MSME Registration Kaise Karen: दोस्तों यदि आप भी अपना नया बिज़नस खोलना चाहते या भविष्य में खोलने का प्लान है तो आपको भी उद्यम प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ सकती है जिससे की आपका भी बिज़नस एक रजिस्टर्ड बिज़नस कहलाए | दोस्तों आपको बता दें की उद्यम प्रमाण पत्र को प्राप्त करना बेहद ही आसान प्रोसेस है, जिसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें |
उद्यम प्रमाण पत्र सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय(भारत सरकार) छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने का कार्य करता है जिसकी सहायता पाकर वर्तमान समय में आज के समय में मेक इन इंडिया अभियान के तहत छोटे छोटे उद्योग काफी विकास की ओर अग्रसित है | MSME Registration Kaise Karen
Registration for Udyam Certificate Click Link Below
Udyam Registration
Online Apply | Click here |
MSME NIC Code | MSME NIC CODE |
Official Website | Click here |
एमएसएमई प्रमाण पत्र छोटे उद्यमियों से लेकर मध्यम उद्यमियों तक के लिए बेहद ही जरूरी दस्तावेज होता है जिसकी सहायता से आप लाखों रूपए तक का लोन भी प्राप्त कर सकते है व अपना बिज़नस रजिस्टर्ड बिज़नस बना सकते है | वर्तमान समय में MSME डिपार्टमेंट द्वारा लोग अपना बिज़नस रजिस्टर्ड करके अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है | MSME Registration Kaise Karen
How to Apply for Udyam Certificate
उद्यम या MSME प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज अपलोड नहीं करने होते है और न ही इसको प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है | नया आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है | उद्यम रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें click here
Aadhar & PAN Card Verification Process
- “For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-||” के आप्शन पर क्लिक करें |
- उद्यमी अपना बारह अंको का आधार संख्या व अपना पूरा नाम दर्ज करें |
- टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करके Validate & Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Validate करें |
- संगठन का प्रकार चुने_
- एकल स्वामित्व
- हिन्दू अविभाजित परिवार
- पार्टनरशिप
- सहकारी
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
- पब्लिक लिमिटेड कंपनी
- स्वयं सहायत समूह
- सीमित दायित्व भागीदारी
- सोसायटी
- ट्रस्ट
- अन्य
- उद्यमी अपना पैन कार्ड संख्या दर्ज करके Validate करें |
- पैन कार्ड Validate होने के बाद Continue पर क्लिक करें |
Apply Process for Udyam Certificate
- आवेदन करते समय आपको अपने बिज़नस से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनी होती है, जैसे_
- क्या आपने पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर जमा किया था? [Yes or No]
- क्या आपके पास आपके बिज़नस का GST नंबर उपलब्ध है? [Yes or No]
- अपना दस अंको का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- अपनी सोशल केटेगरी सेलेक्ट करें जैसे (SC, ST, OBC, EWS & General)
- अपना जेंडर चुने |
- अपने उद्यम का नाम दर्ज करें |
- इकाई का नाम दर्ज करें |
- अपने इकाई के प्लांट का पूरा पता दर्ज करें |
- यदि एक से अधिक इकाई के प्लांट है तो अन्य पते को भी दर्ज करें |
- अपने बिज़नस के ऑफिस का पूरा पता दर्ज करें |
- अपने ऑफिस का Latitude & Longitude लोकेशन मैप से सेलेक्ट करें |
- यदि आपने पहले भी कभी उद्यम सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- आप अपना बिज़नस किस तिथि को खोला था उस तिथि का चयन करें |
- अपनी बैंक की डिटेल दर्ज करें जैसे बैंक का नाम, शाखा का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें |
- इकाई की गतिविधि का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे Manufacturing(विनिर्माण), Services(सेवा)
- सेवा के तहत प्रमुख गतिविधि का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे Non-Trading(गैर व्यापारिक), Trading(व्यापारिक)
- अपनी गतिविधि से सम्बंधित कुछ NIC कोड आपको दर्ज करने होते है |
- NIC कोड दर्ज करने के बाद अपने बिज़नस का प्रकार सेलेक्ट करें जैसे 1. Manufacturing 2. Service 3. Trading
- यदि एक से अधिक आपके बिज़नस में एक्टिविटी इन्वोल्व है तो Add More Activity के आप्शन पर क्लिक करें |
- आपके बिज़नस में कितने एम्प्लोयी कार्य करते है उसकी संख्या दर्ज करें |
Investment Plant & Machinery or Equipment
- अपनी कंपनी की कुल वैल्यू दर्ज करें |
- Research & Development And Pollution Control पर आपकी कंपनी ने कितना पैसा खर्च किया है अमाउंट दर्ज करें |
- आपकी कंपनी का पिछले वित्तीय वर्ष में टर्नओवर कितना हुआ है दर्ज करें |
- यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से अपनी कंपनी को प्रोग्रेस करना चाहते हो तो आपको कुछ अन्य पोर्टल से लिंक करना होगा जैसे_
- Are You Interested in getting on Government e-Market(Gem) Portal
- Are You Interested in getting on TReDS Portal(One or More)
- Are You Interested in getting on National Career Service(NCS) Portal
- Are You Interested in getting on NSIC B2B portal
- Are You Interested in Availing Free .In Domain and a Business email ID
- अपने जिला उद्योग कार्यालय का चयन करें |
- OTP और कैप्चा कोड दर्ज करके Final Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
- फाइनल सबमिट करने के बाद आपका उद्यम प्रमाण पत्र जारी हो जायेगा |
How to Download Udyam Certificate
दोस्तों आज के ऑनलाइन के समय में आप किसी भी प्रकार के सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको MSME द्वारा जारी उद्यम प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करना है उसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | MSME Registration Kaise Karen
- उद्यम प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे_ click here
- अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- OTP भेजने के लिए किसी एक आप्शन सेलेक्ट करें 1 . Mobile Number 2. e-Mail
- Validate & Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें |
- OTP दर्ज करके Validate करें |
- Print के आप्शन पर क्लिक करके Certificate को प्रिंट कर लें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- उद्यम सर्टिफिकेट के लिए कैसे अप्लाई करें?
- उद्यम प्रमाण पत्र के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक है?
- MSME द्वारा जारी उद्यम प्रमाण पत्र के क्या लाभ है?
- क्या बिना आधार और पैन कार्ड के माध्यम से आवेदन नहीं किया जा सकता है?
- उद्यम सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
- क्या बिना बिज़नस के यह सर्टिफिकेट को जारी किया जा सकता है?