New Rules Launch from 1st June 2024: दोस्तों आपको बता दें की आये दिन कोई न कोई नियमों में संसोधन होते ही रहते है जिससे जनता को इन नियमों से कभी-कभी लाभ व नुकसान भी उठाना पड़ता है | इस पोस्ट के माध्यम से 1 जून 2024 से होने वाले नियमों में बदलावों के बारे में बताने वाले है |
दोस्तों एक जून से सरकार कई स्कीमों व विभागों में नए नियम लांच करने वाली है जिसके चलते कई व्यक्तियों को तो लाभ होगा तो कई व्यक्तिओं को नुकसान सहना पड़ेगा | आज हम इस पोस्ट में उन सभी नियमों के बारे में विस्तृत चर्चा करने वाले है |
पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व SBI क्रेडिट कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट व आवेदन प्रक्रिया में 1 जून से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे_
- आधार और पैन कार्ड लिंकिंग प्रक्रिया में संसोधन
- आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट की प्रक्रिया में संसोधन
- ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया में संसोधन
- SBI क्रेडिट कार्ड में गिफ्ट रिवॉर्ड में संसोधन
आधार & पैन कार्ड लिंकिंग प्रोसेस
आधार और पैन कार्ड लिंकिंग प्रोसेस में सरकार ने नए नियमों को सम्मलित करते हुए पुराने नियमों में भी संसोधन किया है | आज हम उन्ही नियमों के बारे में बात करने वाले है | दोस्तों अभी तक आधार पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको लेट फीस के तौर पर आपकी लगत का TDS 10% देना होता था लेकिन सरकार ने 1 जून 2024 से बढ़ाकर TDS को 20% कर दिया गया है | यानि अब आधार और पैन कार्ड को लिंक करने के लिए 1000 रूपए से अधिक पैसे जमा करने पड़ेंगे | New Rules Launch from 1st June 2024
👉For Official Notice Regarding click link below👇
New wpDataTable
Official Notice | Download |
यह भी पढ़ें:- Aadhar & PAN Linking New Process: अप्रैल 2024 से बदल गए नियम
आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट
दोस्तों यदि आपने भी लगातार दस वर्षों से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो आपका भी आधार इनएक्टिव कर दिया जायेगा | आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सपोर्टिव डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और यह दस्तावेज आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकते है यह प्रोसेस UIDAI की तरफ से बिल्कुल फ्री है लेकिन नए नियम के अनुसार अब आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट करने के लिए 50/- रुपये का शुल्क देना पड़ेगा | New Rules Launch from 1st June 2024
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card me Document Update Kaise Karen: न्यू प्रोसेस…
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्रक्रिया
दोस्तों आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाना बेहद आसान हो गया है | हम देखते है की आज कुछ समय पहले DL बनवाने के लिए कई बार RTO ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे और मजबूरन हमें दलालों का सहारा लेना पड़ता था जिससे भ्रष्टाचार बढ़ता था | लेकिन 1 जून से लागू नियम के अनुसार न तो अब लर्निंग लाइसेंस और न ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO ऑफिस के चक्कर काटने होंगे |
अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद टेस्ट ड्राइव के लिए RTO जाना होता था परिवहन विभाग के नए नियम के अनुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए RTO ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा बल्कि नजदीकी भी मान्यता प्राप्त मोटर ट्रेनिंग स्कूल में जाकर अपना ड्राइविंग टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है | New Rules Launch from 1st June 2024
यह भी पढ़ें:- Driving Licence Apply Process : बिना RTO जाये, ऐसे बनाये लाइसेंस
SBI क्रेडिट कार्ड
दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक(SBI) की तरफ से क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित नए नियम निकालें गए है | आपको बता दें की क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको कैश बैक व रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते थे जिससे अधिक से अधिक खरीदारी हो सके | लेकिन 1 जून के नए नियम के अनुसार अब आपको क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की खरीदारी करने पर न तो कोई कैश बैक और न ही रिवॉर्ड पॉइंट दिए जायेंगे | SBI ने इस नियम की जानकारी अपने आधिकारिक पोर्टल पर जाकर दी है | New Rules Launch from 1st June 2024
👉For SBI Credit Card List click below👇
New wpDataTable
SBI Credit Card
Download
SBI Credit Card | Download |
यह भी पढ़ें:- SBI Credit Card Apply Kaise Karen: 2024 न्यू प्रोसेस
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- SBI ने अपने किन क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट देना बंद कर दिया है?
- बिना RTO ऑफिस जाये ड्राइविंग टेस्ट कहाँ देना होगा?
- आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए सरकार ने कितनी फीस निर्धारित की है?
- पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए कितना प्रतिशत TDS देना होगा?
- आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कौन से सपोर्टिंग दस्तावेज अपलोड करने होते है?