Old age Pension form online application Status
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अरुन दोस्तों आज हम अपनी पोस्ट में बात करने वाले है वृद्धावस्था
पेंशन योजना के अपने एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे देखे तो दोस्तों चलते है अपनी आज की
पोस्ट पर और जानते कैसे हम ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है
इसे भी पढ़े :- ऑनलाइन विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे
आप वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट भी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर से देख सकते है। और
पता कर सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगो को और किसको-किसको वृद्धावस्था पेंशन
का लाभ मिल रहा है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन
वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखते है।
Old age Pension form online application Status
भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित ”इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन
योजना” समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश के वृद्धजनों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता
प्रदान किये जाने के उददेश्य से वर्ष 1994 से संचालित है इस योजना के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से अभी तक 38,25,688 लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। ये आंकड़े वृद्धावस्था पेंशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट से प्राप्त हुए हैं।
Old age Pension form online application Status Chek
दोस्तों वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए अपने अगर अपने आवेदन किया है और आप उसकी
स्थिति पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ओफ्फिसाल वेबसाइट
पर जाना होगा http://sspy-up.gov.in/IndexOAP.aspx
इसके बाद आपको यहा पर कई विकल्प मिल जाते है अब आपको अपने आवेदन का स्टेटस
करना तो आपको ऊपर के सबसे लस्ट का विकल्प आवेदन की स्थिति सेलेक्ट करना होगा और
इसके बाद आपको यहा पर सबसे पहले यहा पर आपको पहला विकल्प पासवर्ड बनाने हेतु पंजीकरण
करें पर क्लिक करे और एक नया पासवर्ड बना ले और पासवर्ड बनाने के बाद आपको इसी विंडो में
इसे भी पढ़े :-कैसे करें ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन योजना (OAP) में आवेदन
दिये गये दूसरे विकल्प आवेदन की स्थिति जानने हेतु लॉगिन करें पर क्लिक करे औरइसके बाद आपको Application Registration No डालना होगा इसके बाद अपने अभी जो नया पासवर्ड
बनया है उसे यह पर डाले और नीचे दिख रहे कैप्चा डाले और इसके बाद Enterपर क्लिक करे
और यहा पर आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है
ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज हो भी फ़ॉलो करे और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे जरुर कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे