बदल गये ड्राइविंग लाइसेंस के नियम 1अक्टूबर से नये नियम और फॉर्मेट जारी

बदल गये ड्राइविंग लाइसेंस के नियम 1अक्टूबर से नये नियम और फॉर्मेट जारी

ट्राफिक नियमों में बदलाव होने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस का नियम भी बदलने वाला है, दरअसल केंद्र सरकार
ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित नियम बदलने वाली है, और ये नियम आने वाले एक अक्टूबर से लागू होने वाले है
इस नये नियम के आ जाने से हम सब को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बदलना होगा

तो यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा चुके है या बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको बताने
वाले है आने वाले नये ड्राइविंग लाइसेंस में क्या नया होगा और यह कैसे बनेगा

दरसल अभी हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस अलग अलग होता है ,किसी राज्य में प्लास्टिक का कार्ड मिलता है
तो किसी राज्य में पेपर पर प्रिंट कर दिया जाता वही हर राज्य ड्राइविंग लाइसेंस अपने कलर में प्रिंट करता है

आधार कार्ड से लिंक होंगे सभी ड्राइविंग लाइसेंस

लेकिन नये नियम के बाद पूरे भारत में ड्राइविंग लाइसेंस एक जैसा ही होगा कुछ समय पहले सरकार ने
एक शासनादेश जारी किया जिसके मुताबिक DLऔर RCएक जैसी एक कलर और सभी इनफार्मेशन
एक जगह पर प्रिंट होंगी वाही नये नियम के बाद ड्राइविंग लाइसेंस या RC में एक माइक्रोचिप और एक QR कोड होगा
और सभी ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड से लिंक होंगे

इससे पिछला रिकार्ड छिपाया नहीं जा सकेगा QR कोड से केन्द्रीय डेटाबेस से Drivar और व्हिकल के
पहले के सरे रिकार्ड पढ़े जा सकेंगे जिससे Drivar या Vhical किसी भी राज्य में अगर कोई Aksident
करता हैं या ट्राफिक रूल तोड़ता है तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस अथवा RC पर दर्ज इन्फॉर्मेशन आसानी से पढ़ा जा सकेगा
और आधुनिक चिप और QR कोड की बदौलत इसकी इनफार्मेशन सर्वर पर भी दर्ज की जा सकेगी इस ड्राइविंग
लाइसेंस रोड टैक्स बीमा Polution और RC की इनफार्मेशन दर्ज होगी

और नये DL को m Parivahan और डिजिटल लाकर अप्प में भी डाउनलोड किया जा सकेगा और इसी
तरह ट्राफिक पुलिस और परिवहन विभाग जैसी एजेंसिया भी ई चालान RC को अआसनी से वेरिफिकेशन कर
सकेंगी इसमें लगे चिप और QR कोड से Drivar और Vhical से जुडी साडी जानकारी आसानी से मिल जाएगी

 कैसे बनेगा नया ड्राइविंग लाइसेंस

तो कैसे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस इस DL को प्राप्त करने के लिए आप को किसी भी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं
इसके लिए सरकार ऑनलाइन ही आवेदन की प्रक्रिया रखेगी

लेकिन जिस राज्य का लाइसेंस है उसने अपना डाटा सारथि की वेबसाइट पे अपलोड किया हो अगर ऐसा नहीं किया
गया होगा तो आप अपना DL नहीं प्राप्त कर सकेंगे फिर आप को RTO ऑफिस ही जाना होगा वाही नये ड्राइविंग
लाइसेंस को जारी करने के लिए 100 रूपये से कम रखा जायेगा और इसे ऑनलाइन ही जमा करना होगा और
आप का ड्राइविंग लाइसेंस आप के पते पे डाक से भेज दिया जायेगा

हम आप को बता दे भारत में रोजाना 32 हजार ड्राइविंग लाइसेंस इसु होते है और वाही करीब ४३ हजार
गाड़िया रजिस्टर की जाती है तो जैसे ही ऑनलाइन लिंक आता है हम आप को
अपने इस चैनेल के माध्यम से दे सकेंगे

परिवहन विभाग की वेबसाइट पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक करें 

नया ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्लिक करें 

दोस्तों ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए जुड़े रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप

हमारे फेसबुक पेज को फ़ॉलो करे और अपने किसी भी सवाल के लिए आप कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करे