National Pension System Charges:एनपीएस सर्विसेज के बढे शुल्क,ऐसे चेक करें

National Pension System Charges यह देश की सबसे महत्वपूर्ण पेंशन प्रणाली है! NPS की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 को की गयी थी ! NPS की शुरुआत सरकारी कर्मचारियों के लिए हुई थी ! लेकिन 2009 से इस पेंशन योजना के तहत आमनागरिक चाहे वह उद्यमी हो, या प्राइवेट कर्मचारी उनको भी इसमें शामिल कर लिया गया!

इसका उद्देश्य सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए इसका गठन किया गया है! मुख्यतः इस योजना के अंतर्गत सरकारी और निजी(प्राइवेट) सेक्टर के कर्मचारी आते हैं! भारत का कोई भी नागरिक आवासीय / प्रवासी ) इस पेंशन योजना से जुड़ सकता है!National Pension System Charges

National Pension System Charges New Rule

सरकार  द्वारा नेशनल पेंशन  सिस्टम में पैसा निवेश करने के नियम में  समय समय  पर बदलाव  करती  रहती है आपकी जानकारी के लिए बता  दिया जाये की Pension Fund Regulatory Development Authority – PFRDA ने इस बार  प्रेजेंस  ऑफ प्‍वाइंट्स के  सेवा शुल्क को बढ़ा दिया है!  यह बढ़ोतरी  यह इजाफा  सभी  नागरिकों और कॉरपोरेशंस के लिए लागू है !National Pension System Charges

यह भी पढ़ेIncome Tax Notice: इन गलतियों से आता है इनकम टैक्स का नोटिस, जान लीजिए

एनपीएस (सभी नागरिक और कॉर्पोरेट) के तहत पीओपी के लिए रिवाइज्‍ड चार्ज

  • इनिसिअल कस्टमर रजिस्ट्रेशन चार्जेज 200 रुपये से 400 रूपये तक देना होगा !
  • 3000 रूपये से लेकर 2999 रुपए तक के मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन के लिए 50 रुपए प्रति वर्ष !
  • इसके अतिरिक्त 3000 रुपए से 6000 रुपए के मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन के लिए 75 रुपए प्रति वर्ष !
  • 6000 रुपए से अधिक के मिनिमम कंट्रीब्‍यूशन के लिए 100 रुपए प्रति वर्ष !
  • exit और withdral sevices  की processing fess कम से कम 125 रूपये और 500 रूपये के साथ 0.125 % अतिरिक्त लिया जाएगा !
  • एक बित्तीय वर्ष में 6 महीने से और न्यूनतम कॉन्ट्रिब्यूशन 1000 रूपये से 2999 रूपये होने से 50 रूपये प्रति वर्ष के हिसाब से देना होगा !National Pension System Charges

यह भी पढ़े –PPF और NPS कौन है बेहतर? किसमें लगाएं पैसा, क्या होगा फायदा, जानें सब कुछ

ये चार्जेज भी बढे – 

तारीख 15 फरवरी 2022 से बाद के सभी कंट्रीब्‍यूशन पर शुल्क को बढ़ाकर 0.20 फीसदी कर दिया गया है !इस तरह से शुल्क न्यूनतम 15 रुपए और अधिकतम शुल्क 10,000 रुपए हो गया है !आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की ये सर्विस चार्ज eNPS में रजिस्‍टर्ड कस्‍टमर्स के लिए लागू नही होता है!National Pension System Charges

यह भी पढ़े –NPS स्कीम में पेंशन के साथ पायें 1.5 करोड़ रूपये, ऐसे करें आवेदन

कारपोरेट टैक्स में होगी कमी

सरकार द्वारा कारपोरेट टैक्स को कम किया जाएगा माना जा रहा है ! कारपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी किया जाएगा !15 फरवरी, 2022 से प्रभावी, ईएनपीएस के माध्यम से कर दिया गया है ! जो । यह । एनपीएस एक मार्केट लिंक्‍ड जुड़ा, डिफाइन कंट्रीब्‍यूशन परिभाषित-योगदान उत्पाद है !

जिसमें आपको अपनी पसंद के फंड में नियमित रूप से निवेश करने की आवश्यकता होती है! इसके अतिरिक्त सरचार्ज को 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा!National Pension System Charges

महत्वपूर्ण  लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our You tube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here