NCS पोर्टल क्या है NCS रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

NCS पोर्टल क्या है NCS रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

NCS पोर्टल क्या है NCS रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? पर पंजीकरण कैसे होता है नमस्कार दोस्तों सरकारी
डीएनए में एक बार फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आप सभी सोच रहे होंगे कि NCS
Kya Hai. NCS Portal क्या है ? NCS Portal पर पंजीकरण कैसे कैसे होता है. ये सब सवाल आपके मन में जरुर
आ रहा होगा. आज हम आपको NCS से जुड़ी सारी जानकारी दे रहे है. Indian Government ने एक पोर्टल शुरू
किया है. जिसका नाम NCS Portal रखा गया है. यह पोर्टल ICT पर आधारित है. इस पोर्टल को इसलिए बनाया
गया ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके. भारत सरकार ने यही सोचकर National Career Service Portal रखा
गया है. इस Portal पर युवाओं के लिए सभी तरह की सुविधा है. जिन्हें जिन्हें नौकरी चाहिए, जिसे नौकरी देनी
होती है, ट्रेनिंग देने वालों का पंजीकरण होता है.

करीब अवसर के लिए प्रतिभा लाना

​​​​राष्ट्रीय कैरियर सेवा माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 20 जुलाई, 2015 को शुरू की गई एक पंचवर्षीय मिशन
मोड परियोजना है।​​ एक राष्ट्रीय आईसीटी आधारित पोर्टल युवाओं की आकांक्षाओं के साथ सुनहरे अवसर
कनेक्ट करने के लिए मुख्य रूप से विकसित की है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं,
कौशल प्रदाताओं, कैरियर सलाहकारों, आदि के पंजीकरण की सुविधा

NCS Portal का मुख्य उदेश्य क्या है 

पोर्टल के एक बेहद पारदर्शी और उपयोगकर्ता के अनुकूल तरीके से नौकरी मिलान सेवाएं प्रदान करता है।
कैरियर परामर्श सामग्री के साथ-साथ ये सुविधाएं कैरियर केन्द्रों, मोबाइल उपकरणों, सीएससी, आदि जैसे
कई चैनलों के माध्यम से पोर्टल द्वारा वितरित किया जाएगा

परियोजना शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के बारे में जानकारी के लिए युवाओं की विभिन्न मांगों और जरूरतों
को पूरा करने में सक्षम हो सकता है और एक बहुभाषी कॉल सेंटर द्वारा समर्थित हो जाएगा।

पोर्टल भी ड्राइविंग, पाइपलाइन, बढ़ईगीरी, आदि जैसी सेवाओं के लिए घर पकड़ और अन्य उपभोक्ताओं के
लिए उपलब्ध स्थानीय सेवा प्रदाताओं पर उपलब्ध जानकारी कर देगा​

NCS Portal | National Career Service Portal |National Career Service Portal Online Apply kaise kare

अगर आपको National Career Service Portal पर अपना Registration करवाना है तब आपको हमारी
नीचे बताई हुई step को follow करना होगा. ऐसा करने के बाद आप National Career Service Portal पर
दी गयी जानकारी का लाभ उठा सकते है.

NCS पोर्टल क्या है NCS रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

इसके लिए आपको सबसे पहले www.ncs.gov.in पर जाना होगा. आप चाहे तो इस link पर भी जाकर देख सकते है.

ऐसा करने के बाद आपको नये उपयोगकर्ता के ऊपर sign up करना होगा. इसके बाद आपको पंजीकरण के button पर click करना होगा. इसके बाद पंजीकरण का Form खुलकर आएगा. अब आपको इस Form को सावधानी से भरना होगा

सारी जानकारी के बाद इसके बाद आप इस पर पंजीकरण करवा सकते है.

NCS Portal पर आपको सिर्फ नौकरी ही नहीं मिलती है बल्कि इसमें आपको अगर कोई कर्मचारी भी चाहिए
हो तो भी आप यहां पंजीकरण कर सकते है. अगर आपको करियर से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी
भी देनी है तब भी आप NCS Portal पर Registration कर सकते है.

National Career Service Portal Helpline नंबर 

National Career Service Portal ने एक Helpline नंबर भी दिए है इन नंबर की सहायता से आप किसी भी तरह की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है यह एक Free Helpline नंबर है. Helpline नंबर –
1800 425 1514 है.

ताज़ा न्यूज़ पड़ते के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकरी के लिए आप हमारे youtube videos भी देख सकते है videos देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे 

sarkaridna Youtube