NFSA khadyan suraksha yojana नए आवेदन शुरू ऐसे करें अप्लाई

khadya suraksha me naam kaise jode,khadya suraksha yojana rajasthan,khadya suraksha yojana new update ! khadya suraksha yojana, khadya suraksha yojana me naam kaise jode,how to fill khadya suraksha yojana offline form,khadya suraksha yojana offline form kaise bhare,khadya suraksha yojana 2022 !NFSA khadyan suraksha yojana

खाद्य सुरक्षा योजना 2022 में आवेदन कैसे करें!इस योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवारों को राजस्थान सरकार की तरफ  से गेहू ,चावल और  अन्य सामग्री को  पहले से निर्धारित  की गयी राजकीय दुकानों के माध्यम से सस्ती दामो में उपलब्ध कराना है ! जिसका उद्देश्य राज्य के सभी गरीब ,व कमजोर लोगो को सस्ते दामो में राशन पहुचाना है !बता दिया जाये की यह योजना बीपीएल कार्ड धारको के लिए शुरू की गयी है !

राजस्थान  खाद्यान सुरक्षा योजना  में पिछले दो सालो से  आवेदन नही लिए जा रहे थे ! परन्तु वर्ष 2022 में इसे पुनः शुरू कर दिया गया है ! इस तरह से इस योजना से वंचित रह  गए योजना के पात्र लोगो को एक बार फिर से योजना के अंतर्गत अपना नाम जुडवाने के लिए एक सुनहरा मौका है !राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2022 -23 के लिए अपने द्वारा जारी किए गए बजट में यह स्पष्ट रूप से कह  दिया है !

कि राज्य  सरकार इस वर्ष खाद्य सुरक्षा योजना 2022 के अंतर्गत 10 लाख लोगो के नाम और जोड़ेगी ! ऐसे में यदि आप योजना के अंतर्गत नाम जुडवाने के पात्र है ! तो आप आसानी से अपना नाम योजना के अंतर्गत जुड़वाँ सकते है ! जैसे ही मुख्यमंत्री ने बजट की घोषणा की उसके तुरंत बाद ही nfsa पोर्टल पर राजस्थान के वेबसाइट लिंक को एक्टिव कर दिया गया ! ऐसे में सभी पात्र लोग जिनका राशन कार्ड बना हुआ है !

और यदि आप इस योजना में अपना नाम जुडवाना चाहते हो ! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना होता है ! और वहाँ पर आपको खाद्य सुरक्षा का फॉर्म फिल करना होता है !आज के इस पोस्ट में के माध्यम से आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे आप अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना में आसानी से जोड़ सकते है!  –

Key High Lights Of khadyan suraksha yojana

विषय NFSA khadyan suraksha yojana
प्रारंभ किया राजस्थान सरकार 
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
अनिवार्य राशन कार्ड 
ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

khadya suraksha yojana eligibility 

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लाभ लेने के लिए यदि आप नीचे बताये गए किसी भी शर्तो के अंतर्गत आते है  !और आपके पास राशन कार्ड बना है !तो आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र माने जाते है !

  • अन्नपूर्णा योजना का लाभ लेने वाले परिवार
  • मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोच का लाभ लेने वाले परिवार
  • एकल महिलाएं
  • राज्य बीपीएल
  • मनरेगा में 100 दिन काम करने वाला परिवार !
  • सीमांत कृषक
  • भूमिहीन परिवार
  • अन्त्योदय योजना के तहत आने वाला परिवार
  • निर्माण श्रमिक श्रम विभाग में registerd !
  • पेंशन लेने वाले नागरिक स्वतंत्र  कार्ड धारक होने चाहिए !
  • बीपीएल कार्ड धारक परिवार
  • निर्मुक्त बधुआ मजदूर !
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लेने वाले !
  • सहरिया वर्कर कचौरी जनजाति परिवार !

यह भी पढ़े –Aadhar Center जानें नया आधार सेवा केंद्र खोलने का कम्प्लीट प्रोसेस अब ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

खाद्य सुरक्षा योजना दस्तावेज 

इस योजना के अंतर्गत यदि आप आवेदन करना चाहते है !तो आपको नीचे बताएं गए किसी एक दस्तावेज के साथ आवेदन  करना होता है !-

  • राशन कार्ड !
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड !
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  •  जाति प्रमाण पत्र !

यह भी पढ़े –aadhaar card अब घर बैठे ऐसे करें आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक

NFSA rajsthan khadyan suraksha yojana में कौन कौन लोग पात्र नही है –

राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही खाद्यान सुरक्षा योजना में लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ शर्ते रखी है !यदि कोई भी व्यक्ति इन शर्तो के बाहर रहता है !तो ऐसे सभी लोग इस योजना के पात्र नही है ! राजस्थान खाद्य योजना में अपात्र लोगो के बारे में नीचे बताया जा रहा है !आप यहाँ से पढ़कर आसानी से जान सकते है !-

  • जिस व्यक्ति की वार्षिक पेंशन 100000 रूपये से ज्यादा हो !
  • चार पहिया वाहन रखने वाले लोग !
  • income tax pay करने वाले लोग योजना का लाभ नही ले सकते है !
  • सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति का परिवार
  • ऐसे किसान जिनका परिवार सीमांत कृषक परिवार से अधिक की भूमि रखता है !
  •  200 वर्ग फीट या इससे अधिक की भूमि पर बने हुए मकान के मालिक !
  • कार्पोरेट कंपनी उद्योग और शास्त्रों में काम करने वाले लोग का परिवार !

