Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन करके कैसे ठीक करें?

Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन करके कैसे ठीक करे

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम हैं आये आज  मै mona shukla आपको बताते है कि अगर PAN CARD में कोई गलत हो

जाता है तो उसको कैसे सही करना होता है तो आये हम आपको

बताते है किस तरह सही करना है अगर आपके PAN कार्ड में कोई गलती है या आधार (AA

DHAAR) और PAN में आपके नाम की स्पेलिंग में MISTEK है, जन्म

तिथि में अंतर है तो उसे  तुरंत ठीक कराना जरूरी होता है

Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन

अब तो PAN कार्ड कई जगहों पर काम आता हैआप लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हों, या बैंक अकाउंट खोलने

के लिए या FD/Mutual Fund में निवेश, PAN की जरूरत आपको हर जगह PAN CARD कि जरुरत पड़ती है

किसी भी वित्तीय लेन-देन के लिए PAN कार्ड अब जरूरी दस्तावेज बन गया है.

ऐसे में अगर आपके PAN कार्ड में कोई गलती है

या आधार (AADHAAR) और PAN में आपके नाम की स्पेलिंग अलग है, जन्म तिथि में अंतर हैतो सही कराये

या कोई अन्य गलती है तो इसे तुरंत ठीक कराना जरूरी है.

हम आपको इसे ठीक करने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं:

 

1. सबसे पहले आप NSDL की वेबसाइट पर जायें

आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

2. इसके बाद आप अप्लाय ऑनलाइन लिंक सेलेक्ट करें
इसके बाद आपके सामने यह पेज खुलेगा.

 
 
 
 
 
 
 
 

Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन

यह पेज आपको बता रहा है कि PAN आवेदन के लिए ऑनलाइन सेवा का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद
 
आपका रजिस्ट्रेशन सफल रहा हैऔर आपको एक टोकन दिया गया है जिसका नंबर यह है
 
यह टोकन आपके ईमेल पर भी भेज दिया गया है. आप नीचे के बटन पर क्लिक कर PAN में सुधार का काम
 
पूरा कर सकते हैं आगे बढ़ने के लिए आप इस बटन पर क्लिक करें
 
यहां आपको डिजिटल तरीके से ई-KYC करने, स्कैन किये हुए इमेज के साथ आवेदन भरने या फिजिकल
 
तरीके से आवेदन करने का विकल्प दिया जाता है अगर  आपको PAN कार्ड दोबारा चाहिए
 
तो इसके लिए फीस चुकानी होगी इसके बाद आप नीचे की तरफ बढ़ते हुए सभी जरूरी जानकारी दें
 
और संबंधित दस्तावेज अपलोड करते रहें. इसमें आपको आधार (AADHAAR) नंबर देना है
 
आधार के हिसाब से अपना नाम लिखना है फिर नीचे लिखी जानकारी मिलनी है
 
और उसके बाद उस चीज पर क्लिक करना है जिसमें आपको सुधार कराना है
 
इसके बाद आपको अपना विस्तृत पता लिखना है उसके नीचे के कॉलम में आपको टेलीफोन नंबर और ईमेल
 
आईडी लिखना है इसके बाद नेक्स्ट टैब पर क्लिक करने पर आपको एक डिक्लेरेशन भरना है
 
इसमें आपको यह लिखना है कि फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी सही है

Pan Card में गलत जानकारी को ऑनलाइन

 
आपने इसमें कितने दस्तावेज लगाये हैं और खुद फॉर्म भर रहे हैं या आपके बदले कोई और भर रहा है
 
यह जानकारी देनी है इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये
 

आपके PAN कार्ड की जानकारी में सुधार करने की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है

इसके बाद अगर आपने फिजिकल PAN कार्ड पाने के विकल्प पर क्लिक किया है तो आपको पेमेंट करना होगा

इसमें आप नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास सात-दस

दिनों में नया PAN कार्ड आ जायेगा

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो 

करे और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे