NAD registration क्या है कैसे होगा nad registration last date क्या है 2020

What is National Academic Depository (NAD ID)

जैसा की आप सभी जानते है हमारे प्रधान मंत्री का सपना है भारत को डिजिटल बनाने का इसके लिए
सरकार ने NAD यानि की नेशनल अकादमिक DIPOGITRI की स्थापना की यह सभी उनिवार्सिटी
अथवा बोर्ड के सभी दस्तावेज को सुरछित रखने के लिए कॉमन प्लेटफोर्म बनाया गया है,

इस प्लेटफोर्म पर देश की सभी उनिवार्सिटी और कोलगे जुड़ चुके है NAD रजिस्टर होने के बाद  बाद सभी
शामिल सभी बोर्ड कालेज अथवा उनिवार्सिटी की मार्क शीट और डिग्री को डिजिटल तरीके से प्राप्त
किया जा सकता है

जैसे आप देखते होंगे की सभी तरह के दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड वाहन की rc
इस तरह के सभी दस्तावेज DIGI लाकर में आते हगे अब आप अपनी मार्क शीत अथवा डिग्री को भी
DIGI लाकर और नाद के पोर्टल पर भी प्राप्त कर सकेंगे भारत सरकार की और से इन सभी सर्टिफिकेट
को डिजिटल रूप से रखने के लिए National Academic Depository (NAD) बनाया है,

यह भी पढ़े: कन्या सुमंगला योजना क्या है और कैसे करे ऑनलाइन जाने क्या है जरुरी दस्तावेज

जहा छात्र को डिजिटल रूप में उनका सर्टिफकेट मिलेगा वही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज या स्कूल से संपर्क करने की जरुरत नहीं पड़ेगा और प्रमाण पत्र और मार्क-शीट की जाली के रूप में धोखाधड़ी को भी खत्म हो जायगा कागज के रूप में जारी किये गए शैक्षणिक डिग्री सर्टिफिकेट रिकॉर्ड खराब होने और जालसाजी जैसे खतरों के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं।

जब भी दस्तावेज खो जाते है  या नष्ट हो जाते हैं, तो छात्र अक्सर अपने प्रमाण पत्र / अंक-पत्र की प्रतियां प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करते हैं और इधर उधर चक्कर काटने पड़ते है ।

यह भी पढ़े :  प्र धानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर

अब अगर आप ने इसे रजिस्टर नहीं किया तो क्या होगा ?

अगर आप NAD RAJISTREASHAN नहीं करते है तो आप को बोर्ड अथवा उनिवेर्सिटी के एग्जाम में शामिल नहीं किया जायेगा 

जब भी कोई छात्र किसी स्कूल, कॉलेज या संस्थान से पढाई कर परीक्षा दे कर पास करते है तो ये संस्थान छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाण पत्र के साथ-साथ अंक पत्र और मूल्यांकन रिपोर्ट सहित शैक्षणिक डिग्री सर्टिफिकेट जारी करते हैं

कहाँ इस्तेमाल होता है NAD ID?

इसका इस्तेमाल सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई करते वक़्त या ऑनलाइन पेमेंट करते वक़्त भी होता है

Benefits of NAD

जारी किए गए सभी शैक्षणिक पुरस्कारों को रखने का स्थायी और सुरक्षित रिकॉर्ड
डुप्लिकेट अकादमिक पुरस्कार जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं है, छात्र इसे एनएडी से प्राप्त कर सकते हैं
नकली और जाली कागज प्रमाण पत्र के लिए प्रभावी निवारक

How to apply for NAD ID ?

NAD ID पाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसके लिए National Academic Depository (NAD) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आपको आपने एक अकाउंट बनाना होगा |

nad student registration with aadhar  अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमे मोबाइल नंबर अपडेट है तो इस लिंक https://nad.ndml.in/aadhaar_registration.html पर जाये

National-Academic-Depository-(NAD)

आपके पास आधार नहीं है या मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो इस लिंक https://nad.ndml.in/NAD/studentRegistrationWithOutAaddhaar.html पर जाये

NAD-registration

NAD Registration last date

nad registration की कोई लास्ट डेट nad की तरफ से नहीं राखी गयी है फिर भी आप को अपना राजिस्टेशन जल्द कर के अपने कालेज में जमा करें कालेज अपने हिसाब से nad की लास्ट डेट रखेगा  

www.nad.ndml.in student registration

ताज़ा न्यूज़ अपडेट के लिए बने रहे sarkaridna.com के साथ और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे
youtube videos देख सकते है video देखने के लिए नीचे दिए youtube आइकॉन पर क्लिक करे

sarkaridna Youtube