New PAN Card Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की पैन कार्ड बनाना बेहद आसान है लेकिन यदि आपके पास यह दस्तावेज नहीं है तब आपको पैन कार्ड बनाने के लिए कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से घर बैठे केवल आधार कार्ड से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है इसका फुल प्रोसेस आपको बताने वाले है |
आज की डेट में पैन कार्ड बनाना बेहद आसान हो गया है क्योंकि अब आप सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से ही पैन कार्ड में अपनी पसंद के फोटो व हस्ताक्षर लगा सकते है | दोस्तों आज की डेट में पैन कार्ड का उपयोग बहुत तेजी बढ़ रहा है क्योंकि आज के समय में किसी भी बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन के लिए आवेदन करना हो या आयकर जमा करना हो पैन कार्ड अति आवश्यक है |
आमतौर पर पैन कार्ड के लिए तीन कम्पनीयों(NSDL, UTIITSL & Income Tax) के माध्यम से आवेदन स्वीकार्य किये जाते है लेकिन जारी भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा ही किये जाते है | दोस्तों आज की डेट में पैन कार्ड के पोर्टल पर बड़ा बदलाव हो गया है जिसके माध्यम से ई-पैन कार्ड तुरंत जारी कर दिया जाता है | New PAN Card Apply Process
यह भी पढ़ें:- PAN Card Reprint Process: टूटा, पुराना व खोया पैन कार्ड ऐसे करें प्राप्त
जैसा की आप सब लोग जानते है की पैन कार्ड को आसानी से सभी लोग नहीं बनवा सकते है क्योंकि इसको बनाने के लिए आपको आयकर विभाग की सभी टर्म्स & कंडीशन्स को एक्सेप्ट करना होता है उसके बाद ही आपका पैन कार्ड जारी किया जाता है | पैन कार्ड बनाने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है व इसकी कौन-सी पात्रता की शर्तों को पूरा करना होता है इसके बारें में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे | New PAN Card Apply Process
How to Online Apply New PAN Card
- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- पैन कार्ड बनाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Token Generate Process
- Application Type के सेक्शन में New PAN-Indian Citizen(Form-49A) के आप्शन पर क्लिक करें |
- केटेगरी के सेक्शन में INDIVIDUAL के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने नाम का Title सेलेक्ट करें |
- अपना पूरा नाम First, Middle व Last Name के सेक्शन में दर्ज करें |
- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- कांटेक्ट के लिए ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- टर्म्स & कंडीशन्स को पढ़कर एक्सेप्ट करें |
- कैप्चा कोड को वैलिडेट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- सबमिट करने के बाद पैन कार्ड के लिए आपका टोकन नंबर जनरेट होकर आ जायेगा |
New Pan Card Apply Process
- टोकन जनरेट होने के बाद Continue with PAN Application Form के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप केवल आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड को बनाना चाहते है तो Submit Digitally trough e-KYC & e-sign(Paperless) के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें |
- यदि आप पैन कार्ड में आधार कार्ड वाला फोटो लगाना चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना जेंडर सेलेक्ट करें |
- यदि आपका कोई अन्य नाम भी है तो Yes पर क्लिक करके नाम दर्ज करें |
- अपने पिता व माता का नाम दर्ज करें |
- आप अपने पैन कार्ड पर जिसका नाम प्रिंट कराना चाहते है उसका सिलेक्शन करें और Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- Contact के सेक्शन में अपनी आय का स्त्रोत सेलेक्ट करें |
- आधार कार्ड के माध्यम से अप्लाई करने पर आपको रेजिडेंट एड्रेस व ऑफिस एड्रेस के सेक्शन में कुछ नहीं भरना होता है |
- अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी मैच कर लें |
- AO कोड के सेक्शन में आप अपने राज्य व शहर का सिलेक्शन करके पता कर सकते है |
- आधार कार्ड के अनुसार पिनकोड दर्ज करें |
- डॉक्यूमेंट डिटेल के सेक्शन में डिक्लेरेशन करने वाले का नाम दर्ज करें |
- Place दर्ज करके डेट का सिलेक्शन करें और Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- Application Submit करने के लिए अपने आधार कार्ड के पहले आठ अंक दर्ज करें |
- एप्लीकेशन डिटेल को मैच करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download e-PAN Card
- पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए Download की बटन पर क्लिक करें |
- होमपेज पर आने के बाद Download e-PAN/ e-PAN XML के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपने नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है Acknowledgement Number के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना 15 अंको का Acknowledgement Number दर्ज करें |
- आवेदक अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- कैप्चा कोड को वैलिडेट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आपके पास पहले से पैन कार्ड संख्या है तो PAN के आप्शन पर टिक करें |
- अपना पैन कार्ड नंबर व आधार नंबर दर्ज करें |
- जन्मतिथि दर्ज करें |
- कैप्चा कोड को वैलिडेट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP Receive का माध्यम सेलेक्ट करें जैसे_
- E-Mail ID
- Mobile Number
- Both
- माध्यम सेलेक्ट करने के बाद Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Validate के आप्शन पर क्लिक करें
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
- क्या ई-पैन कार्ड उतना ही मान्य है जितना फिजिकल पैन कार्ड?
- खोये हुए पैन कार्ड को कैसे प्राप्त करें?
- पैन कार्ड में फोटो व हस्ताक्षर कैसे अपडेट करें?
- पैन कार्ड खोने या टूट जाने पर पुनः कैसे मंगाएं?