यह भी पढ़े –PF Account Rule अब बदल जाएगा अकाउंट से जुड़ा नियम, इन कर्मचारियों को देना होगा टैक्स

राजस्थान खाद्यान सुरक्षा योजना में अप्लाई कैसे करें  How To Apply For           Rajsthan  Khadyan Suraksha Yojana 2022-

अगर आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अप्लाई करना चाहते है !तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है !योजना में यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है ! तो इसके लिए आपको आपूर्ति विभाग के सचिव कार्यालय में उपखंड अधिकारी को फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेज को जमा करवा सकते है!

यह काम ऑनलाइन भी कर सकते है ! यदि आप इस काम को ऑनलाइन करना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है ! आप यहाँ से पढ़कर स्टेप्स बाय स्टेप्स प्रोसेस करके योजना में बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !-

  • आवेदन करने सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है !
  •  लिंक आगे दिया गया है ! https://sso.rajasthan.gov.in/signin 
  • आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आपको आवेदन करने वाले की पूरी जानकारी इसके अलावा शपथ पत्र और फॉर्म के तीसरे फेज में लगने वाले सभी दस्तावेजो की सूची बनाकर फॉर्म को तैयार किया जाता है !
  • इसके बाद आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !

NFSA khadyan suraksha yojana

  •  बाद यहाँ पर आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होता है !यहाँ पर आपको application के फंक्शन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपको सर्च बॉक्स में nfsa लिखकर search करना होता है !
  •  बाद यहाँ पर आपके सामने आधार कार्ड नंबर पूछा जाता है !जिसको आपको डालना होता है इस तरह से आधार नंबर डालने के बाद आपके सामने परिवार के सभी सदस्य के  नाम आ जाते है !
  • परिवार के उस सदस्य का नाम चयन करना है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है !
  • चयन करने के बाद आपके समाने व्यक्ति की पूरी जानकारी शो होती है जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते है !
  • आपके सामने एक फॉर्म शो होता है !जिसमें आपको सभी जानकारी को फिल करना होता है !इसमें से कुछ ऐसे भी जानकारी होती है जिसको आपको जरुर ही फिल करना होता है! ऐसी सभी जानकारी पर  स्टार बना होता है !
  •  राशन कार्ड नंबर डालने पर राशन कार्ड की लिस्ट शो होती है !यदि आपकी लिस्ट नही शो होती है तो आप योजना के अंतर्गत अप्लाई नही कर सकते है !
  • अपनी केटेगरी का चयन करना होता है !यहाँ पर अब आपके सामने 3 विकल्प दिखाई देते है !जिसमें की आपको 3 अलग अलग पी डी एफ फिल करनी होती है!जो कि आवेदन फॉर्म ,सपथ पत्र और दस्तावेजो की पीडीएफ होती है !
  • फिर आपको ऐड बटन के आप्शन पर क्लिक करना होता है !क्लिक करने के बाद आपके  सामने सभी पीडी एफ फाइल की जानकारी आपके सामने आ जाती है !
  • फिर आपको save के बटन पर क्लिक करना होता है !
  • यहाँ पर आपको पेमेंट करना होता है !जो कि 40 रूपये का होता है !पेमेंट पूरा होने के बाद आपके आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी हो जाती है !
  • एक टोकन नंबर generate होता है !जिसको आपको सुरक्षित रखना होता है !इसकी मदत से आप भविष्य में भी अपना फॉर्म ओपन कर पाते है !
  • इस तरह से फॉर्म सबमिट होने के कुछ दिनों बाद ही आपका आवेदन विभाग द्वारा जाँच किया जाता है यदि आप इस योजन्ना में पात्र होते है और आपने योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को सही से फिल करते है तो आप योजना के लाभार्थी बन जाते है !
  • इस तरह से आप इस योजना में अप्लाई कर पाते है !

Error Code

कमी कोड विवरण Deficiency-Code-Description-Hindi-translation

FAQs Of NFSA khadyan suraksha yojana 

NFSA की पात्रता क्या है ?

NFSA अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों के तहत 75% ग्रामीण आबादी और 50% शहरी आबादी को कवर करता है !

NFSA का फुल फॉर्म क्या होता है ?

National food and Security Act .

खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन कब से शुरू होंगे ?

खाद्य सुरक्षा योजना में नये आवेदन शुरू हो गए है आप जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा लीजिये !

NFSA khadyan suraksha yojana 2022 के आवेदन कहाँ से करें ?

इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है जिसक लिंक नीचे दिया गया है ! https://sso.rajasthan.gov.in/signin

खाद्यान सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?

इसके लिए आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है !आप पढ़कर योजना के बारे में जान सकते है !

आवेदन के लिए लगने वाले मुख्य दस्तावेज कौन कौन से है ?
  • राशन कार्ड !
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड !
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  •  जाति प्रमाण पत्र !
खाद्यान सुरक्षा योजना किस सरकार के द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही है ?

राजस्थान  सरकार के द्वारा !