपके द्वारा पैन कार्ड को सही नहीं कराया जाए तो आप लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ! लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको दफ्तरों की चक्कर लगाने पड़ेंगे तो ऐसा नहीं है ! बता दें कि चाहें आपको नाम सही कराना हो या फिर जन्मतिथि, हर चीज ऑनलाइन की जा सकती है और आपको किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती है !
यह भी पढ़ें – e pan card को physical pan card कैसे बनायें जाने पूरा प्रोसेस
पैन कार्ड में नाम पता जन्मतिथि को ऑनलाइन कैसे सुधारें :
PAN card correction online दोस्तों अगर आपका भी नाम पता जन्मतिथि पैन कार्ड में गलत हो गया है ! तो आज हम आपको ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड में नाम पता जन्मतिथि को कैसे सुधारें से सम्बंधित जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहे हैं ! जिससे आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से हमारे द्वारा बताये जा रहे प्रोसेस से अपने पैन कार्ड में सुधार कर सकते है ! और घर बैठे ही आपका पैन कार्ड अपडेट भी हो जाता है ! इसके लिये आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है !
Documents Required For Pan Card correction Online
पहचान का प्रमाण
पते का प्रमाण
जन्मतिथि का प्रमाण
पैन का प्रमाण
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक पहचान पत्र
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक पहचान पत्र
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक पहचान पत्र
पैन कार्ड कॉपी
ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन अलॉटमेंट लेटर
UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
UIDAI द्वारा जारी आधार कार्ड
-
पासपोर्ट
पासपोर्ट
पासपोर्ट
-
आवेदक का राशनकार्ड
आवेदक का राशनकार्ड
नगरपालिका प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
-
आवेदक का पेंशनर कार्ड
बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
रजिस्ट्रार ऑफ मैरिज द्वारा जारी किया गया मैरिज सर्टिफिकेट
-
शस्त्र का लाइसेंस
सरकार/तहसील द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
हाईस्कूल सर्टिफिकेट अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य शिक्षा बोर्ड की मार्क शीट
-
केंद्र अथवा राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज
जन्म तारीख का विवरण बताते हुए एक मजिस्ट्रेट के सामने लिया गया शपथ पत्र
-
केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए जारी भूतपूर्व सेवा पहचान पत्र
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आबंटन पत्र जो तीन वर्ष से अधिक पुराना न हो
केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या पूर्व सैनिक या अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड; या पेंशन भुगतान आदेश
-
PAN Card Correction Online live process :
हमारे द्वारा दिए जा रहे विडियो में पैन कार्ड आवेदन का पूरा प्रोसेस बताया गया है ! आप यहाँ से देखकर भी अपने pan card में संशोधन अथवा सुधार कर सकते हैं ! इसके अलावा हमारे द्वारा दिए जा रहे लेख से भी आपको पैन कार्ड में संशोधन अथवा अपडेट सम्बन्धी पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी !
Pan Card correction Online Step 1
- पैन कार्ड में अपना नाम पता जन्मतिथि सुधारने के लिए आपको सबसे पहले nsdl की ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाना है ! अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस शो हो जाएगा !
- pan card correction करने के लिए अब आपको यहाँ दिखाए जा रहे Application Type के सेक्शन में आ जाना है !
- यहाँ पर आपको change or correction in existing pan के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है !
- अब आपको मेन पेज पर शो हो रहे Category के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
- यहाँ पर आपको अपने पैन कार्ड की category जैसे कि, Individual/Association Of Persons/Body Of Individuals/Company/Trust/Limited Liability Partnership को सेलेक्ट कर लेना है !
- इसके बाद आपको मेन होम पेज पर थोडा नीचे आकर Applicant Information के सेशन में अपना First Name / Middle Name / Last Name / Surname / Date of Birth / Email ID / Mobile Number को फिल करके टर्म एंड कंडीशंस को accept करके दिखाए जा रहे Captcha Code को फिल करके submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है !
Pan Card Correction Next Step :
- सबमिट करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस शो हो जाता है ! जहाँ पर आपको online pan card correction के लिए टोकन नंबर भी provide करा दिया जाता है !
- आप इस टोकन नंबर को save करके रख सकते हैं ! जिससे कि अगर आप किसी कारणवश बीच से ही log out हो जाएँ तो दुबारा आप इसी टोकन नंबर की सहायता से सीधा अपने एप्लीकेशन पेज पर आ सके !
- टोकन नंबर सेव कर लेने के बाद आपको कंटिन्यू विथ पैन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होता है !
- कंटिन्यू विथ पैन एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस शो होता है !
- इस पेज पर आपको अपना पैन कार्ड correction करने के लिए 3 विकल्प देखने को मिल जाते हैं !
- पहले विकल्प में अगर आप अपना पैन कार्ड e kyc आधार कार्ड के माध्यम से सही अथवा अपडेट करना चाहते हैं तो आपको पहला विकल्प सेलेक्ट कर लेना है !
- दूसरे विकप्ल में आपको ऑनलाइन माध्यम से अपने पैन कार्ड में e signature और photo को scanned माध्यम से सही करने का विकल्प मिल जाता है !
- तीसरे विकल्प में आपको physically ऑफलाइन माध्यम से अपने दस्तावेजों को nsdl में भेजकर पैन कार्ड सही कराने का विकल्प भी मिल जाता है !
- यहाँ पर आपको तीनों में से कोई भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है! हम आपको दुसरे विकल्प के माध्यम से पैन कार्ड सही करने का तरीका बताने जा रहे हैं !
- दूसरे विकल्प को सेलेक्ट करके आपको थोडा नीचे आ जाना है और अगर आप अपने पैन कार्ड की physical copy चाहते हैं तो आपको इस option को भी सेलेक्ट कर लेना है !
Pan Card Correction Next Step :
- यहाँ पर आपको अपना पैन नंबर पहले से ही लिखा हुआ शो हो जाता है ! अब आपको यहाँ पर नीचे आकर अपने आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंकों को दर्ज कर देना है !
- EID Number को आपको टिक कर देना है और अब आपको नेम के सेशन में अपना नाम (जैसा की आपके आधार कार्ड) में हो लिख देना है !
- थोडा नीचे आकर अब आपको अपने नाम का Title / First Name / Middle Name / Last Name / Surname / Date of Birth / Gender fill कर देना है !
- जो भी डिटेल्स आप यहाँ भरेंगे वही डिटेल्स आपके नए पैन कार्ड पर शो होंगी !
- अगर आपको photo / signature / details of parents को भी update करना है तो आप उसे भी सेलेक्ट कर लेंगे !
- इसी प्रकार आपको इस पेज पर father / mother की डिटेल्स को फिल करने का भी ऑप्शन मिल जाता है ! यहाँ पर आपको माता-पिता का नाम फिल कर देना है !
- आप अपने पैन कार्ड पर father / mother जिसका भी नाम चाहते है ! नीचे आकर आपको उस कॉलम को टिक कर लेना है ! और next के बटन पर क्लिक कर देना है !
- नेक्स्ट करते ही आपको एड्रेस फिल करने का ऑप्शन मिल जाता है !
- एड्रेस के सेशन में आपको सबसे पहले Residence / Office जो भी आपका एड्रेस हो उस पर टिक कर देना है !
- अब नीचे आकर आपको अपना पूरा एड्रेस – स्टेट , पिन कोड , जिप कोड के साथ फिल कर देना है ! और फिर आपको next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही आपके सामने प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी का सेशन open हो जाता है !
-
PAN Card Correction Online proof of identity
Pan Card Correction Next Step :
- इस सेशन में आपको अपने पास उपलब्ध दस्तावेजों जैसे की पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ इत्यादि के अनुसार आपको अपना प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी , प्रूफ ऑफ़ एड्रेस , प्रूफ ऑफ़ बर्थ , प्रूफ ऑफ़ पैन को सेलेक्ट कर लेना है !
- क्योंकी आधार कार्ड हर प्रकार के प्रूफ के लिए मान्य है इसलिए आप चाहें तो तीनों में आधार card को सेलेक्ट कर सकते हैं !
- फिर आपको अपना नाम, दस्तावेजों की संख्या, स्थान और वर्तमान तिथि को डालकर आगे बढ़ जाना है !!
- next step पर बढ़ने के बाद आपको अपनी फ़ोटो / सिग्नेचर / दस्तावेजों को अपलोड करने का विकल्प मिल जाता है !
- अपलोड के कॉलम पर क्लिक करके आपको पहले से save फोटो सिग्नेचर और दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है ! और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है !
ध्यान दें – फोटो सिग्नेचर अथवा दस्तावेजों को सही साइज़ और फ़ॉर्मेट में ही अपलोड करें !
- सबमिट करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस शो होगा जहाँ पर आपके द्वारा भरी गयी सभी इनफार्मेशन आपको देखने को मिल जायेंगी !
- आपको अपने द्वारा दी गयी सभी इनफार्मेशन को ध्यान से पढ़ लेना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर देना है !
- प्रोसीड करते ही आपको पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता है ! यहाँ से आपको पेमेंट method को सेल्क्ट कर लेना है ! सेलेक्ट करते ही आपके सामने पैन कार्ड फ़ीस शो हो जायेगी आपको Pay Conferm के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
Pan Card Correction Next Step :
- आपके सामने आपका payment status sucessfull लिखा हुआ आ जाता है ! आपको इसे continue कर देना है !
- continue करते ही pan card की आधार e kyc करने के लिए आपके सामने एक डिक्लेरेशन notification जारी होता है जिसे आपको टिक करके accept कर लेना है ! और फिर continue पर क्लिक कर देना है !
- आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp भेज दिया जाता है !
- प्राप्त हो चुके otp को आपको next पेज पर डालना होता है ! और submit के बटन पर क्लिक करना होता है !
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस शो होगा जहाँ पर आपको continue with e sign लिखा हुआ शो होगा ! इसे आपको continue कर देना है !
- continue करते ही आपके सामने e sign पेज open हो जाएगा !
- एक बार फिरसे आपको send otp पर क्लिक कर देना है ! otp आते ही आपको otp को otp box में फिल कर देना है ! और verify otp पर क्लिक कर देना है !
- वेरीफाई ओ टी पी करते ही अगले पेज पर आपको पैन card की recipt शो हो जाती है ! आप चाहे तो यहाँ से इस download भी कर सकते हैं !
- recipt पर मौजूद acknowledgement number की सहायता से आप अपने पैन card का status भी चेक कर सकते हैं !
- इस प्रकार पैन कार्ड करेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है !
पैन कार्ड क्यों है जरुरी ?
दोस्तों पैन कार्ड का मुख्य इस्तेमाल बैंकिंग और आयकर के क्षेत्र से जुड़ी सेवाओं के लिए किया जाता है ! बिना पैन कार्ड के आप आज के समय में एक सामान्य बचत बैंक खाता भी नहीं खुलवा सकते ! इसके अतिरिक्त बैंकिंग अथवा अन्य सेवा क्षेत्रों के अंतर्गत तय सीमा से अधिक का लेन-देन करना चाहते हैं ! तो वह भी बिना पैन कार्ड के संभव नहीं है! ऐसे में आज कई सारे ऐसे कारण हैं जो की पैन कार्ड होने के लिए अनिवार्य हैं !
पैन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ है जरुरी :
pancard का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी क्षेत्रों में हो रहा है ! बैंकिंग अथवा इनकम टैक्स के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी इसकी मांग और जरुरत दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है ! वहीं यह एक प्रमाणिक दस्तावेज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाने लगा है ! आज हम आपको पैन कार्ड के इस्तेमाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर इसके इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया गया है ! आने वाले समय में इसे और भी क्षेत्रों में अनिवार्य कर दिया जाएगा !
- Income Tax Return फाइल करने में !
- Bank के जरिये बड़े लेन-देन करने में !
- नया Bank Account खुलवाने में !
- प्रतिमाह 10 हजार से अधिक Intrest rate प्राप्त करने पर !
- बैंक द्वारा लोन लेने के लिए !
- Tax में छूट प्राप्त करने के लिए !
- Credit /Debit कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए !
- बड़े वाहनों को ख़रीदने और बेचने के लिए !
- सोना चांदी ज्वेलरी की बड़ी ख़रीद करने के लिए !
- मोबाइल /नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए !
- अचल संपत्तियों के बड़े सौदों में !
- 2 लाख से अधिक के business लेन-देन के लिए !
- शेयर अथवा बांड ख़रीदने के लिए !
- 50 हजार से अधिक का वार्षिक बीमा प्रीमियम भरने पर !
- विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में एक्सचेंज कराने के लिए !
- भारतीय मुद्रा को विदेशी मुद्रा में एक्सचेंज कराने के लिए !
- 25 हजार से अधिक के Hotel/Restaurant बिल पे करने पर !
- विदेश यात्रा के दौरान 25 हजार से अधिक का पेमेंट करने पर !
- बिज़नेस वीज़ा प्राप्त करने के लिए !
Pan Card Correction Online FAQs :
प्रश्न 1. pan card का full form क्या है ?
उत्तर . पैन card का full फॉर्म परमानेंट अकाउंट नंबर होता है !
प्रश्न 2. क्या हम खुद से ही अपना पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं ?
उत्तर . जी हाँ बिलकुल कर सकते हैं ! पैन कार्ड करेक्शन की सुविधा nsdl की ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी गयी है! यहाँ से आप अपने पैन कार्ड में नाम पता जन्मतिथि फोटो अपडेट कर सकते हैं !
प्रश्न 3. क्या हम अपना पैन कार्ड खुद से बना सकते हैं ?
उत्तर . जी हाँ बिलकुल बना सकते हैं ! सरकार द्वारा यह सुविधा नए portal पर उपलब्ध करा दी गयी है ! जहाँ से आप अपने पैन कार्ड को निशुल्क ई- पैन कार्ड के रूप में अथवा 50 रूपये शुल्क के साथ physical pan card के रूप में बना सकते हैं !
प्रश्न 4. विवाहित महिलाओं को पैन कार्ड में अपने पति का नाम अपडेट कराना जरुरी है ?
उत्तर . नहीं पैन कार्ड संशोधन के समय पति का नाम अपडेट करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है ! न ही इसके लिए आपको पोर्टल पर अलग से कोई विकल्प मिलता है ! यह प्रक्रिया आपको आधार कार्ड के लिए करानी होती है ! वहां पर आपको अपने आधार card में पिता के नाम की जगह पति का नाम और अपना पता चेंज कराना होता है ! इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड को आधार card से अपडेट करा देना होता है जिससे की आपके पैन कार्ड पर आपका एड्रेस चेंज हो जाता है !
प्रश्न 5. निवास पते के प्रमाण पर पैन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है ?
उत्तर: आमतौर पर एड्रेस प्रूफ पर पैन कार्ड प्राप्त करने में 15 कार्य दिवस लगते हैं ! इसके अन्दर ही आपका फिजिकल पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाता है !