सरकार दे रही फ्री पैन ऐसे करो आवेदन पुराने पैन धारक भी उठा सकते है लाभ

इससे पहले मैंने एक विडियो बनाया था जिसमे मैंने बताया था की वर्आतमान में  सरकार फ्री में पैन PAN Card बनाने की सेवा दे रही है आप अपना पैन कार्ड कैसे बनवा सकते हो उस विडियो में आप सभी के बहुत सरे कमेंट आये की फ्री पैन कार्ड या फिर खोये हुए पैन कार्ड PAN Card को pvc कार्ड कैसे प्राप्त करे जो की आप को कुरियर या इण्डिया पोस्ट के मध्यम से भेजा जाता है

तो आज के इस विडियो में हम जानेगे की अगर आप का PAN Card  पहले बना है और कार्ड खो गया या फिर मुड के ख़राब गया तो उसे दोबारा कैसे प्राप्त करे आज जो मई जो तरीका बताऊंगा उससे आप पुराने से पुराना और नया पैन कार्ड दोनों तरह के पैन  कार्ड आवेदन कर पाएंगे


पहले पैन कार्ड के खो जाने पर आप को पैन  की दोबारा से कॉपी प्राप्त करने के लिए किसी सेंटर पर जा के आवेदन करना होता था वहा भी आप से कई दस्तावेज मांगे जाते थे लेकिन अब आप अपने फ़ोन से ही घर बैठे इसका आवेदन्न कर सकते है और पण कार्ड को अपने पते पर 7 दिनों में अपने पते पर प्राप्त कर सकते है

यह भी पढ़े LinkRegister Mobile Number with Aadhar Card Online

Duplicate PAN card / Reprint PAN Card

How to Download PAN Card (e-PAN Card) online?

You can download PAN card soft copy (e-PAN card) through the NSDL portal with your Acknowledgement number as well as your PAN and date of birth.

Things to Know About Duplicate PAN Card Application

Damaged PAN card Replacement

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

or

https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint