Pan Aadhar Link Kaise Kare : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत आवश्यक है ! आईटीआर फाइल करने , टैक्स भरने आदि सब में लिंक पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है ! पैन कार्ड सभी भारतीय नागरिक के पास होना बहुत आवश्यक है !
पैन-आधार लिंक करने की लास्ट डेट खत्म हो चुकी है ! लगभग सभी पैन कार्ड धारकों ने अपने अपने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करा लिए हैं ! अगर कोई भी पैन कार्ड धारक लिंक नहीं करा पाया है ! तो वह अब पैन कार्ड को अपने जरुरत के आधार पर लिंक करा सकता है !
यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link : अगर समय से पहले नहीं जोड़ा तो पैन होगा निष्क्रिय
तो अब हम आप लोगों को पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने के बताने वाले हैं ! बहुत से लोगों को पैन आधार लिंक करने में समस्या आ रही थी जिससे सम्बंधित बहुत से कमेन्ट आ रहे हैं! पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने से पहले यह जान सकते हैं! कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं | Link Aadhar Status चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
ऐसे चेक करें पैन आधार लिंक स्टेटस
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होते हैं ! लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है !जिनके पैन कार्ड बनने में आधार कार्ड को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट माना गया है ! उनके पैन कार्ड पहले से लिंक हैं ! तो लिंक करने से पहले स्टेटस चेक कर लेना जरूरी होता है ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट इंटर करनी होगी ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर Quick Link का आप्शन दिखाई देगा जिसमें एक Link Aadhaar Status का आप्शन दिया गया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- जिस की पेज में दिख रह है कि ऊपर 10 अंकों का पैन नम्बर तथा नीचे 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! जिसके बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है !
- click करते ही स्क्रीन पर कुछ ऐसा मैसेज शो करेगा कि Your PAN BFXXXXXX8L is already linked to given Aadhaar 12XXXXXXXX35 . यानि आपका आधार पहले से लिंक है !
- और यदि नहीं लिंक है तो कुछ इस प्रकार से मैसेज शो करेगा कि Pan card not Link With Aadhaar card and click here और आगे को प्रोसेस करने को कहेगा !
- इस प्रकार आप Pan Aadhaar Link status चेक कर सकते हैं !
- अब यदि आपका पैन आधार लिंक नहीं है तो आप इसे आसने से लिंक कर सकते हैं ! लिंक करने का प्रोसेस नीचे पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !
यह भी पढ़ें : Pan Card Status Kaise Check Kare : आधार नम्बर से ट्रैक करें पैन स्टेटस
पैन आधार लिंक कैसे करें || How to Link Pan Aadhar
जैसा कि आप सभी को पता है कि पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून निर्धारित की गयी थी ! उम्मीद करता हूँ कि सभी कैंडिडेट्स ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लिया होगा ! यदि किसी कारण बस कुछ लोगों लिंक नहीं करा पायें ! तो उनको बता दें कि 30 जून के बाद लिंक करने का प्रोसेस चेंज हो गया है !
अब पैन कार्ड आधर कार्ड लिंक अपनी जरुरत के आधार पर कर सकते हैं! यानि जब आपको पैन लिंक आधार की जरुरत पड़ती है ! तब आप 1000 रुपये का पेमेंट कर आधार लिंक करा सकते हैं! 1000 रुपये का पेमेंट करने के 1 महीने के अन्दर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा ! तो अब हम आप लोगों फीस पेमेंट करने के बारे में बताने वाले हैं!
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Pan Card Kaise Banaye : जानें नया तरीका ! अब मोबाइल से फ्री में बनाएं पैन कार्ड
- होमपेज पेज में Quick Links में जाकर link aadhar के बटन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद पैन कार्ड नम्बर तथा आधार कार्ड नम्बर इंटर करना है ! और Validate बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें पैन कार्ड नम्बर , मोबाइल नम्बर इंटर करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई होने के बाद income tax सेक्शन खुल जाएगा ! जिसमें Proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको पेमेंट सेलेक्ट कर लेना है और क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , NEFT , RTGS , UPI आदि में से किसी एक से 1000 रुपये का पेमेंट कर देना है !
- पेमेंट करने के 30 दिन बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा !
- इस प्रकार से आप Pan Aadhar Link Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर लेना है !
- pan aadhar link से जुडी और आधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Pan Aadhar Link : पैन आधार लिंक बदले नियम , जाने सबसे आसान प्रोसेस
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट pan aadhar link करने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!