दोस्तों राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर स्थित टोल प्लाजा पर फास्ट टैग FastTag 15 जनवरी से
अनिवार्य हो गया | अभी तक प्राप्त आंकड़ो के अनुसार लगभाग करीब 50 प्रतिशत चालक
फास्ट टैग का उपयोग कर रहे हैं| New Update 2021फ़ास्ट टैग रीड न होने पर फ्री सफ़र का मौका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण National Highways Authority
of India (NHAI) ने फ़ास्ट टैग को लेकर जानकारी देते हुए कहा है कि अगर टोल-प्लाजा पर फ़ास्ट
टैग रीड नहीं हो पाया तो यात्रियों को फ्री यात्रा करने का मौका मिलेगा.Fast Tag
क्या होता है,What is Fast Tag:
यह फ़ास्ट टैग एक तरह का स्टीकर होता है जो की वाहन के सामने वाले कांच पर चिपकाया जाता है | इसमें एक RFID यानी रेडियों फ्रिकवेंसी आईडेंटीफीकेशन लगा होता है जिसके माध्यम से टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके अकाउंट को रीड करता है | और आपके अकाउंट से बैलेंस को कट जाता है |इसका एसएमएस आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आ जाएगा | यह फ़ास्ट टैग आपके प्रीपेड खाते से सक्रिय होकर अपना कार्य शुरू कर देता है | इस तरह आप टोल प्लाजा पर बिना ट्रैफिक लगाये निकल जाते हैं | जब आपके अकाउंट में बैलेंस खत्म हो जाता है तो आपको इसे फिर से रेचार्ग कराना रहता है| जो की आप टोल पर या अन्य किसी फ़ास्ट टैग सेण्टर से करवा सकते है|Fast Tag
यह भी पढ़ें – UP Labour Regestraition 2021:रोजगार कार्ड आवेदन करें
टोल-प्लाजा पर फ़ास्ट टैग रीड न होने पर मिलेगा फ्री सफ़र करने का चान्स:
राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क निर्धारण और संग्रह संशोधन नियम 2018 GSR 427E 07.05.2018 अधिसूचना Fast Tag
के मुताबिक, वाहनों को टोल-फ्री यात्रा करने की अनुमति दी जाती है| यदि टॉल प्लाजा लेन में स्थापित फस्टैग मशीनें इसे स्कैन करने में विफल रहती हैं| तो यात्रियों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है, क्योंकि इस तरह से वह टोल का पेमेंट करने से बच जाएँगे | फ़ास्ट टैग एक प्रीपेड रिचार्जेबल टैग सेवा है, जो हाईवे पर टोल के लिए स्वचालित भुगतान करने की अनुमति देती है| ये टैग न केवल चालक के समय की बचत करता है| बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है |कि टोल से गुजरने वाले हर वाहन को न किया जाए और उसका हिसाब लगाया जाए|
Components of Fast Tag; फ़ास्ट टैग के तथ्य :
देशभर में सड़क पर टोल का इलेक्ट्रोनिक स्तर पर संग्रह तेज करने के लिए जल्द ही पेट्रोल पंप पर फ़ास्ट टैग उपलब्ध कराया जाएगा | इसका प्रयोग पेट्रोल खरीदने तथा पार्किंग शुल्क पे करने में भी किया जाएगा | नितिन गडकरी ने बताया की हम इस योजना को देशभर में चलाएंगे | पेयटीएम फ़ास्ट टैग का प्रयोग करने वाले लोगो की संख्या दस लाख के उपर होगी |
यह भी पढ़ें – PUC Certificate Important News : प्रदुषण सर्टिफिकेट सभी के लिए जरूरी
Aim of this Fast Tag System; फ़ास्ट टैग के मुख्य उद्देश्य:
सिस्टम को लागू करने के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों को जाम से मुक्ति दिलाना है, क्योंकि टोल प्लाजा कैशलेस न होने की वजह से जब तक लोग पर्ची कटवाते, तब तक जाम लग जाता है| ये फ़ास्ट टैग सिस्टम पूरी तरह से लागू होने के बाद जाम से मुक्ति मिल जाएगी| इस सुविधा से लोगो के समय की बचत होगी और उन्हें ज्यादा देर तक ट्रैफिक में रुकना नही पड़ेगा |
यह भी पढ़ें –SSY Money Diposit With PO New IPPB App :सुकन्या योजना
ऐसे होगा रिचार्ज और कटेंगे पैसे:
फास्ट टैग स्टीकर लगने के बाद आपको एक आइडी मिलेगी, जो आपका अकाउंट होगा| उक्त अकाउंट में आपको कम से कम 100 रुपये बैलेंस रखने होंगे. यदि आप बैलेंस नहीं रखते तो अकाउंट ब्लैक लिस्ट हो जाएगा. उदाहरण के लिए आपने यदि 500 रुपये का रिचार्ज करवा रखा है तो वो आपके फ़ास्ट टैग अकाउंट में चले जाएंगे. फिर आप जिस-जिस टोल से निकलेंगे, आपके अकाउंट से पैसे कटते जाएंगे. अगर आपके अकाउंट मे बैलेंस खत्म होने वाला हो तो आप किसी भी टोल प्लाजा से रिचार्ज करवा सकते हैं |
यह भी पढ़ें –यदि आपकी LPG सब्सिडी नही आ रही तो करें यह काम :
किन जगहों पर हो सकता है फ़ास्ट टैग रिचार्ज :
आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर नेट बेकिंग के माध्यम से अपना फ़ास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं| यदि आपके पास ये सुविधाएँ नही है | तो आप किसी बैंक में जाकर या किसी फ़ास्ट टैग सेण्टर की जानकारी करकर वहां से रेचार्ग क्र सकते हैं |फ़ास्ट टैग
SBI के इन 8 कामों का फायदा जरूर लें वरना पछताएँगे :
बैंक लिस्ट फ़ास्ट टैग रिचार्ज :
1 Airtel Payments Bank
2 Allahabad Bank
3 AU Small Finance Bank
4 Axis Bank Ltd
5 Bank of Baroda
6 Canara Bank
7 City Union Bank Ltd
8 Equitas Small Finance Bank
9 Federal Bank
10 FINO Payments Bank
11 HDFC Bank
12 ICICI Bank
13 IDBI Bank
14 IDFC First Bank
15 IndusInd Bank
16 Karur Vysya Bank
17 Kotak Mahindra Bank
18 Nagpur Nagarik Sahakari Bank
19 PAYTM Bank
20 Punjab Maharashtra Bank NA
21 Punjab National Bank
22 Saraswat Bank
23 South Indian Bank
24 State Bank of India
25 Syndicate Bank
26 Union Bank of India
27 YES BANK
ऐसी ही ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkartidna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप
हमारे youtube videos भी देख सकते है vidoes देखने के लिए नीचे दिए गये youtube आइकॉन पर क्लिक करे
Contact Number:फ़ास्ट टैग
फ़ास्ट टैग का हेल्पलाइन नंबर सभी बैंकों ने अलग अलग जारी किया हुवा है | इसके लिए आप इस लिंक click here पर जाकर सभी बैंक के हेल्पलाइन नंबर देख सकते हैं |
posted by-Ashish yadav