New Rule for Driving Licence : दोस्तों यदि आप भी सड़क पर वाहन चलाने का शौक रखते है तो आपको भी परिवाहन विभाग के इन नियमों को पालन करना अनिवार्य है क्योंकि 1 जून 2024 से सरकार ने परिवाहन विभाग में कई नए नियमों को लागू कर दिया है जिसकी वजह से कुछ प्रोसेस को बहुत ही आसान कर दिया है |
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको परिवाहन विभाग के उन नए नियमों के बारे में बताने वाले है जो जनता और सरकार दोनों के लिए लाभदायक साबित होने वाले है क्योंकि इन नियमों में सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने का प्रोसेस और भी आसान कर दिया है |
दोस्तों आपको बता दें की सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के प्रोसेस के नियमों को काफी सहज कर दिया है जिससे अधिक से अधिक लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस बन सके, अब आपको लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि परिवाहन विभाग के नए नियमों के अनुसार अब आप किसी भी मोटर वाहन ट्रेनिंग स्कूल से लाइसेंस प्राप्त कर सकते है |
परिवाहन विभाग के नए नियम के अनुसार अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट ड्राइव के लिए RTO ऑफिस विजिट करना अनिवार्य नहीं है बल्कि अब आप नजदीकी मोटर ट्रेनिंग स्कूल में टेस्ट ड्राइव देके लाइसेंस की अनुमति प्राप्त कर सकते है |
यह भी पढ़ें:- HSRP Number Plate Apply Kaise Karen: बदल गए सभी नियम…
What is Driving Licence?
ड्राइविंग लाइसेंस मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत दिया जाने वाला आधिकारिक तौर पर वाहन चलाने का परमिट होता है, जो वाहन चलाने के लिए किसी व्यक्ति को परमीशन के तौर पर दिया जाता है | ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क पर वाहन चलाने पर अभी तक 1000/- रुपये का जुर्माना भरना पड़ता था लेकिन वर्तमान समय में जुर्माने की धनराशि बढ़ाकर 5000/- रुपये कर दिया है जिससे लोगों में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में तेजी आई | ड्राइविंग लाइसेंस का साइज़ एक एटीएम कार्ड की तरह ही होता है जिसको कहीं भी लाने व ले जाने में आसानी होती है |
New Rules of Parivahan Department
दोस्तों आपको बता दें की परिवाहन विभाग द्वारा 1 जून 2024 से पुराने नियमों में बदलाव करके उनको और आसान बनाना है जिससे अधिक से अधिक इस सर्विस का लाभ लिया जा सके | परिवाहन विभाग में 1 जून से तीन नए नियमों को सम्मलित किया गया और हम इस पोस्ट में उन नियमों को विस्तृत तरीके से जानने का प्रयास करेंगे |
नियम 1:- ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित
इस नियम के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के बनाने के प्रोसेस को बेहद ही आसान कर दिया है | हम जानते है की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट ड्राइव के लिए RTO ऑफिस जाना अनिवार्य होता है लेकिन आपको बता दें की नए नियम के अनुसार अब आपको किसी भी वाहन के टेस्ट ड्राइव के लिए RTO ऑफिस विजिट करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि नए नियम के अनुसार अब आप नजदीकी किसी प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग स्कूल में जाकर टेस्ट देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते है |
नियम 2:- चालान के जुर्माने से सम्बंधित
यह नियम वाहनों के कटने वाले चालानों से अपना सीधा सम्बन्ध रखता है | आपको बता दें की आमतौर पर बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, सीटबेल्ट तथा ओवर स्पीड के कारण चालान काटे जाते है और थोड़ा बहुत जुर्माना भी देना पड़ता था, लेकिन नए नियम के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नाबालिक को वाहन चलाने के लिए देता है तो वाहन मालिक के खिलाफ मुकद्दमे के साथ 25000/- रुपये का चालान कटेगा |
नियम 3:- मोटर ट्रेनिंग स्कूल से सम्बंधित
इस नियम के अंतर्गत मोटर ट्रेनिंग स्कूल से समबन्धित कुछ शर्ते बताईं गयी है जैसे_
- दो पहिया वाहन टेस्ट के 1 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है
- चार पहिया वाहन टेस्ट के लिए 2 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है |
- मोटर ट्रेनिंग स्कूल को सभी मापदंड अपनाने होंगे |
- मोटर ट्रेनर को कम से कम हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है |
- मोटर ट्रेनर को 5 वर्ष का वाहन चलाने का अनुभव होना अनिवार्य है |
- मोटर ट्रेनर को आईटी से समबन्धित जानकारी होना अनिवार्य है |
- LMV लाइसेंस के लिए चार हफ़्तों में 29 घंटों की ट्रेनिंग पूरी करना अनिवार्य है जिसमे 8 घंटो की थ्योरी व 21 घंटों का प्रैक्टिकल होना चाहिए |
- HMV लाइसेंस प्राप्त करने के लिए छः हफ़्तों में 39 घंटों की ट्रेनिंग पूरी करना अनिवार्य है जिसमे 8 घंटों की थ्योरी व 31 घंटों का प्रैक्टिकल अनिवार्य है |
नियम 4:- ड्राइविंग लाइसेंस चार्जेज
नए नियम के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन से सम्बंधित चार्जेज का नया स्लैब बनाया गया है जैसे_
- लर्नर लाइसेंस(फॉर्म-3) Rs.150/-
- लर्नर लाइसेंस टेस्ट या रिपीट टेस्ट Rs. 50/-
- ड्राइविंग लाइसेंस Rs.200/-
- ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट Rs. 300/-
- अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट Rs.1000/-
- अतिरिक्त व्हीकल के लिए लाइसेंस Rs. 500/-
- रिन्यूअल ड्राइविंग लाइसेंस Rs. 200/-
- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल लेट फीस Rs. 300/-
- मोटर ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए लाइसेंस(New & Renewal) Rs. 10,000/-
- ड्राइविंग लाइसेंस संसोधन Rs. 200/-
नियम 4:- ड्राइविंग लाइसेंस दस्तावेज
दोस्तों आपको बता दें की सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए उनमे लगने वाले सपोर्टिव दस्तावेजों की सूची में भी परिवर्तन किया है |
Document List for Driving Licence
क्र0 सं0 | Age Proof | Address Proof |
1 | नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो | |
2 | हस्ताक्षर | |
3 | हाईस्कूल प्रमाण पत्र | पिछले तीन माह पुराना बिल (बिजली, पानी, ब्रॉडबैंड) |
4 | पासपोर्ट | राशन कार्ड |
5 | जन्म प्रमाण पत्र | आधार कार्ड |
6 | वोटर आईडी | रेंट एग्रीमेंट |
7 | आधार कार्ड with DOB | निवास प्रमाण पत्र |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
- लर्निंग लाइसेंस कैसे बनायें?
- खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस कैसे प्राप्त करें?
- क्या ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दोबारा टेस्ट देना होता है?
- नेशनल परमिट के लिए किन शर्तों को पूरा करना होता है?