Pradhanmantri Aawas Yojana की नयी सूची जारी, Aadhar नम्बर से खोजे अपना नाम

नमस्कार दोस्तों. Pradhanmantri Aawas yojana के अंन्तर्गत कई लोगों को अपना पक्का घर मिला है.

यह योजना गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दो योजनाए कार्यरत है

  1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  2. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना

ये दोनों योजनायें केंद्र सरकार के नियमों और आदेशों के नीचे काम करती है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास

योजना(Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत

अलग अलग सहायता राशि दी जाती है. ग्रामीण आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तथा शहरी

आवास योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के लोगो को दिया जाता है. Pradhanmantri Aawas yojana का

लाभ आपके आस-पास के लोगों को मिला होगा . यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक है.

तो इस पोस्ट में हम आपको PM आवास योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़ें:भारत सरकार 1.5 करोड़ किसानो को देगी 3 लाख रूपये तक का सस्ता लोन

अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा मकान बनकर तैयार हो चुके हैं

इस योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 1 करोड़ से ज्यादा घर बनकर कम्पलीट हो चुके है ! वही करीब 1.5

लाख घरो का काम प्रगति पर है ! इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने साल 2022 तक देश के सभी गरीब

परिवारों को स्वयं का पक्का घर देने का लक्ष्य रखा है.

Pradhan Mantri Awas Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2015 में की थी. और इस योजना

के अंतर्गत 2019 तक करीब 1 करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था.

जो अब पूरा हो चूका है. इसलिए अब केंद्र सरकार ने 2022 तक ” हॉउसिंग फॉर आल ” का लक्ष्य रखते हुए

सभी लोगो को अपना पक्का मकान देने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें:घर बैठें ही मोबाइल से करें राशन कार्ड के लिए करें आवेदन, जानिए कैसे

Pradhan Mantri Awas Yojana लाभार्थी सूची(PM Housing Scheme Beneficiary List)

इस योजना के अंतर्गत हर एक महीने में लाभार्थियों की सूचि जारी की जाती है. इस सूचि में उन लोगो का नाम

होता है जिन्हे इस योजना का लाभ मिलने वाला होता है. PM आवास योजना लाभार्थी सूची ( PM Awas

Yojana List ) में नाम आने के बाद लाभार्थी के बैंक अकाउंट में इस योजना की राशि किस्तों में आना शुरू

हो जाते है. साथ इस राशि से होने वाले कामो की निगरानी ग्राम सचिव द्वारा की जाती है. ताकि जितनी राशि

मिली है उसका उपयोग केवल घर के निर्माण में ही किया जाये. PM आवास योजना लाभार्थी की सूचि प्रधानमंत्री

आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती.

यह भी पढ़ें:अपने पुराने बैंक अकाउंट को बनाये जनधन खाता, जानिए कैसे

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें(How to see your name in Prime Minister Housing Scheme List)

  1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा- http://pmaymis.gov.in/ 

2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको मेनू बार में Search Benificiary ऑप्शन पर क्लीक करे

3. खुलने वाले अगले पेज पर पर अपना आधार नंबर डाल कर Show बटन पर क्लिक करे

4. इसके पद यदि आपका नाम इस सूचि में हुआ तो दिख जायेगा अन्यथा नहीं दिखेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब और मध्यम परिवारों को अपना घर बनाने के लिए 1.67 लाख

रुपए की आर्थिक साहायता मिलती है. यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाती. वही यदि आप अपना

घर बैंक से लोन ले कर बना रहे है तब भी आपको 1.67 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में मिलते है.

PM Gramin Awas Yojana की राशि केवल ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को ही मिलती है. शहरी क्षेत्र के

लोगो को लिए Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana (शहरी) है.

ताजा न्यूज़ अपडेट के लिए बने Sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे

Youtube videos भी देख सकते है Video देखने के लिए नीचे दिए गये Youtube icon पर click  करे 

sarkaridna Youtube