New Ayushman Card Apply Process: केवल यही लोग बना सकेंगे कार्ड

New Ayushman Card Apply Process: दोस्तों आपको बता दें की देश में किसानों व आर्थिक रूप से निर्धन परिवारों के लिए सरकार कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती रहती है | प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना(PM-JAY) जिसको हम आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जानते है; इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज की गारंटी दी जाती है |

दोस्तों आपको बता दें की सरकार के नए गाइडलाइन्स के अनुसार अब आप स्वयं आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते है | आज की डेट में यदि आप भी अपना और अपने परिवार का घर बैठे नया आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो आप भी अपनी ग्राम पंचायत में आयुष्मान ऑपरेटर से संपर्क कर सकते है | New Ayushman Card Apply Process

आयुष्मान कार्ड के ऑपरेटर की नियुक्त सरकार द्वारा की जाती है जिसमे केवल सरकारी कर्मचारी ही हो सकते है जैसे आशाबहू, ANM, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक व अन्य | लेकिन आयुष्मान कार्ड के नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करने से आप स्वयं से घर बैठे अपना और पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते है |

आज हम आपको घर बैठे खुद से अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है इसका फुल प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है |आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PM-JAY) के अंतर्गत जारी किया जाता है जो निर्धन परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक की गारंटी देता है | New Ayushman Card Apply Process

New Ayushman Card Apply Process: केवल यही लोग बना सकेंगे कार्ड

यह भी पढ़ें: Driving Licence Renewal Process: घर बैठे रिन्यूअल करना हुआ आसान

How to Apply New Ayushman Card 

आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको बेनेफिसिअरी पोर्टल पर जाना होगा | ध्यान रहे की बेनेफिसिअरी पोर्टल पर केवल वही आवेदक अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे जिनका ekyc Status के सेक्शन में Identified लिखा होगा | यदि आपके फैमिली आईडी में ekyc Status के सेक्शन में ऐसा नहीं शो हो रहा है तब आप किसी आयुष्मान ऑपरेटर से कार्ड बनवा सकते है |

  • https://beneficiary.nha.gov.in/
  • मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
  • स्कीम के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने राज्य का चयन करें |
  • सब-स्कीम के सेक्शन में PMJAY का ही सिलेक्शन करें |
  • यदि आपके पास अन्त्योदय अन्न योजना के तहत लाल राशन कार्ड है तो PMJAY-AAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • अपने जनपद का चयन करें |
  • सर्च के सेक्शन में आधार कार्ड या फैमिली आईडी का सिलेक्शन करें |
  • अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर या फैमिली आईडी दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें |

  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज शो होगा जिसमे eKYC के सेक्शन में Identified लिखा होना अनिवार्य है |
  • यदि आपके इस सेक्शन में Identified नहीं लिखा है तब आप खुद से आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकते है |
  • यदि आपका Identified है तब आप Action वाले कॉलम में जाकर ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करें |

How to Complete eKYC Process

  • ई-केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करके प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते है, जिसके लिए आपको लाइव फोटो कैप्चर करना पड़ेगा |
  • eKYC के मोड का सिलेक्शन करें जैसे_ Aadhar OTP, Fingerprint, IRIS Scan, Face Authentication
  • Aadhar Authentication करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें जैसे_
    • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से वेरीफाई करें |
    • परिवार के मुखिया के साथ अपना सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
    • अपने जन्म का वर्ष दर्ज करें |
    • पिनकोड दर्ज करें |
    • क्षेत्र का चयन करें_
      • ग्रामीण
      • शहरी
    • विकास खंड या नगर निकाय का सिलेक्शन करें |
    • ग्राम पंचायत या वार्ड का चयन करें |
  • बेसिक डिटेल दर्ज करने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
  • kyc सबमिट करने के कुछ दिन बाद ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा |

How to Download New Ayushman Card

यदि आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा चुके है और अपने कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है |

  • मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से पेज को लॉग इन कर लें |
  • स्कीम के सेक्शन में PMJAY के आप्शन को सेलेक्ट करें |
  • राज्य का सिलेक्शन करें |
  • सब-स्कीम के सेक्शन में PMJAY का ही सिलेक्शन करें |
  • जनपद का सिलेक्शन करें |
  • सर्च के सेक्शन में आधार कार्ड या फैमिली आईडी का सिलेक्शन करें |
  • अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर या फैमिली आईडी दर्ज करें |
  • कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च के आइकॉन🔍 पर क्लिक करें |
  • Action के कॉलम में डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करें |
  • किसी भी मोड से अपने आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन करें |
  • ऑथेंटिकेशन करने के बाद अपने कार्ड के सामने बॉक्स पर टिक करके Download के आप्शन पर क्लिक करें |

समबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. पेंडिंग आयुष्मान कार्ड कैसे अप्रूव करें?
  2. आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें?
  3. PM-JAY योजना को और किस नाम से जाना जाता है?
  4. आयुष्मान लिस्ट में नया नाम कैसे जोड़ें?
  5. बिना सूची में नाम के आयुष्मान कार्ड कैसे बनायें ?

 

 

 

Leave a Comment