OYO अपने ग्राहकों को होटल किराए में देगा 10 लाख का बीमा
(OYO) होटल्स एंड होम्स ने अपने ग्राहकों को बुकिंग कीमत पर 10,00,000 रुपए के कॉम्प्लिमेंटरी इंश्योरेंस कवर की
घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने जनरल इंश्योरेंस कंपनी से हाथ मिलाया है। OYO ने बयान जारी कर कहा कि
कॉम्प्लिमेंटरी बीमा पैकेज के तहत ओयो मेहमानों को 10,00,000 रुपये का बीमा प्रदान करेगी। इसमें दुर्घटना में मौत
होने पर (10 लाख रुपये का कवरेज), सामान खोने पर (10,000 रुपये का कवरेज), दुर्घटना होने पर इलाज के खर्च
पर (25,000 रुपये तक का कवरेज) और ओपीडी ट्रीटमेंट जैसी अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
OYO अपने ग्राहकों को देगा 10 लाख का Free Insurance
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन और आज की पोस्ट में हम बात करने वाले OYO की insurance
scheme के बारे में जी हाँ दोस्तों OYO अपने अपने ग्राहकों को होटल किराए में देगा
10 लाख बीमा के बारे में होटल कंपनी OYO ने सोमवार को कहा कि उसने पूरे भारत में अपने होटलों में आगंतुकों को
बुकिंग मूल्य ही मुफ्त बीमा कवच प्रदान करने के लिए ACKO General Insurance के साथ साझेदारी की है। OYO होटल्स
एंड होम्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि इसके तहत उसके यहां ठहरने वाले आगंतुक को शहर में पड़ाव के दौरान
आकस्मिक मृत्यु, सामान की क्षति और आकस्मिक चिकित्सा खर्च के खिलाफ बीमा सुरक्षा मिलेगी।
OYO ने कहा कि यह सुविधा Oyo Hotels, Oyo Home, Oyo Townhouse, Collection O, Silverkey
Capital O and Pallet Resorts में दी जाएगी. साथ ही Oyo App, वेबसाइट, मोबाइल वेबसाइट
डायरेक्ट बुकिंग या वॉक इन बुकिंग समेत सभी तरह की बुकिंग पर यह सुविधा दी जाएगी
किसको होगा बड़ा फायदा
दोस्तों OYO ने अपनी तरफ से बीमा कवर का फायदा OYO App, Website , mobile website
डॉयरेक्ट बुकिंग करने वालों को मिलेगा OYO होटल, ओयो होम, ओयो टाउनहोम, कलेक्शन ओ
सिल्वर की, कैपिटल और Paletter ressort में रुकने वाले ग्राहक को बीमा कवर का फायदा मिलेगा।
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी लिए आप हमे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करके जरुर बातये और साथ ही लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे