aadhar center kaise khole 2021,aadhar center kaise khole,aadhar centerregistration,aadhar center kaise khole 2020,aadhar center ke liye apply kaise kare,aadhar center,csc aadhar center registration 2022 ,aadhar center kaise khole 2022,csc se aadhar center kaise khole,aadhar centre kaise le ,new aadhaar center 2022
new aadhaar center 2022
अगर आप भी आधार सेण्टर खोलने का काम करना चाहते है और इसके साथ साथ पैसे कमाना चाहते है! तो आज हम यहाँ पर आपको एक नया आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें से जुड़ी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं! कि आप किन-किन माध्यमों से एक नया Aadhar Center खोल सकते हैं ! और अपने गाँव/शहर/क्षेत्र की जनता के काम आने के साथ ही साथ इस सेंटर से आप अच्छी ख़ासी कमाई भी कर सकते हैं ! इसके लिए आपको बताये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना होगा !new aadhaar center 2022
जैसा कि आपको ज्ञात है की आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एजेंसी खोलने को लेकर एक नियम जारी किया था! जिसमे UIDAI ने सार्वजनिक तौर पर यह बताया था कि, आधार कार्ड एजेंसी को या तो सरकारी परिसर जैसे कि बैंक एवं पोस्टऑफिस में खोला जाएगा ! लेकिन बाद में UIDAI के द्वारा CSC को भी इसके लिए पुनः अधिकृत कर दिया गया है !new aadhaar center 2022
जैसा की आप लोग जानते है की आधार कार्ड बनाने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने एजेंसी खोलने को लेकर एक नियम जारी किया था! जिसमे UIDAI ने सार्वजनिक तौर पर बताया था कि, आधार कार्ड एजेंसी को या तो सरकारी परिसर जैसे कि बैंक एवं पोस्टऑफिस में खोला जाएगा ! लेकिन बाद में UIDAI के द्वारा CSC को भी इसके लिए पुनः अधिकृत कर दिया गया है !new aadhaar center 2022
वर्तमान समय में आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए csc सेण्टर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ! जिसमें कि बैंक द्वारा आपको आधार सेवा केंद्र खोलने कि सुविधा 2 Mode में उपलब्ध करायी जाती है !
(1) Salery base
(2) Comession base
आप जिस भी mode पर आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू करना चाहते है कर सकते है ! इसके लिए आपको अपने निकटतम बैंक से संपर्क करना होगा ! अब सीएससी के माध्यम से भी CSC Aadhar Card Agency मिलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ! कुछ दिनों पहले UIDAI के द्वारा सीएससी को आधार सेवा प्रदान करने की अनुमति दे दी गई है! जिसके तहत कॉमन सर्विस सेंटर पहले की तरह फिर से Aadhaar enrollment और Aadhaar Update का काम अपनी निजी सेंटर के माध्यम से आसानी से कर पाएगा !new aadhaar center 2022
आधार सेण्टर में क्या काम किया जाता है
- आधार कार्ड बनाना/ आधार एनरोलमेंट करना !
- कार्ड में संशोधन/सुधार करना !
- नया आधार पंजीकरण करना !
- प्रिंट-आउट आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट !
- PVC Aadhar Card बनाना !
- फिंगरप्रिंट के माध्यम से आधार प्रिंट करना !
- बच्चो के लिए आधार एनरोलमेंट करना !
जरुरी उपकरण :new aadhaar center 2022
- NSEIT सर्टिफिकेट (आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट) !
- आईडी और पासवर्ड क्रेडेंशियल फाइल !
- उपकरण – आधार कार्ड एनरोलमेंट/करेक्शन मशीन (फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईरिस स्कैनर, जीपीएस ट्रैकर, लाइट्स इत्यादि) !
- लैपटॉप/ डेस्कटॉप !
- प्रिंटर !
- स्कैनर !
- वेब कैमरा !
- आवश्यक परमिशन जैसे बैंक/CSC में काम करने के लिए !
यह भी पढ़े –Low Investment Business Ideas कम बजट अच्छी कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस
HOW TO OPEN AADHAR CARD CENTER
पूरे देश भर में आधार का काम सिर्फ आधार सेवा केंद्र, बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से हो रहा है ! अगर, आपको आधार का काम करना है! तो इन तीनो में से किसी एक प्लेटफार्म चयन करना पड़ेगा ! आधार सेवा केंद्र की बात की जाय तो यह बात जान ले की सभी आधार सेवा केंद्र UIDAI के द्वारा संचालित किये जाते हैं ! क्योंकी आधार सेवा केंद्र आप CSC के माध्यम से ही खोल सकते है !
यह भी पढ़े –Pan Card Correction : अब फटाफट घर बैठे खुद से करें पैन कार्ड में कैसा भी करेक्शन
UIDAI से आधार सेवा केंद्र का सर्टिफिकेट कैसे लें ?
यू आई डी ए आई द्वारा एक खास प्रकार का एग्जाम ऐसे व्यक्तियों के लिए होता है! जो आधार कार्ड से संबंधित कार्य को करना चाहते हैं! क्योंकी इसमें आप की शैक्षणिक योग्यता पर आपका काम निर्भर करता है ! UIDAI एग्जाम को आप तीन स्तर पर पूरा कर सकते हैं !
- Operator : अगर आपका एजुकेशन लेवल ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट है! तो आप आधार कार्ड ऑपरेटर बन सकते हैं!जब आप UIDAI का EXAM देते हैं और आपका नंबर कम आता है ! तब आपको ऑपरेटर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
- SUPERVISOR : सुपरवाइजर अगर आप UIDAI के एग्जाम को अच्छे नंबर के साथ पास करते हैं! तब आपको सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट दिया जाता है !
- CHILD ENROLLMEMT : यदि आपने केवल दसवीं पास कर रखी है! तो आप सिर्फ बच्चों के आधार कार्ड को बनाने के लिए UIDAI के एग्जाम को दे सकते हैं ! इसके बाद आप चाइल्ड इनरोलमेंट का काम कर सकते हैं !
Uidai Aadhaar Operator Exam Documents
- निवास प्रमाण
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जन्म तिथि
- आय प्रमाण
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
Uidai Aadhaar Operator cum Supervisor nseit Exam | Uidai New e Learning Certificate
यदि आप भी बताये गए निर्देशों के अनुसार आधार ऑपरेटर का एग्जाम (nseit Exam) देकर आधार सेण्टर सेण्टर लेना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे कुछ स्टेप्स में बताया जा रहा है! आप उन स्टेप्स को पढ़कर आसानी से nseit Exam में एनरोल हो सकते है ! new aadhaar center 2022
how to register aadhaar superviser exam
- aadhaar superviser के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको nseit के आधार एग्जाम वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया गया है ! new aadhaar center 2022 https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा
- यहाँ पर आपको Create New User का आप्शन शो होता है !आपको इस आप्शन पर क्लिक करना है !

-
यहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड को अपलोड करना होगा ! और उसके बाद Share Code सबमिट करने के बाद आपको Extract के आप्शन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके आधार से आपके रजिस्टर्ड mobile नंबर पर एक otp भेजा जाता है !मोबाइल नंबर पर एक “OTP” उम्मीदवार को उसके पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए और NSEIT Ltd को उम्मीदवार की ऑफ़लाइन आधार सूचना का उपयोग करने के लिए सहमति प्रदान करने के लिए भेजा जाएगा!
- रजिस्टर्ड आईडी और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड आवेदनकर्ता के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जाता है ! अब इस तरह से भेजे गये डिफ़ॉल्ट पासवर्ड को पहली बार लॉगिन पर बदलना होगा !
- उम्मीदवार को प्रमाण परीक्षा के लिए पंजीकरण आईडी और नया पासवर्ड याद रखना चाहिए और NSEIT पंजीकरण पोर्टल पर उसका विवरण देखना होगा !
- सफलतापूर्वक आपका न्यू यूजर अकाउंट बन जाने के बाद लॉग-इन करके आप परीक्षा सेंटर चुनकर रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की फीस पेमेंट कर सकते हैं ! new aadhaar center 2022
TEST STRUCTURE – ECMP OPERATOR/ SUPERVISOR EXAM CONDUCTED BY TESTING AND CERTIFICATION AGENCY
01 जनवरी 2022 से लागू ईसीएमपी (ECMP) ऑपरेटर सह पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए परीक्षण संरचना सरकार द्वारा इस प्रकार बनाई गयी है-
IMPORTANT POINT FOR ECMP OPERATOR/ SUPERVISOR EXAM
- परीक्षण की अवधि 120 मिनट है। परीक्षा के लिए कुल अंक 100 हैं !
- 55 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले किसी भी उम्मीदवार को ईसीएमपी ऑपरेटर सह पर्यवेक्षक के रूप में प्रमाणित किया जाएगा !
- 55 से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा और ऐसे अभ्यर्थियों को
- दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन करें और दोबारा परीक्षा देनी होगी !
- परीक्षा में असफल या अनुपस्थित रहने वाला कोई भी उम्मीदवार उसी टीसीए पंजीकरण आईडी का उपयोग कर सकता है !
- उनका पुन: परीक्षण शेड्यूल करें ! उम्मीदवार द्वारा पुनर्परीक्षण शुल्क का भुगतान किया जाना है !
TEST STRUCTURE – CELC OPERATOR CERTIFICATION BY TESTING AND
CERTIFICATION AGENCY
01 जनवरी 2022 से लागू सीईएलसी (CELC EXAM) ऑपरेटर परीक्षा के लिए टेस्ट संरचना सरकार द्वारा इस प्रकार बनाई गयी है-
IMPORTANT POINT FOR CELC OPERATOR/ SUPERVISOR EXAM
- परीक्षणों की अवधि 50 मिनट है!
- 19 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले किसी भी उम्मीदवार को ऑपरेटर सीईएलसी और उम्मीदवार के रूप में प्रमाणित किया जाएगा !
- 19 अंक से कम अंक प्राप्त करने पर अनुत्तीर्ण होगा !
- सीईएलसी ऑपरेटर केवल सीईएलसी टैबलेट का उपयोग करके बाल नामांकन कर सकता है ! और नहीं कर पाएगा !
- किसी अन्य प्रकार का नामांकन (ईसीएमपी या यूसीएल) करना !new aadhaar center 2022
महत्वपूर्ण लिंक
Official website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |